Tuesday, 23 December 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 301 दिनांक - 23/12/2014
मीडिया कोषांग
10 - दुमका (अ0ज0जा0) विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याषी श्रीमती लोईस मरांडी ने 4914 मतों से विजयी घोषित की गई। लोईस मरांडी को 69760 मत प्राप्त हुए। जबकि उनके प्रतिद्वंदी झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के श्री हेमंत सोरेन को 64846 मत प्राप्त हुए।

11 - जामा (अ0ज0जा0) विधानसभा क्षेत्र से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याषी श्रीमती सीता मुर्मू उर्फ सीता सोरेन ने 2306 मतों से विजयी घोषित की गई। श्रीमती सीता सोरेन को 53250 मत प्राप्त हुए। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी श्री सुरेष मुर्मू को 50944 मत प्राप्त हुए।

12 - जरमुण्डी विधान सभा क्षेत्र से काॅंग्रेस पाटी के प्रत्याषी श्री बादल ने 2708 मतांे से विजयी घोषित किये गये। श्री बादल को 43981 मत प्राप्त हुए। जबकि हरिनारायण राय को 41273 मत प्राप्त हुए।

07 - षिकारीपाड़ा (अ0ज0जा0) विधानसभा क्षेत्र से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याषी श्री नलिन सोरेन 24501 मतों से विजयी घोषित किये गये। नलिन सोरेन को 61901 मत प्राप्त हुए। जबकि उनके प्रतिद्वंदी झारखण्ड विकास मोर्चा के श्री पारितोष सोरेन को 37400 मत प्राप्त हुए।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 300 दिनांक - 23/12/2014
मीडिया कोषांग
विधान सभा चुनाव 2014 दुमका जिले में सफलता पूर्वक एवं शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने सभी मतदाताओं, सरकारी पदाधिकारियांे, कोषांग के सभी कर्मियों, मतदान कर्मियों, पुलिस अधीक्षक तथा सभी सुरक्षा बलों, अर्द्ध सैनिक बलों यथा सषस्त्र सीमा बल इत्यादि को धन्यवाद ज्ञापित किया है। पूरे मतदान प्रक्रिया के दौरान प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के द्वारा किये गये सहयोग के लिए सभी मीडिया कर्मियों का आभार प्रकट किया है। चुनाव के सभी प्रत्याषियों ने भी चुनावी प्रक्रिया को सम्पन्न करने में अपनी भागिदारी निभाई है। इन सबों के सहयोग से ही जिला प्रषासन ने भारत निर्वाचन आयोग के नियमों का अक्षरषः पालन करते हुए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करा पाई है। उपायुक्त ने दुमका जिला अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र के सभी विजयी प्रत्याषियों को बधाई दी है। 

Monday, 22 December 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 299 दिनांक - 22/12/2014
मीडिया कोषांग
राजकीय पाॅलिटेकनिक, दुमका जिला के चारो विधान सभा क्षेत्र 07 षिकारीपाड़ा (अ0ज0जा0), 10 दुमका (अ0ज0जा0), 11 जामा (अ0ज0जा0) एवं 12 जरमुण्डी के लिए 23 दिसम्बर 2014 को होने वाली मतगणना की सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला, पुलिस अधीक्षक श्री अनूप टी मैथ्यू ने मतगणना स्थल पर मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। षिकारीपाड़ा विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी श्री उदय प्रताप, अपर समाहत्र्ता, दुमका,  दुमका विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका,  जामा विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी श्री रोबीन टोप्पो, निदेषक एन.ई.पी. एवं जरमुण्डी विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी श्री मनोज रंजन, उप समाहत्र्ता भूमि सुधार, दुमका ने मतगणना केन्द्र से संबंधित तैयारियों के बारे में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त, दुमका को अवगत कराया। 

07 - षिकारीपाड़ा (अ0ज0जा0) विधानसभा क्षेत्र में कुल 227 मतदान केन्द्र हैं, 17 राउन्ड में मतगणना पूरी की जाएगी। षिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याषी नलिन सोरेन, पारितोष सोरेन, राजा मरांडी, स्टेफन बेसरा, पलटन हांसदा, पौलुस मुर्मु, मुन्नी हांसदा, शिवधन मुर्मु, जोसेफ बेसरा, नथानियल हेम्ब्रम एवं सुनील बेसरा हैं। 

10 - दुमका (अ0ज0जा0) विधानसभा क्षेत्र में कुल 248 मतदान केन्द्र हैं, 18 राउन्ड में मतगणना पूरी की जाएगाी। दुमका विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याषी बबलु कुमार मुर्मु, लोईस मरांडी, सागेन मुर्मु, हेमन्त सोरेन, गार्जेन मुर्मु, पीटर हेम्ब्रम, प्रेमचन्द्र किस्कु, भुन्डा बास्की, बाघराई सोरेन, बाबुधन मुर्मु एवं राजेश बेसरा हैं।

11 - जामा (अ0ज0जा0) विधानसभा क्षेत्र में कुल 209 मतदान केन्द्र हैं, 15 राउन्ड में मतगणना पूरी की जाएगी। जामा विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याषी अर्जुन मुर्मू, कन्हाई देहरी, मार्शल मरांडी, सीता मुर्मू उर्फ सीता सोरेन, सुरेश मुर्मू, सूखलाल सोरेन, अवलियस सोरेन, पानेशल टुडू, पार्वती हेम्ब्रम, बोनेल किस्कु, भोलानाथ गृही, मार्शल मुर्मू, रसका सोरेन, शुकलाल हाँसदा एवं संतोष हाँसदा हैं।

12 - जरमुण्डी विधान सभा क्षेत्र में कुल 237 मतदान केन्द्र हैं, 17 राउन्ड में मतगणना पूरी की जाएगी। जरमुण्डी विधान सभा क्षेत्र के लिए प्रत्याषी अभय कांत प्रसाद, दामोदर सिंह, देवेन्द्र कुँवर, बादल, वरूण कुमार, हरि नारायण राय, इमानी अंसारी, उमाकान्त महरा, चन्द्रशेखर यादव, विभिशन यादव, सुनील प्रसाद वर्मा, उमाकान्त राउत, परमानन्द रविदास, ब्रजकिशोर पंडित एवं लखपति माल हैं।

डाक मतपत्रों की गणना के लिए चारो विधान सभा हेतु अलग-अलग टेबुल लगाये गये हैं। सहायक निर्वाची पदाधिकारी, वज्रगृह के प्रभारी पदाधिकारी, शेष पदाधिकारियों एवं कर्मियों के लिए प्रवेष पत्र निर्गत किये गये हैं। मीडिया कर्मियों के लिए भी मीडिया से संबंधित परिचय पत्र निर्गत किये गये हैं। मतगणना भवन में किसी प्रकार का हथियार, मोबाईल फोन, माचिस, लाईटर आदि के साथ प्रवेष वर्जित होगा।



Saturday, 20 December 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 298 दिनांक - 20/12/2014
मीडिया कोषांग
विधान सभा चुनाव 2014 के पाँचवें चरण में आज अप0 03 बजे तक मतदान प्रतिषत इस प्रकार है।
10 दुमका (अ0ज0जा0) - 68 प्रतिषत
11 जामा (अ0ज0जा) - 71 प्रतिषत
12 जरमुण्डी         - 72 प्रतिषत
07 षिकारीपाड़ा (अ0ज0जा0) - 75 प्रतिषत

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 297 दिनांक - 20/12/2014
मीडिया कोषांग
विधान सभा चुनाव 2014 के पाँचवें चरण में आज अप0 01 बजे तक मतदान प्रतिषत इस प्रकार है।
10 दुमका (अ0ज0जा0) - 43.5 प्रतिषत
11 जामा (अ0ज0जा) - 56 प्रतिषत
12 जरमुण्डी         - 57 प्रतिषत
07 षिकारीपाड़ा (अ0ज0जा0) - 60.15 प्रतिषत

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 296 दिनांक - 20/12/2014
मीडिया कोषांग
विधान सभा चुनाव 2014 के पाँचवें चरण में आज पूर्वा0 11 बजे तक मतदान प्रतिषत इस प्रकार है।
10 दुमका (अ0ज0जा0) - 30.5 प्रतिषत
11 जामा (अ0ज0जा) - 33 प्रतिषत
12 जरमुण्डी         - 34.5 प्रतिषत
07 षिकारीपाड़ा (अ0ज0जा0) - 35 प्रतिषत

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 295 दिनांक - 20/12/2014
मीडिया कोषांग
विधान सभा चुनाव 2014 के पाँचवें चरण में आज प्रातः 9 बजे तक मतदान प्रतिषत इस प्रकार है।
10 दुमका (अ0ज0जा0) - 11 प्रतिषत
11 जामा (अ0ज0जा)   - 14 प्रतिषत
12 जरमुण्डी         - 12 प्रतिषत
07 षिकारीपाड़ा (अ0ज0जा0) - 14 प्रतिषत

Friday, 19 December 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 294 दिनांक - 19/12/2014
मीडिया कोषांग
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कल 19 दिसम्बर 2014 दिन शुक्रवार को संध्या 5 बजे कैण्डल मार्च का आयोजन किया गया। कैण्डल मार्च दुमका शहर के 11 चिन्हित स्थानों से रिले के रूप में चलकर नीचे बाजार वीर कुँवर सिंह चैक पर कैण्डल मार्च समारोह के रूप में परिवर्तित हो गया। कुम्हार पाड़ा से रसिकपुर तक कैण्डल मार्च का नेतृत्व, जिला षिक्षा पदाधिकारी, कुम्हार पाड़ा से टीन बाजार तक नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी, टीन बाजार से नीचे बाजार तक नेतृत्व उप निर्वाचन पदाधिकारी, टाटा शोरूम से नीचे बाजार तक नेतृत्व भारतीय प्रषासनिक सेवा की परीक्ष्यमान पदाधिकारी आकांक्षा रंजन, कड़हर बील से बड़ा बांध तक का नेतृत्व जिला आपूर्ति पदाधिकारी, खिजुरिया से डी0सी0चैक तक नेतृत्व जिला षिक्षा अधीक्षक, डी0सी0चैक से नीचे बाजर तक नेतृत्व उप विकास आयुक्त, षिवमंदिर से नीचे बाजार तक नेतृत्व निदेषक आई0टी0डी0ए0, इंदिरा नगर से नीचे बाजार तक नेतृत्व जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, दुमका ने किया। इस कैण्डल मार्च में स्काउट, चेम्बर आॅफ काॅमर्स, नेहरू युवा केन्द्र, प्रेरणा, मारवाड़ी युवा मंच, डीलर्स एसोसियेषन, काॅलेज एम्बेसडर, कर्मचारी संघ, षिक्षक संघ, स्पोर्टस ऐसोसियेषन, बार ऐसोसियेषन, रेड क्राॅस सोसाईटी, जिला बाॅडी बिल्डिंग संघ, पावर हाउस फिटनेस क्लब दुमका, दैनिक हिन्दुस्तान परिवार, दुमका एवं आमजन ने भाग लिया।    
इस अवसर पर उपायुक्त, दुमका ने उपस्थित नगर वासियों से 20 दिसम्बर 2014 को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अपील किया। उन्होंने गत लोक सभा निर्वाचन की चर्चा करते हुए कहा कि बेषक हमलोगों ने लोक सभा निर्वाचन में राज्य में अव्वल स्थान प्राप्त किया था लेकिन दुमका शहरी एवं आसपास क्षेत्रों के कई बूथों पर हम 60 प्रतिषत भी मतदान सुनिष्चित नहीं कर पाये थे। आज के इस विषाल एवं भव्य कैण्डल मार्च साथ ही महीनों से चल रहे मतदाता जागरूकता की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब हम लोक सभा निर्वाचन के तरह दुमका जिला के सभी विधान सभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिषत में राज्य में अव्वल रहें साथ ही साथ शहरी मतदाताओं का मतदान प्रतिषत 70-80 प्रतिषत तक हो। उन्होंने कहा कि हम सभी दुमका जिला के मतदाता कल अपने मताधिकार का प्रयोग कर जागरूक नागरिक होने का परिचय देंगे साथ ही सुदृढ़ लोकतंत्र के बेहतर निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिष्चित करेंगे। बुर्जुगों एवं निःषक्तों के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विषेष व्यवस्था की गई है। उन्हें कतारबद्ध होने की आवष्यकता नहीं है।




Thursday, 18 December 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 293 दिनांक - 18/12/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 18/12/2014 को अप0 3 बजे से पाँचवें चरण का चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जितने भी स्टार प्रचारक विभिन्न दलों के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे थे, अगर वे संबंधित विधान सभा क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं तो वे विधान सभा क्षेत्र छोड़ देंगे। अन्यथा जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की जाएगाी।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 292 दिनांक - 18/12/2014
मीडिया कोषांग
07-षिकारीपाड़ा (अ0ज0जा0) विधान सभा क्षेत्र के लिए मतदान दल का पार्टी मिलान के पश्चात रवाना किया जाना था। षिकारीपाड़ा विधान सभा के मतदान पदाधिकारी विरेन्द्र राय, स. षि. उ.म.वि. सहेजना रामगढ़, रामेष्वर हाँसदा आदेष पाल सिविल सर्जन कार्यालय दुमका, विक्रम एल0डी0सी0 आई0टी0आई0, दुमका एवं हेमलाल मराण्डी राजस्व कर्मचारी अंचल रामगढ़ पार्टी मिलान में अनुपस्थित थे। मोबाईल पर सम्पर्क करने के बाद भी उपस्थित नहीं हुए। उपायुक्त के निदेषानुसार उपरोक्त कर्मियों की अगले आदेष तक वेतन स्थगित करने तथा जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्रवाई करने का निदेष दिया गया है। 

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 291 दिनांक - 18/12/2014
मीडिया कोषांग
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कल 19 दिसम्बर 2014 दिन शुक्रवार को संध्या 5 बजे कैण्डल मार्च का आयोजन किया जाएगा। कैण्डल मार्च में 6 पथों से होते हुए लोग नीचे बाजार वीर कुँवर सिंह चैक तक पहुँचेंगे।
1. रसिकपूर-कुम्हारपाड़ा-टीन बाजार-नीचे बाजार वीर कुँवर सिंह चैक
2. कड़हरबील-बड़ाबांध-नीचे बजार वीर कुँवर सिंह चैक
3. दुधानी-टाटा शोरूम-मारवाड़ी चैक-नीचे बजार वीर कुँवर सिंह चैक
4. खिजुरिया-डी0सी0चैक-क्वाटर पाड़ा-नीचे बजार वीर कुँवर सिंह चैक
5. षिवमंदिर चैक डंगालपाड़ा-नीचे बजार वीर कुँवर सिंह चैक
6. इन्दिरा नगर-नीचे बजार वीर कुँवर सिंह चैक
इस अवसर पर दुमका जिला के सभी पदाधिकारी/कर्मचारीगण, विभिन्न संस्थानों यथा रेड क्राॅस, चेम्बर आॅफ काॅमर्स, मारवाड़ी युवा मंच, प्रेरणा, नेहरू युवा केन्द्र, एन0एस0एस0, एन0सी0सी0, स्काउट एण्ड गाईड, जिला खेल कूद संघ, जिला एथलेटिक्स संघ, जिला क्रिकेट संघ, जिला फुटबाॅल संघ, दादू स्टार क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यगण एवं जिला के गणमान्य लोग रहेगे। आम नागरिक भी इस कैण्डल मार्च में भाग लेकर अपनी भागीदारी निभा सकते हैं।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 290 दिनांक - 18/12/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 18/12/2014 को संताल परगना महाविद्यालय के परिसर में 07-षिकारीपाड़ा (अ0ज0जा0), 10-दुमका (अ0ज0जा0), 11-जामा (अ0ज0जा) एवं 04-लिट्टीपाड़ा (गोपीकान्दर) के कुल 96 मतदान दलों को निर्वाचन कर्तव्य हेतु पार्टी मिलान के बाद रवाना किया गया। शेष मतदान दलों को कल दिनांक 19/12/2014 को प्रातः 7 बजे से संताल परगना महाविद्यालय परिसर से पार्टी मिलान के बाद निर्वाचन कर्तव्य हेतु रवाना किया जाएगा। आवष्यकतानुसार कई मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मियों को हैलिकप्टर से भी रवाना किया गया।

Wednesday, 17 December 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 289 दिनांक - 17/12/2014
मीडिया कोषांग
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, दुमका के आदेषानुसार विधानसभा आम चुनाव 2014  के अवसर पर दुमका जिला में मतदान की तिथि 20/12/2014 को मतदान के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने एवं स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देष्य से सम्पूर्ण दुमका जिला क्षेत्र में दिनांक 18/12/2014 के अपराह्न 3.00 से दिनांक 20/12/2014 के अराह्न 3.00 बजे तक तथा पुनः दिनांक 23/12/2014 को भी मदिरा निषिद्ध दिवस घोषित किया गया है। उक्त अवधि में दुमका जिला की सभी प्रकार कि उत्पाद अनुज्ञप्तियाँ (देषी शराब, विदेषी शराब, मिश्रित शराब की खुदरा उत्पाद दुकानें तथा मदिरा के थोक बिक्री केन्द्र) पूर्णतया बंद रहेगी। उपरोक्त मदिरा निषिद्द दिवसों में दुमका जिला अन्तर्गत किसी होटल, भोजन पाकषाला, दुकान अथवा किसी लोक या निजी स्थान में कोई भी स्प्रीटयुक्त, फरमेण्टेड या अन्य किसी प्रकार का मादक लिकर या वैसी प्रकृति का कोई अन्य पदार्थ न तो बिक्रय किया जाएगा, न दिया जाएगा और न वितरित किया जाएगा। यह आदेष सख्ती से अनुपालन किया जाए। आदेष की अवहेलना के लिए दोषी व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।               

Tuesday, 16 December 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 288 दिनांक - 16/12/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 16/12/2014 को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गाँधी मैदान, दुमका मंे निर्वाचन प्रीमियर फुटबाॅल मैच का आयोजन किया गया। यह मैच जिला प्रषासन एकादष एवं मीडिया एकादष के बीच खेला गया। जिला प्रषासन एकादष ने बेहतर प्रदर्षन करते हुए मैच में 4-0 से अपनी जीत दर्ज की। जिला प्रषासन एकादष की तरफ से निदेषक, एन0ई0पी0 श्री रोबीन टोप्पो ने पहला गोल, श्री देवानन्द सोरेन ने दूसरा गोल, जिला षिक्षा अधीक्षक श्री मसूदी टुडू ने तीसरा गोल एवं जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री प्रभात शंकर ने चैथा गोल दागते हुए जिला प्रषासन एकादष को 4-0 से जीत दिलाई। 
जिला प्रषासन एकादष की ओर से श्री उदय प्रताप, अपर समाहत्र्ता; श्री रोबीन टोप्पो, निदेषक एन0ई0पी0; श्री सुधीर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी; श्री प्रभात शंकर, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी; श्री सतीष सिंकू, जिला षिक्षा पदाधिकारी; श्री मसूदी टुडू, जिला षिक्षा अधीक्षक; श्री छूटेष्वर दास, प्रखंड विकास पदाधिकारी काठीकुण्ड; श्री सुरेन्द्र कुमार, अंचलाधिकारी काठीकुण्ड; श्री देवानन्द सोरेन, षिक्षक एवं डी0आर0डी0ए0 कर्मी श्री पवन कुमार पाण्डेय, श्री अजीत बास्की तथा श्री प्रदीप दास ने खेला। मीडिया एकादष की ओर से श्री अमरेन्द्र सुमन, श्री कुमार प्रभात, श्री विनोद सारस्वत, श्री सिकन्दर, श्री विरेन्द्र झा, श्री विनय अम्बष्ट, श्री मुकेष मिश्रा, श्री सुबीर चटर्जी, श्री अषोक राउत, श्री नितिन कुमार, श्री सुमंगल ओझा, मो0 मारूफ हसन, श्री प्रकाष कुमार, श्री गौतम ठाकुर एवं श्री शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने मैच में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर उपायुक्त, दुमका एवं उप विकास आयुक्त ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया तथा विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्राॅफी प्रदान की। उपायुक्त, दुमका ने खिलाडि़यों एवं हजारों की संख्या में मैच का आनन्द ले रहे दर्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि 20 दिसम्बर 2014 को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी भागीदारी अवष्य सुनिष्चित करें। आप सबों की भागीदारी लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेगी। 
उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रषासन उन मतदान केन्द्रों के सभी महिलाओं हेतु सम्मान समारोह आयोजित करेगा जहाँ 90 प्रतिषत से ज्यादा महिलायें मतदान करेंगी। जिस मतदान केन्द्र पर सबसे ज्यादा मतदान प्रतिषत होगा वहाँ पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों, बी0एल0ओ0, सी0डी0पी0ओ0, सेविका, सहायिका को सम्मानित किया जाएगा। चुनाव संबंधित अपराध से जुड़ी सही सूचना देने वाले को ‘‘लोकतंत्र का साथी’’ के रूप में सम्मानित किया जाएगा।
इसी कड़ी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 19 दिसम्बर 2014 दिन शुक्रवार को संध्या 5 बजे कैण्डल मार्च का आयोजन किया जाएगा। कैण्डल मार्च में 6 पथों से होते हुए लोग नीचे बाजार वीर कूँवर सिंह चैक तक पहुँचेंगे। 
1. रसिकपूर-कुम्हारपाड़ा-टीन बाजार-नीचे बाजार वीर कूँवर सिंह चैक
2. कड़हरबील-बड़ाबांध-नीचे बजार वीर कूँवर सिंह चैक
3. दुधानी-टाटा शोरूम-मारवाड़ी चैक--नीचे बजार वीर कूँवर सिंह चैक
4. खिजुरिया-डी0सी0चैक-क्वाटर पाड़ा--नीचे बजार वीर कूँवर सिंह चैक
5. षिवमंदिर चैक डंगालपाड़ा--नीचे बजार वीर कूँवर सिंह चैक
6. इन्दिरा नगर--नीचे बजार वीर कूँवर सिंह चैक




Sunday, 14 December 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 287 दिनांक - 14/12/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 14/12/2014 को दुमका जिला के सभी चारों विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याषियों की द्वितीय लेखा जाँच की गई। इस अवसर पर माननीय व्यय प्रेक्षक द्वय श्री संतोष कुमार एवं निषित गोयल की उपस्थिति में लेखा जाँच कोषांग के वरीय पदाधिकारी श्री विजय कुमार सिंह, प्रभारी पदाधिकारी श्री संजय कुमार राव, श्री कंचन बरूवा एवं श्री पवन पाण्डेय के द्वारा लेखा जाँच की गई।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 286 दिनांक - 14/12/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 14/12/2014 को दिन के 11 बजे इन्डोर स्टेडियम, दुमका में मतदाता जागरूकता के तहत ‘बैडमिंटन टूर्नामेंट’ कराया गया। विधानसभा आम चुनाव 2014 के लिए दुमका जिला अन्तर्गत विधान सभाओं के मतदान प्रतिषत में वृद्धि हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। विभिन्न संस्थानों जैसे मारवाड़ी युवा मंच की महिला शाखा एवं प्रेरणा इत्यादि ने इस टूर्नामेंट में अपनी सहभागिता निभाई। इस टूर्नामेंट में आम नागरिकों ने भी भागिदारी निभाई। इस अवसर पर माननीय पे्रक्षक (सामान्य) 07-षिकारीपाड़ा (अ0ज0जा0) श्री संदीप भटनागर, उपायुक्त, उपविकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक दण्डाधिकारी आकांक्षा रंजन (प्रषिक्षु भा.प्र.से.), डी0सी0एल0आर0, जिला षिक्षा पदाधिकारी, जिला षिक्षा अधीक्षक, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला खेलकूद संघ के सचिव श्री उमा शंकर चैबे सहित सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। 
इसी कड़ी में दिनांक 16/12/2014 को 2ः30 बजे अप0 से गांधी मैदान दुमका में जिला प्रषासन एवं मीडिया के बीच फुटबाॅल टूर्नामंेट का आयोजन किया जाएगा। 


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 285 दिनांक - 14/12/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 14/12/2014 को प्रातः 7ः30 बजे ‘रन फाॅर डेमोक्रेसी’ का आयोजन किया गया। माननीय प्रेक्षक (सामान्य) 07-षिकारीपाड़ा (अ0ज0जा0) श्री संदीप भटनागर, माननीय जागरूकता प्रेक्षक श्री नितिन वाकांकर एवं उपायुक्त दुमका ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखलाकर ‘रन फाॅर डेमोक्रेसी’ के प्रतिभागियों को रवाना किया। यह दौड़ डी0सी0 चैक (अम्बेदकर चैक) दुमका से शुरू की गई। बस स्टेण्ड, विवेकानन्द चैक, टीनबाजार चैक, टाटा शोरूम, मारवाड़ी चैक, मुख्य बाजार, वीरकुँवर सिंह चैक होते हुए गांधी मैदान पर समाप्त हुई। इस अवसर पर दुमका जिला के सभी पदाधिकारी/कर्मचारीगण, विभिन्न संस्थानों यथा रेड क्राॅस, चेम्बर आॅफ काॅमर्स, मारवाड़ी युवा मंच, प्रेरणा, नेहरू युवा केन्द्र, एन0एस0एस0, एन0सी0सी0, स्काउट एण्ड गाईड, $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, आदिवासी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय कड़हरबील सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्रा एवं षिक्षक/षिक्षिकाएँ, जिला खेल कूद संघ, जिला एथलेटिक्स संघ, जिला क्रिकेट संघ, जिला फुटबाॅल संघ, दादू स्टार क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यगण एवं जिला के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Saturday, 13 December 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 284 दिनांक - 13/12/2014
मीडिया कोषांग

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 283 दिनांक - 13/12/2014
मीडिया कोषांग

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 282 दिनांक - 13/12/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 13/12/2014 को $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय (अम्बेदकर चैक), दुमका में ‘युवा मतदाता मेला’ का आयोजन किया गया। ‘युवा मतदाता मेला’ में विभिन्न विद्यालयों से आये बच्चों ने चित्रकला एवं क्वीज प्रतियोगिता में भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में लाल बहादुर शास्त्री मध्य विद्यालय, दुमका के छठे वर्ग छात्र  विषाल कुमार वर्मा ने प्रथम स्थान राजकीय मध्य विद्यालय डंगाल पाड़ा के आठवें वर्ग के छात्र मोहित कुमार ने द्वितीय एवं लाल बहादुर शास्त्री मध्य विद्यालय, दुमका के आठवें वर्ग छात्र मुकेष कुमार शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला एवं क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मेले में कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय दुमका, जरमुण्डी एवं षिकरीपाड़ा, लालबहादुर शास्त्री मध्य विद्यालय खुंटाबांध, मध्य विद्यालय डंगालपाड़ा, मध्य विद्यालय लक्खीकुण्डी, सेक्रेड हर्ट स्कूल, दुमका सहित जिले के कई विद्यालयों ने युवा मतदाता मेला में भाग लिया। मतदाता जागरूकता से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किये गये। पूर्व में आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता में चयनित पेंटिंग को भी प्रदर्षित किया गया। इस अवसर पर माननीय प्रेक्षक (सामान्य) दुमका श्री बी0बी0 शर्मा, माननीय प्रेक्षक (सामान्य) षिकारीपाड़ा श्री संदीप भटनागर, उपायुक्त दुमका, अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक दंडाधिकारी आकांक्षा रंजन (प्रषिक्षु भा.प्र.से.), जिला षिक्षा पदाधिकारी, जिला षिक्षा अधीक्षक, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं विभिन्न विद्यालयों के षिक्षक/षिक्षिकाएँ व छात्र/छात्राएँ उपस्थित थे।










Friday, 12 December 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 281 दिनांक - 12/12/2014
मीडिया कोषांग
दिनांक 14/12/2014 को दिन के 11 बजे इन्डोर स्टेडियम, दुमका में मतदाता जागरूकता के तहत ‘बैडमिंटन टूर्नामेंट’ कराया जाएगा। विधानसभा आम चुनाव 2014 के लिए दुमका जिला अन्तर्गत विधान सभाओं के मतदान प्रतिषत में वृद्धि हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न संस्थानों जैसे मारवाड़ी युवा मंच की महिला शाखा, प्रेरणा एवं मानवी इत्यादि ने इस टूर्नामेंट में अपनी सहभागिता के लिए निबंधन करा लिया है। इस टूर्नामेंट में आम नागरिक अपना निबंधन कराकर भागिदारी निभा सकते हैं।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 280 दिनांक - 12/12/2014
मीडिया कोषांग
दिनांक 14/12/2014 को प्रातः 7ः30 बजे ‘रन फाॅर डेमोक्रेसी’ का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ डी0सी0 चैक (अम्बेदकर चैक) दुमका से शुरू होगी। बस स्टेण्ड, विवेकानन्द चैक, टीनबाजार चैक, टाटा शोरूम, मारवाड़ी चैक, मुख्य बाजार, वीरकुँवर सिंह चैक होते हुए गांधी मैदान पर समाप्त होगी। इस अवसर पर दुमका जिला के सभी पदाधिकारी/कर्मचारीगण, षिक्षक/षिक्षिका, विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राएँ विभिन्न संस्थानों यथा रेड क्राॅस, चेम्बर आॅफ काॅमर्स, मारवाड़ी युवा मंच, प्रेरणा, मानवी, नेहरू युवा केन्द्र, एन0एस0एस0, एन0सी0सी0, स्काउट एण्ड गाईड, जिला खेल कूद संघ, जिला एथलेटिक्स संघ, जिला क्रिकेट संघ, जिला फुटबाॅल संघ, दादू स्टार क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यगण एवं जिला के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 279 दिनांक - 12/12/2014
मीडिया कोषांग
कल दिनांक 13/12/2014 को $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय (अम्बेदकर चैक), दुमका में ‘यूवा मतदाता मेला’ का आयोजन किया जाएगा। ‘यूवा मतदाता मेला’ में विभिन्न विद्यालयों से आये बच्चे चित्रकला एवं क्वीज प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया जाएगा। पूर्व में आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता में चयनित पेंटिंग को भी प्रदर्षित किया जाएगा। 

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 278 दिनांक - 12/12/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 12/12/2014 को जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, दुमका के मतदाता जागरूकता रथ के साथ सिदो कान्हु संताली सांस्कृतिक केन्द्र, सालताला के कलाकारों ने दुमका हटिया एवं वीरकूँवर सिंह चैक में नृत्य, गीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। कला दल में दलनायक मानिकसेन हेम्ब्रम तथा उनके सहयोगी पुरूष कलाकार राजेन्द्र मराण्डी, रूपलाल हाँसदा, रबिन हेम्ब्रम तथा महिला कलाकार अंजू हेम्ब्रम, सोभना सोरेन, मीनी बास्की, सोनोका हाँसद, पौली हाँसदा एवं एलबीना हेम्ब्रम शामिल थीं। साथ ही वीर कुँवर सिंह चैक में ही राकीयकृत मध्य विद्यालय, डंगालपाड़ा के छात्र/छात्राओं द्वारा चुनाव आयोग द्वारा जारी गाने के बोल ‘वोट डाल ले’ एवं ‘देष के लिए जरूरी तेरा वोट करना’ पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नृत्य के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक एवं सहायक षिक्षिका मध्य विद्यालय डंगालपाड़ा, गौरकांत झा एवं सैकड़ों दर्षक उपस्थित थे।







Thursday, 11 December 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 277 दिनांक - 11/12/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 11/12/2014 को 11-जामा (अ0ज0जा0) के सामान्य प्रेक्षक श्री खरात जी0आर0 की अध्यक्षता में सूचना भवन, दुमका के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। निर्वाची पदाधिकारी श्री रोबीन टोप्पो ने माननीय प्रेक्षक को निर्वाचन पूर्व की तैयारियों से अवगत कराया। माननीय प्रेक्षक ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकरियों को कहा कि निर्वाचन में होने वाले भूल को पूर्व में ही हमें चिन्हित कर लेना चाहिए एवं ऐसी तैयारी की जानी चाहिए कि किसी भी प्रकार की चूक एवं भूल की गुंजाईस न हो। उन्होंने यह भी कहा कि हमें मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहण करना चाहिए। निर्वाचन पूर्व ई0वी0एम0 की तैयारी इस प्रकार हो कि निर्वाचन के दिन उसमें गड़बड़ी की संभावना नगन्य हो। बैठक में श्री खरात जी0आर0 ने जामा विधान सभा में पड़ने वाले दोनों प्रखंडों जामा एवं रामगढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों से प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए मूल भूत सुविधा-व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही सामान्य, संवेदनषील एवं अति संवेदनषील मतदान केन्द्रों की संख्या एवं निर्वाचन पूर्व तैयारी का भी जायजा लिया। बैठक में उपस्थित जामा विधान सभा क्षेत्र के दोनों प्रखंडों के सेक्टर पदाधिकारियों से भी उनके सेक्टर में पड़ने वाले सभी मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधा के बारे में माननीय प्रेक्षक ने जानकारी प्राप्त की एवं आवष्यक दिषा निर्देष दिये। माननीय प्रक्षेक ने 9 से 15 दिसम्बर तक प्रखंड विकास पदाधिकारियों को यह निर्देष दिया कि बी0एल0ओ0 के माध्यम से मतदाता पर्ची का वितरण पूर्ण कर लिया जाय। माननीय प्रेक्षक ने पदाधिकारियों को बी0एल0ओ0 को यह निर्देष दिया कि मतदाता पर्ची का वितरण ससमय एवं सुनियोजित तरीके से संबंधित मतदाताओं के बीच की जाय। जामा एवं रामगढ़ प्रखंड के थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केन्द्रों के लिए सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था की तैयारियों से माननीय प्रेक्षक को अवगत कराया। माननीय प्रेक्षक ने बैठक में उपस्थित विभिन्न कोषांगों के वरीय एवं प्रभारी पदाधिकारियों से विधान सभा आम चुनाव 2014 की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की एवं आवष्यक दिषा निर्देष दिये।


Wednesday, 10 December 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 276 दिनांक - 10/12/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 10/12/2014 को 10-दुमका (अ0ज0जा0) के सामान्य प्रेक्षक श्री बी0बी0 षर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागर, दुमका में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। निर्वाची पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार ने माननीय प्रेक्षक को निर्वाचन पूर्व की तैयारियों से अवगत कराया। माननीय प्रेक्षक ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों, सेक्ट पदाधिकरियों को कहा कि निर्वाचन में होने वाले भूल को पूर्व में ही हमें चिन्हित कर लेना चाहिए एवं ऐसी तैयारी की जानी चाहिए कि किसी भी प्रकार की चूक एवं भूल की गुंजाईस न हो। उन्होंने यह भी कहा कि सर्दी के मौसम में निर्वाचन कर्तव्य का निर्वहण थोड़ा मुष्किल जरूर है। लेकिन हमें मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहण करना चाहिए। निर्वाचन पूर्व ई0वी0एम0 की तैयारी इस प्रकार हो कि निर्वाचन के दिन उसमें गड़बड़ी की संभावना नगन्य हो। बैठक में श्री शर्मा ने दुमका विधान सभा में पड़ने वाले दोनों प्रखंडों दुमका एवं मसलिया के प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों से प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए मूल भूत सुविधा-व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही सामान्य, संवेदनषील एवं अति संवेदनषील मतदान केन्द्रों की संख्या एवं निर्वाचन पूर्व तैयारी का भी जायजा लिया। बैठक में उपस्थित दुमका विधान सभा क्षेत्र के दोनों प्रखंडों के सेक्टर पदाधिकारियों से भी उनके सेक्टर में पड़ने वाले सभी मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधा के बारे में माननीय प्रेक्षक ने जानकारी प्राप्त की एवं आवष्यक दिषा निर्देष दिये। प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने बी0एल0ओ0 के माध्यम से मतदाता पर्ची का वितरण 15 दिसम्बर तक पूर्ण कर लिये जाने की बात कही। माननीय प्रेक्षक ने पदाधिकारियों को बी0एल0ओ0 को यह निर्देष दिया कि मतदाता पर्ची का वितरण ससमय एवं सुनियोजित तरीके से संबंधित मतदाताओं के बीच की जाय। दुमका एवं मसलिया के थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केन्द्रों के लिए सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था की तैयारियों से माननीय प्रेक्षक को अवगत कराया।



सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 275 दिनांक - 10/12/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 10/12/2014 को 07 - षिकरीपाड़ा (अ0ज0जा0) के सामान्य प्रेक्षक श्री संदीप भटनागर की अध्यक्षता में सूचना भवन, दुमका के सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। निर्वाची पदाधिकारी श्री उदय प्रताप ने निर्वाचन पूर्व की तैयारियों के बारे में माननीय प्रेक्षक को विस्तृत जानकारी दी। बैठक में श्री भटनागर ने षिकारीपाड़ा विधान सभा में पड़ने वाले तीन प्रखंडों षिकारीपाड़ा, रानेष्वर एवं काठीकुण्ड ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों से प्रत्येक मतदान केन्द्र पर शौचालय, रैम्प, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही सामान्य, संवेदनषील एवं अति संवेदनषील मतदान केन्द्रों की संख्या एवं निर्वाचन पूर्व तैयारी का भी जायजा लिया।  बैठक में उपस्थित षिकारीपाड़ा विधान सभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों के सेक्टर पदाधिकारियों से भी उनके सेक्टर में पड़ने वाले सभी मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधा के बारे में माननीय प्रेक्षक ने जानकारी प्राप्त की एवं आवष्यक दिषा निर्देष दिये। प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने बी0एल0ओ0 के माध्यम से मतदाता पर्ची का वितरण 15 दिसम्बर तक पूर्ण कर लिये जाने की बात कही। माननीय प्रेक्षक ने पदाधिकारियों को बी0एल0ओ0 को यह निर्देष दिया कि मतदाता पर्ची का वितरण ससमय एवं सुनियोजित तरीके से संबंधित मतदाताओं के बीच की जाय। काठीकुण्ड, षिकारीपाड़ा एवं रानेष्वर के थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केन्द्रों के लिए सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था की तैयारियों से माननीय प्रेक्षक को अवगत कराया। बैठक में उपस्थित ई0वी0एम0 कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी, मतपत्र विखंडीकरण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी, मीडिया कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह एम0सी0एम0सी0 के सदस्य सचिव से भी संबंधित कोषांग के बारे में माननीय प्रेक्षक ने जानकारी ली एवं आवष्यक दिषा निर्देष दिये। बैठक के उपरांत माननीय प्रेक्षक ने एम0सी0एम0सी0 एवं मीडिया कोषांग का निरीक्षण किया।


Tuesday, 9 December 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 274 दिनांक - 09/12/2014
मीडिया कोषांग
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने 20 दिसम्बर 2014 से होने वाले विधान सभा चुनाव हेतु एस.पी.काॅलेज परिसर में मतदान दलों के पार्टी मिलान से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया। मतदान के दिन दुमका जिलान्तर्गत विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों के लिए मतदान दलों को आवष्यक सामग्री मुहैया कराई जाएगी। मतदान दलों के लिए आवंटित वाहनों के द्वारा संबंधित मतदान केन्द्र के लिए रवाना किया जाएगा। 
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, दुमका ने राजकीय पोलिटेकनिक स्थित वज्र गृह का भी निरीक्षण किया। बारी-बारी से उन्होने मतगणना केन्द्र पर बनाए जाने वाले ई.भी.एम. कलेक्षन सेन्टर, पब्लिक कम्यूनिकेषन रूम, मीडिया सेन्टर इत्यादि से संबंधित आवष्यक दिषा निर्देष दिये। इस अवसर पर बताया गया कि चुनाव आयोग के निदेषानुसार मतगणना केन्द्र एवं वज्र गृह का कार्य प्रगति पर है एवं ससमय कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।




Monday, 8 December 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 273 दिनांक - 08/12/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 08 दिसम्बर 2014 को दुमका जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत संभवतः पूरे देष के प्रथम अनुठे प्रयास के तहत 27 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला अम्बेदकर चैक (डी.सी.चैक), दुमका से जरमुण्डी चैक तक बनाई गयी। जिसमें लगभग तीस हजार लोगों ने भाग लिया। 
उपायुक्त दुमका श्री हर्ष मंगला ने कहा कि सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों ने इस मानव श्रृंखला को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है। हम आषा करते हैं कि अपने घरों से निकलकर आज जिसप्रकार लोगों ने भागीदारी निभाई है ठीक उसी प्रकार 20 दिसम्बर 2014 को भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवष्य करेंगे। एक बार फिर दुमका जिले का मतदान प्रतिषत पूरे राज्य में सबसे अधिक होगा। 
उपायुक्त ने खुली गाड़ी में दुमका से जरमुण्डी तक 27 किलोमीटर की यात्रा तय कर मानव श्रंृखला निर्माण में भागीदारी निभा रहे लोगों का उत्साहवर्द्धन किया। दुमका जिलान्तर्गत पड़ने वाले दुमका, जामा एवं जरमुण्डी विधान सभा क्षेत्र में यह मानव श्रृंखला बनाई गई। इस मानव श्रृंखला में विभिन्न सरकारी मध्य एवं उच्च विद्यालयों, नीजि विद्यालययों यथा सिदो कान्हू, संत जोसेफ म.वि. संत तरेसा दुधानी, डिसेन्ट एकादमिक, फसियाडंगाल, बाल सैनिक स्कूल शिवपहाड़, दुमका, म.वि. मिशन महारो, उच्च वि. मिशन महारो संत जेवियर काॅलेज, संत जोसेफ स्कूल, दुमका, एस.एस.विद्या विहार, दुमका, मार्डन पब्लिक स्कूल, डेफोडील पब्लिक स्कूल जरमुण्डी, माॅडल उच्च वि. जरमुण्डी, संत जोसेफ, गांधीयन आई0टी0आई0 इंस्टीच्यूट,एवं ज्ञान मंजरी इत्यादि, सरकारी महाविद्यालयों तथा नीजि काॅलेज यथा संत जेवियर्स काॅलेज, कैम्पस एम्बेसडर, गांधियन आई.टी.आई. के छात्र/छात्राएँ, प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, कृषक मित्र, आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, जन वितरण प्रणाली के डीलर, मनरेगा से जुड़े कर्मी, चैकीदार, खेलकूद संघ, पंचायतीराज संस्था एवं विभिन्न गैर सरकारी संस्थानों यथा लोक प्रेरणा के सदस्य इत्यादि ने भाग लिया।  मानव श्रृंखला हेतु प्रत्येक किलोमीटर पर एक स्थल चिन्हित किया गया, जिसका विवरण निम्नप्रकार से है:- 
 कि.मी. स्थल का नाम 
1 डी.सी.चैक 
2 कुसुम गैस एजेंसी
3 होली चाईल्ड दुधानी
4 पुसारो पूल 
5 हरिपुर 
6 बाबुपुर पेट्रोल पम्प 
7 कुसियारो पुल 
8 संत जेवियर काॅलेज महारो मोड़ 
9 माॅर्डन इंगलिष स्कूल
10 महारो मयुराक्षी पूल 
11 मुण्डमाल 
12 मांगुरडीह मोड़ 
13 सिलांदा नर्सरी 
14 घोड़ीबाद आसनजोर 
15 जामा पावर सबस्टेषन 
16 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 
17 सुगनीबाद 
18 गुनछुवा मोड़ सुगनीबाद 
19 आसनथर 
20 कस्तुरवा विद्यालय आसनथर 
21 बालेष्वर होटल 
22 सरडीहा 
23 शमषान काली मंदिर 
24 बासुकीनाथ बस स्टैण्ड 
25 नवाडीह पेट्रोल पम्प 
26 हरिपुर उच्च विद्यालय
27 जरमुण्डी चैक 
हरएक किलोमीटर पर पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किये गये थे। आम नागरिकों ने संबंधित नजदीकी चिन्हित स्थलों के पास मानव श्रृंखला से जुड़कर अपनी भागीदारी निभाई।

On the occasion of Voter Awareness programme(SVEEP), a 27kms long human chain, perhaps one of its kind in India, was formed today dated 8th of December, 2014 from Ambedkar Chowk(D.C. Chowk), Dumka to Jarmundi Chowk.
D.C. Dumka, Shri Harsh Mangla said that all the government and non-government organizations have supported to make the human chain successful. He exhorted the people to participate in the voting day with same enthusiasm as they did today. He said that this time also the voting percentage of Dumka will be highest in the state. D.C. travelled 27kms in the open vehicle all the way from Dumka to Jarmundi and encouraged people to join the human chain.
In this human chain various government, middle and high schools, private schools namely Siddhu Kanhu, St. Joseph Middle School, St. Teresa Dudhani, Decent Academic, Fasiadagal Children’s, Bal Sainik school, Shivpahad, Dumka, Middle school Maharo, High school Mission Maharo, St. Xavier College, St. Joseph school, Dumka, S.S. Vidya Vihar, Dumka, Modern Public school, Daffodil public school, Jarmundi public school, Jarmundi, Model high school, Jarmundi, St. Joseph, and Gyan Manjari, government colleges and private colleges namely St. Xavier College, Campus Ambassador, Gandhian ITI students,  block level officers and staff, rojgar sewak, panchayat sewak, krishak mitra, anganwadi workers/helpers, members of self help groups, dealers of public distribution system, MGNREGA staffs, watchmen, sports association, Panchayati Raj Institute and many non-government organization like members of Lok Prerna have participated.The following sites were demarcated in every kilometer for joining the human chain:-
KM
Place

KM
PLACE
1
DC Chowk

15
Power station Jama
2
Kusum Gas Agency

16
Health Centre
3
Holi Child Dudhani

17
Sugnibad
4
Pusaro Bridge

18
Ganchhua mor Sugnibad
5
Haripur

19
Aasanthar
6
Babupur Petrol Pump

20
Kasturva High School Aasanthar
7
Kusiaro Bridge

21
Baleshwar Hotel
8
St. Xabiar’s College Maharo

22
Sardiha
9
Modern English School

23
Shamshan kali mandir
10
Myurakchhi Bridg Maharo

24
Bus Stand basukinath
11
Mundmal

25
Petrol Pump Navadih
12
Mangur Dih Mor

26
High School Haripur
13
Silanda Nursery

27
Jarmundi Chowk
14
GHoribad Aasanjor



At every kilometer  supervisor  was deputed to facilitate the formation. The common people also enthusiastically participated in this campaign.