सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 288 दिनांक - 16/12/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 16/12/2014 को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गाँधी मैदान, दुमका मंे निर्वाचन प्रीमियर फुटबाॅल मैच का आयोजन किया गया। यह मैच जिला प्रषासन एकादष एवं मीडिया एकादष के बीच खेला गया। जिला प्रषासन एकादष ने बेहतर प्रदर्षन करते हुए मैच में 4-0 से अपनी जीत दर्ज की। जिला प्रषासन एकादष की तरफ से निदेषक, एन0ई0पी0 श्री रोबीन टोप्पो ने पहला गोल, श्री देवानन्द सोरेन ने दूसरा गोल, जिला षिक्षा अधीक्षक श्री मसूदी टुडू ने तीसरा गोल एवं जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री प्रभात शंकर ने चैथा गोल दागते हुए जिला प्रषासन एकादष को 4-0 से जीत दिलाई।
जिला प्रषासन एकादष की ओर से श्री उदय प्रताप, अपर समाहत्र्ता; श्री रोबीन टोप्पो, निदेषक एन0ई0पी0; श्री सुधीर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी; श्री प्रभात शंकर, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी; श्री सतीष सिंकू, जिला षिक्षा पदाधिकारी; श्री मसूदी टुडू, जिला षिक्षा अधीक्षक; श्री छूटेष्वर दास, प्रखंड विकास पदाधिकारी काठीकुण्ड; श्री सुरेन्द्र कुमार, अंचलाधिकारी काठीकुण्ड; श्री देवानन्द सोरेन, षिक्षक एवं डी0आर0डी0ए0 कर्मी श्री पवन कुमार पाण्डेय, श्री अजीत बास्की तथा श्री प्रदीप दास ने खेला। मीडिया एकादष की ओर से श्री अमरेन्द्र सुमन, श्री कुमार प्रभात, श्री विनोद सारस्वत, श्री सिकन्दर, श्री विरेन्द्र झा, श्री विनय अम्बष्ट, श्री मुकेष मिश्रा, श्री सुबीर चटर्जी, श्री अषोक राउत, श्री नितिन कुमार, श्री सुमंगल ओझा, मो0 मारूफ हसन, श्री प्रकाष कुमार, श्री गौतम ठाकुर एवं श्री शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने मैच में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर उपायुक्त, दुमका एवं उप विकास आयुक्त ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया तथा विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्राॅफी प्रदान की। उपायुक्त, दुमका ने खिलाडि़यों एवं हजारों की संख्या में मैच का आनन्द ले रहे दर्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि 20 दिसम्बर 2014 को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी भागीदारी अवष्य सुनिष्चित करें। आप सबों की भागीदारी लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रषासन उन मतदान केन्द्रों के सभी महिलाओं हेतु सम्मान समारोह आयोजित करेगा जहाँ 90 प्रतिषत से ज्यादा महिलायें मतदान करेंगी। जिस मतदान केन्द्र पर सबसे ज्यादा मतदान प्रतिषत होगा वहाँ पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों, बी0एल0ओ0, सी0डी0पी0ओ0, सेविका, सहायिका को सम्मानित किया जाएगा। चुनाव संबंधित अपराध से जुड़ी सही सूचना देने वाले को ‘‘लोकतंत्र का साथी’’ के रूप में सम्मानित किया जाएगा।
इसी कड़ी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 19 दिसम्बर 2014 दिन शुक्रवार को संध्या 5 बजे कैण्डल मार्च का आयोजन किया जाएगा। कैण्डल मार्च में 6 पथों से होते हुए लोग नीचे बाजार वीर कूँवर सिंह चैक तक पहुँचेंगे।
1. रसिकपूर-कुम्हारपाड़ा-टीन बाजार-नीचे बाजार वीर कूँवर सिंह चैक2. कड़हरबील-बड़ाबांध-नीचे बजार वीर कूँवर सिंह चैक
3. दुधानी-टाटा शोरूम-मारवाड़ी चैक--नीचे बजार वीर कूँवर सिंह चैक
4. खिजुरिया-डी0सी0चैक-क्वाटर पाड़ा--नीचे बजार वीर कूँवर सिंह चैक
5. षिवमंदिर चैक डंगालपाड़ा--नीचे बजार वीर कूँवर सिंह चैक
6. इन्दिरा नगर--नीचे बजार वीर कूँवर सिंह चैक
No comments:
Post a Comment