Thursday 5 December 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 218 दिनांक - 03 दिसम्बर 2013
श्री अषोक कुमार मिश्र, आयुक्त संताल परगना प्रमंडल, दुमका की अध्यक्षता में राजस्व संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयुक्त के सभा कक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान बताया गया कि प्रमंडल के सभी जिलों में सैरात कार्य लंबित नहीं है। दुमका, जामताड़ा एवं पाकुड़ जिले में भू लगान का लक्ष्य से अधिक पूरा कर लिया गया है। आयुक्त द्वारा निदेष दिया गया कि विद्यालय, अस्पताल, इत्यादि सरकारी भवनों का निर्माण गैर मजरूवा जमीन में ही बनावें। कोई भी प्रधान का पद रिक्त होना चाहिए। वाणिज्यकर विभाग द्वारा बताया गया कि निलाम पत्र से संबंधित 26 मामले लंबित है जिनपे कार्रवाई की जा रही है। देवधर में 59 केस लम्बित है नोटिस दिया जा रहा है। आयुक्त ने निदेष दिया। की बड़े बकायेदारों का नोटिस समाचार पत्रों में प्रकाषित करें। खनन विभाग द्वारा बताया गया कि दुमका जिले में 5 लाख से अधिक, गोड्डा जिले में 6 लाख 21 हजार, देवघर में 6 लाख 40 हजार बकाया है। आयुक्त ने अविलम्ब राषि वसूलने का निदेष दिया। उत्पाद विभाग के द्वारा बताया गया है कि दुमका, देवघर एवं पाकुड़ में लक्ष्य से अधिक वसूली हुई है। आयुक्त ने निदेष दिया कि बस, ट्रक ओवरलोडिंग करने वाले मालिकों पर कानुनी कार्रवाई करें, अनुज्ञप्ति रद्द करें। अवैध सामान की ढुलाई करने वाले गाडि़यों की भी अनुज्ञप्ति रद्द करें। आयुक्त ने मत्स्य, मापतौल, निबंधन आदि विभागों की भी समीक्षा की एवं राजस्व वसूली पर विषेष ध्यान देने का निदेष दिया। इस अवसर पर आयुक्त के सचिव, प्रमंडल अन्तर्गत सभी जिलों के अपर समाहत्र्ता, परिवहन पदाधिकारी, वाणिज्य कर पदाधिकारी एवं खनन पदाधिकारी उपस्थित थे।         

No comments:

Post a Comment