Friday, 12 December 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 278 दिनांक - 12/12/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 12/12/2014 को जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, दुमका के मतदाता जागरूकता रथ के साथ सिदो कान्हु संताली सांस्कृतिक केन्द्र, सालताला के कलाकारों ने दुमका हटिया एवं वीरकूँवर सिंह चैक में नृत्य, गीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। कला दल में दलनायक मानिकसेन हेम्ब्रम तथा उनके सहयोगी पुरूष कलाकार राजेन्द्र मराण्डी, रूपलाल हाँसदा, रबिन हेम्ब्रम तथा महिला कलाकार अंजू हेम्ब्रम, सोभना सोरेन, मीनी बास्की, सोनोका हाँसद, पौली हाँसदा एवं एलबीना हेम्ब्रम शामिल थीं। साथ ही वीर कुँवर सिंह चैक में ही राकीयकृत मध्य विद्यालय, डंगालपाड़ा के छात्र/छात्राओं द्वारा चुनाव आयोग द्वारा जारी गाने के बोल ‘वोट डाल ले’ एवं ‘देष के लिए जरूरी तेरा वोट करना’ पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नृत्य के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक एवं सहायक षिक्षिका मध्य विद्यालय डंगालपाड़ा, गौरकांत झा एवं सैकड़ों दर्षक उपस्थित थे।







No comments:

Post a Comment