Tuesday 9 December 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 274 दिनांक - 09/12/2014
मीडिया कोषांग
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने 20 दिसम्बर 2014 से होने वाले विधान सभा चुनाव हेतु एस.पी.काॅलेज परिसर में मतदान दलों के पार्टी मिलान से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया। मतदान के दिन दुमका जिलान्तर्गत विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों के लिए मतदान दलों को आवष्यक सामग्री मुहैया कराई जाएगी। मतदान दलों के लिए आवंटित वाहनों के द्वारा संबंधित मतदान केन्द्र के लिए रवाना किया जाएगा। 
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, दुमका ने राजकीय पोलिटेकनिक स्थित वज्र गृह का भी निरीक्षण किया। बारी-बारी से उन्होने मतगणना केन्द्र पर बनाए जाने वाले ई.भी.एम. कलेक्षन सेन्टर, पब्लिक कम्यूनिकेषन रूम, मीडिया सेन्टर इत्यादि से संबंधित आवष्यक दिषा निर्देष दिये। इस अवसर पर बताया गया कि चुनाव आयोग के निदेषानुसार मतगणना केन्द्र एवं वज्र गृह का कार्य प्रगति पर है एवं ससमय कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment