सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 225 दिनांक - 16/12/2013
चाहे योजना कोई भी हो लेकिन उसके अन्तर्गत किये जाने वाले कार्य की गुणवत्ता पर विषेष बल दें। कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उक्त बातें उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने तकनीकि पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक में कही। बैठक में बताया गया कि षिलंगी स्वास्थ्य उपकेन्द्र (गोपिकान्दर), पुसालडीह स्वास्थ्य उपकेन्द्र (काठीकुण्ड) का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। उपायुक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रामगढ़ एवं गोपीकान्दर का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में समपरिवर्तण/निर्माण कार्य दिसम्बर अंत तक पूरा करने का निदेष दिया। स्वास्थ्य उपकेन्द्र लखनपुर, रामगढ़ का कार्य पूरा हो चुका है। मसानजोर टूरिस्ट कम्पलेक्स का कार्य प्रगति पर है जल्द पूरा कर लिया जाएगा। आदर्ष ग्राम योजना अन्तर्गत काठीकुन्ड, जामा, दुमका एवं जरमुण्डी में कार्य प्रगति पर है। एन0आर0ई0पी0 द्वारा 116 आंगनबाड़ी केन्द्र बनाये जाने हैं जिनमें से 111 का स्थल चयन किया जा चुका है। ग्रामीण विकास विषेष प्रमंडल द्वारा 85 आंगनबाड़ी केन्द्र बनाये जाने हैं जिनमें से 74 का स्थल चयन किया जा चुका है। 11 केन्द्रों का स्थल चयन शीघ्र किये जाने का निदेष दिया गया है। बैठक में निदेषक डी0आर0डी0ए0, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी इत्यादि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment