सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 289 दिनांक - 17/12/2014
मीडिया कोषांग
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, दुमका के आदेषानुसार विधानसभा आम चुनाव 2014 के अवसर पर दुमका जिला में मतदान की तिथि 20/12/2014 को मतदान के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने एवं स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देष्य से सम्पूर्ण दुमका जिला क्षेत्र में दिनांक 18/12/2014 के अपराह्न 3.00 से दिनांक 20/12/2014 के अराह्न 3.00 बजे तक तथा पुनः दिनांक 23/12/2014 को भी मदिरा निषिद्ध दिवस घोषित किया गया है। उक्त अवधि में दुमका जिला की सभी प्रकार कि उत्पाद अनुज्ञप्तियाँ (देषी शराब, विदेषी शराब, मिश्रित शराब की खुदरा उत्पाद दुकानें तथा मदिरा के थोक बिक्री केन्द्र) पूर्णतया बंद रहेगी। उपरोक्त मदिरा निषिद्द दिवसों में दुमका जिला अन्तर्गत किसी होटल, भोजन पाकषाला, दुकान अथवा किसी लोक या निजी स्थान में कोई भी स्प्रीटयुक्त, फरमेण्टेड या अन्य किसी प्रकार का मादक लिकर या वैसी प्रकृति का कोई अन्य पदार्थ न तो बिक्रय किया जाएगा, न दिया जाएगा और न वितरित किया जाएगा। यह आदेष सख्ती से अनुपालन किया जाए। आदेष की अवहेलना के लिए दोषी व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment