सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 217 दिनांक - 03 दिसम्बर 2013
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दुमका की ओर से सूचना भवन, दुमका के सभा कक्ष में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। इस कार्यषाला का उद्घाटन श्री हर्ष मंगला, उपायुक्त, दुमका के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एन0आर0एल0एम0 के कार्य में गतिषिलता लाना अतिआवष्यक है। ये योजना लोगों को स्वावलम्बी बनाएगी एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनायेगी। एक अभियान के तहत सभी महिला प्रसार पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी बैंक कर्मी आपसी तालमेल से इस योजना को सफल बनायें। अभी तक पूरे राज्य में दुमका जिले की स्थिति अच्छी है, हमें इसे और बेहतर बनाना है। इस कार्यषाला में आये जे0एस0एल0पी0एस0 के राज्य समन्वयक श्री अरिन्दम मिश्रा, वित्तीय प्रबंधक श्री विजय कुमार मिश्रा एवं आजीविका विषेषज्ञ श्री संजय भगत ने एन0आर0एल0एम0 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। श्री अरिन्दम मिश्रा ने एन0आर0एल0एम0 की पृष्ठभूमि, सिद्धान्त एवं मुख्य विषेषताएँ, योजना से अन्तर, मिषन के प्रमुख घटक, क्रियान्वयन नीति, वित्तीय प्रावधान तथा मुल्यांकन एवं अनुश्रवण प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने महिला प्रसार पदाधिकारी के मुख्य कर्तव्यों को बताया एवं बैंक कर्मियों के साथ कैसे काम किया जाय इसकी विस्तार से जानकारी दी। इस क्रम में उन्होंने बताया कि जो एस0एच0जी0 का गठन होता है उन्हें मार्केटिंग करने के लिए भी आवष्यक सुझाव दिये जाने है। ताकि उनके द्वारा बनाये गये उत्पाद बाजार में आसानी से बिक सके। श्री विजय कुमार मिश्रा ने वार्षिक कार्य योजना तैयार करना, वर्ष 2013-14 की कार्य योजना के मुख्य लक्ष्य भौतिक एवं वित्तीय, एस.जी.एस.वाई. की समापन गतिविधियाँ, वार्षिक कार्य योजना की रणनिती एवं त्ैम्ज्प् की भूमिका के विषय में बताया। इस कार्यषाला को संबोधित करते हुए उपविकास आयुक्त ने कहा कि सभी एल0ई0ओ0 को अर्जुन की तरह लक्ष्य पर निगाह रखने को कहा ताकि दुमका जिला एक मानक जिला बन सके। एल0ई0ओ0 एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के सहयोग से ही यह योजना कार्यान्वित की जाएगी। कार्यषाला में धन्यवाद ज्ञापन निदेषक, डी0आर0डी0ए0 श्रीमती इन्दु रानी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पंचायतीराज पदाधिकारी श्री शब्बीर अहमद, परियोजना पदाधिकारी उद्योग विभाग श्री सुधीर कुमार, पशुपालन पदाधिकारी श्री रामकिषोर प्रसाद मेहता, श्री डी0आर0डी0ए0 के परियोजना पदाधिकारी श्री चन्द्रषेखर पाण्डेय एवं अन्य जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं बैंक कर्मी इत्यादि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment