Wednesday 10 December 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 276 दिनांक - 10/12/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 10/12/2014 को 10-दुमका (अ0ज0जा0) के सामान्य प्रेक्षक श्री बी0बी0 षर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागर, दुमका में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। निर्वाची पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार ने माननीय प्रेक्षक को निर्वाचन पूर्व की तैयारियों से अवगत कराया। माननीय प्रेक्षक ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों, सेक्ट पदाधिकरियों को कहा कि निर्वाचन में होने वाले भूल को पूर्व में ही हमें चिन्हित कर लेना चाहिए एवं ऐसी तैयारी की जानी चाहिए कि किसी भी प्रकार की चूक एवं भूल की गुंजाईस न हो। उन्होंने यह भी कहा कि सर्दी के मौसम में निर्वाचन कर्तव्य का निर्वहण थोड़ा मुष्किल जरूर है। लेकिन हमें मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहण करना चाहिए। निर्वाचन पूर्व ई0वी0एम0 की तैयारी इस प्रकार हो कि निर्वाचन के दिन उसमें गड़बड़ी की संभावना नगन्य हो। बैठक में श्री शर्मा ने दुमका विधान सभा में पड़ने वाले दोनों प्रखंडों दुमका एवं मसलिया के प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों से प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए मूल भूत सुविधा-व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही सामान्य, संवेदनषील एवं अति संवेदनषील मतदान केन्द्रों की संख्या एवं निर्वाचन पूर्व तैयारी का भी जायजा लिया। बैठक में उपस्थित दुमका विधान सभा क्षेत्र के दोनों प्रखंडों के सेक्टर पदाधिकारियों से भी उनके सेक्टर में पड़ने वाले सभी मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधा के बारे में माननीय प्रेक्षक ने जानकारी प्राप्त की एवं आवष्यक दिषा निर्देष दिये। प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने बी0एल0ओ0 के माध्यम से मतदाता पर्ची का वितरण 15 दिसम्बर तक पूर्ण कर लिये जाने की बात कही। माननीय प्रेक्षक ने पदाधिकारियों को बी0एल0ओ0 को यह निर्देष दिया कि मतदाता पर्ची का वितरण ससमय एवं सुनियोजित तरीके से संबंधित मतदाताओं के बीच की जाय। दुमका एवं मसलिया के थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केन्द्रों के लिए सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था की तैयारियों से माननीय प्रेक्षक को अवगत कराया।



No comments:

Post a Comment