Tuesday 2 December 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 262 दिनांक - 02/12/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 02/12/2014 को दुमका स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि चुनाव आयोग के निदेषानुसार मतदान का प्रतिषत 75 प्रतिषत तक ले जाना है। अतः स्वीप से जुड़े सभी कर्मियों एवं सहयोगियों से अपेक्षा है कि वे इस लक्ष्य को पाने के लिए हरसंभव प्रयास करें। स्वीप कैलेण्डर के अनुरूप कार्य करेंगे। सभी कार्यक्रम का प्रतिवेदन ससमय प्रस्तुत करेंगे। ई.भी.एम. को सार्वजनिक जगहों पर प्रदर्षित करना है ताकि मतदाता इसके उपयोग से अवगत हो सके। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को संबोधित करते हुए स्वीप कोषांग की प्रभारी पदाधिकारी -सह- सहायक दंडाधिकारी सुश्री आकांक्षा रंजन भा.प्र.से. (प्रषिक्षु) ने कहा कि महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने की महती जिम्मेवारी आपकी है। आप अपने सहयोगी कर्मियों के साथ स्वीप के विभिन्न कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक सम्पन्न करेंगे। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी स्वीप कोषांग के सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment