Saturday 13 December 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 282 दिनांक - 13/12/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 13/12/2014 को $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय (अम्बेदकर चैक), दुमका में ‘युवा मतदाता मेला’ का आयोजन किया गया। ‘युवा मतदाता मेला’ में विभिन्न विद्यालयों से आये बच्चों ने चित्रकला एवं क्वीज प्रतियोगिता में भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में लाल बहादुर शास्त्री मध्य विद्यालय, दुमका के छठे वर्ग छात्र  विषाल कुमार वर्मा ने प्रथम स्थान राजकीय मध्य विद्यालय डंगाल पाड़ा के आठवें वर्ग के छात्र मोहित कुमार ने द्वितीय एवं लाल बहादुर शास्त्री मध्य विद्यालय, दुमका के आठवें वर्ग छात्र मुकेष कुमार शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला एवं क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मेले में कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय दुमका, जरमुण्डी एवं षिकरीपाड़ा, लालबहादुर शास्त्री मध्य विद्यालय खुंटाबांध, मध्य विद्यालय डंगालपाड़ा, मध्य विद्यालय लक्खीकुण्डी, सेक्रेड हर्ट स्कूल, दुमका सहित जिले के कई विद्यालयों ने युवा मतदाता मेला में भाग लिया। मतदाता जागरूकता से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किये गये। पूर्व में आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता में चयनित पेंटिंग को भी प्रदर्षित किया गया। इस अवसर पर माननीय प्रेक्षक (सामान्य) दुमका श्री बी0बी0 शर्मा, माननीय प्रेक्षक (सामान्य) षिकारीपाड़ा श्री संदीप भटनागर, उपायुक्त दुमका, अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक दंडाधिकारी आकांक्षा रंजन (प्रषिक्षु भा.प्र.से.), जिला षिक्षा पदाधिकारी, जिला षिक्षा अधीक्षक, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं विभिन्न विद्यालयों के षिक्षक/षिक्षिकाएँ व छात्र/छात्राएँ उपस्थित थे।










No comments:

Post a Comment