Sunday 29 December 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 224 दिनांक - 16/12/2013

आयुक्त संताल परगना प्रमंडल की अध्यक्षता में विषिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों एवं अन्य सरकारी तथा गैर सरकारी व्यक्तियों के लिए अंगरक्षकों/सुरक्षा गार्डों की प्रतिनियुक्ति से संबंधित गृह विभाग, झारखण्ड सरकार के निदेषों के आलोक में जिला स्तरीय सुरक्षा समिति द्वारा लिए गये निर्णयों की समीक्षा की गई। बैठक में आयुक्त ने निदेष दिया कि गृह विभाग झारखण्ड सरकार के निदेषानुसार जिन गणमान्य एवं सरकारी व्यक्तियों को अंगरक्षक/सरुक्षा गार्ड अनुमान्य है, उन्हें उपलब्ध कराये गये अंगरक्षक/सरुक्षा गार्ड की समीक्षा करते हुए तदनुसार कार्रवाई की जाय। जिन सरकारी व्यक्तियों को सुरक्षा कारणों से अंगरक्षक/सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराया गया है, उनकी सुरक्षा आवष्यकता की वर्तमान संदर्भ में समीक्षा कर ली जाय। यह भी सुनिष्चित किया जाय कि गैर सरकारी व्यक्तियों के लिए प्रतिनियुक्त अंगरक्षक के वित्तीय भार की राषि उनके द्वारा गृह विभाग के उक्त निदेष के आलोक में प्राप्त किया जाय।
बैठक में पुलिस उप-महानिरीक्षक, संथाल परगना क्षेत्र, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक विषेष शाखा, दुमका उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment