Friday 19 December 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 294 दिनांक - 19/12/2014
मीडिया कोषांग
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कल 19 दिसम्बर 2014 दिन शुक्रवार को संध्या 5 बजे कैण्डल मार्च का आयोजन किया गया। कैण्डल मार्च दुमका शहर के 11 चिन्हित स्थानों से रिले के रूप में चलकर नीचे बाजार वीर कुँवर सिंह चैक पर कैण्डल मार्च समारोह के रूप में परिवर्तित हो गया। कुम्हार पाड़ा से रसिकपुर तक कैण्डल मार्च का नेतृत्व, जिला षिक्षा पदाधिकारी, कुम्हार पाड़ा से टीन बाजार तक नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी, टीन बाजार से नीचे बाजार तक नेतृत्व उप निर्वाचन पदाधिकारी, टाटा शोरूम से नीचे बाजार तक नेतृत्व भारतीय प्रषासनिक सेवा की परीक्ष्यमान पदाधिकारी आकांक्षा रंजन, कड़हर बील से बड़ा बांध तक का नेतृत्व जिला आपूर्ति पदाधिकारी, खिजुरिया से डी0सी0चैक तक नेतृत्व जिला षिक्षा अधीक्षक, डी0सी0चैक से नीचे बाजर तक नेतृत्व उप विकास आयुक्त, षिवमंदिर से नीचे बाजार तक नेतृत्व निदेषक आई0टी0डी0ए0, इंदिरा नगर से नीचे बाजार तक नेतृत्व जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, दुमका ने किया। इस कैण्डल मार्च में स्काउट, चेम्बर आॅफ काॅमर्स, नेहरू युवा केन्द्र, प्रेरणा, मारवाड़ी युवा मंच, डीलर्स एसोसियेषन, काॅलेज एम्बेसडर, कर्मचारी संघ, षिक्षक संघ, स्पोर्टस ऐसोसियेषन, बार ऐसोसियेषन, रेड क्राॅस सोसाईटी, जिला बाॅडी बिल्डिंग संघ, पावर हाउस फिटनेस क्लब दुमका, दैनिक हिन्दुस्तान परिवार, दुमका एवं आमजन ने भाग लिया।    
इस अवसर पर उपायुक्त, दुमका ने उपस्थित नगर वासियों से 20 दिसम्बर 2014 को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अपील किया। उन्होंने गत लोक सभा निर्वाचन की चर्चा करते हुए कहा कि बेषक हमलोगों ने लोक सभा निर्वाचन में राज्य में अव्वल स्थान प्राप्त किया था लेकिन दुमका शहरी एवं आसपास क्षेत्रों के कई बूथों पर हम 60 प्रतिषत भी मतदान सुनिष्चित नहीं कर पाये थे। आज के इस विषाल एवं भव्य कैण्डल मार्च साथ ही महीनों से चल रहे मतदाता जागरूकता की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब हम लोक सभा निर्वाचन के तरह दुमका जिला के सभी विधान सभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिषत में राज्य में अव्वल रहें साथ ही साथ शहरी मतदाताओं का मतदान प्रतिषत 70-80 प्रतिषत तक हो। उन्होंने कहा कि हम सभी दुमका जिला के मतदाता कल अपने मताधिकार का प्रयोग कर जागरूक नागरिक होने का परिचय देंगे साथ ही सुदृढ़ लोकतंत्र के बेहतर निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिष्चित करेंगे। बुर्जुगों एवं निःषक्तों के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विषेष व्यवस्था की गई है। उन्हें कतारबद्ध होने की आवष्यकता नहीं है।




No comments:

Post a Comment