Thursday, 5 December 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 219 दिनांक - 05 दिसम्बर 2013
 बैंक सुरक्षा हेतु सूचना भवन सभागार में सभी बैंक कर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक, दुमका ने बैठक की। इस बैठक में उन्होंने सभी बैंकों में सुरक्षा के इंतजाम के बारे में जायजा लिया। बैंक कर्मियों द्वारा बताया गया कि सभी बैंकों में सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगे हुए हैं और बेहतर ढंग से काम कर रहे हैं। सुरक्षा गार्ड की तैनाती प्रत्येक बैंक में है। समय-समय पर आवष्यक दिषा निर्देष के आलोक में सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर अमल किया जाता है। पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को बैंक कर्मियों के साथ तालमेल बिठाकर हर संभव आवष्यक सुरक्षा मुहैया कराने का निदेष दिया। उन्होंने सभी बैंक कर्मियों को सुरक्षा के प्रति ज्यादा गंभीर रहने को कहा है। आस-पास के जिले में बैंक संबंधित घटनाओं से सबक लेंगे एवं की गई गलतियों को सुधारने के लिए तत्पर रहेंगे। आवष्यकतानुसार पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। समय-समय पर बैंकों का मुआयना पुलिस पदाधिकारी करते रहेंगे। अग्रणी बैंक प्रबंधक ने सभी बैंक कर्मियों से अपील की कि पुलिस पदाधिकारियों के साथ सहयोगात्मक सम्बन्ध रखेंगे। बैठक में आरक्षी उपाधीक्षक I, II, आरक्षी निरीक्षक, सभी थाना प्रभारी, सभी बैंक प्रबंधक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment