Sunday, 26 January 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 24 दिनांक - 26/01/2013
गणतंत्र दिवस 2014 के अवसर पर उप राजधानी दुमका के मुख्य समारोह स्थल (पुलिस लाईन) में मुख्य अतिथि माननीय मंत्री, भवन निर्माण, सहकारिता तथा अल्प संख्यक कल्याण, झारखण्ड सरकार, श्री हाजी हुसैन अंसारी ने झण्डोत्तोलन किया एवं परेड की सलामी ली। परेड का विवरण इस प्रकार है। फस्ट इन कमांड - अजीत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, सेकेन्ड इन कमांड - गणेष सिंह प्रा0अ0नि0, आई0आर0बी0 - 01 लातेहार हवलदार गोपाल रविदास, झा0 स0पु0 05 देवघर - अवर निरीक्षक सशस्त्र, बनारसी प्रसाद, झा0स0पु0- 09 साहेबगंज - अवर निरीक्षक सशस्त्र, सच्चिदानन्द सिंह, दुमका जिला - प्रा0अ0नि0 संत कुमार राय, जामताड़ा जिला - हवलदार जेम्स मुर्मू, पाकुड़ जिला बल - प्रारक्ष अवर निरीक्षक रामानुज सिंह, साहेबगंज जिला - परिचारी जागेष्वर टोपनो, गृह रक्षा वाहिनी, दुमका - विष्वनाथ राउत कम्पनी कमान्डर, पी0टी0सी0 बैण्ड पार्टी हजारीबाग - पुलिस गयासुद्दीन, +2 नेषनल स्कूल दुमका - राजकुमार, $2 जिला स्कूल, दुमका सुमन झा, +2 सिदो कान्हु बालिका उच्च विद्यालय (एन0सी0सी0), दुमका - फरहीन ईरम, भारत स्कोर्ट एण्ड गाईड दुमका - मो0 हुसन मुबारक, नेषनल + शास्त्री+आश्रम उच्च विद्यालय, दुमका - मो0 अक्तर आलम, संत तेरेसा गल्र्स उच्च विद्यालय, दुमका - संगीता किस्कु, अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय, कड़हरबिल दुमका- अनीता टुडू, $2 कन्या उच्च विद्यालय, दुमका - सुनीता बास्की, श्वान दस्ता दल - अमलेष कुमार सिंह/संजय, अग्निषमन दुमका - हवलदार ब्रज मोहन लाल, बिगुलार - हवलदार षिव शंकर रविदास, राष्ट्रीय ध्वज प्रभारी - परिचारी अभिनव कुमार, जीप चालक - प्र0चा0 राजीव रंजन, चलन्त चिकित्सक वाहन, दुमका - डाॅ0 एन0के0सिंह, राष्ट्रगान - स्मिता आनन्द, नीतू भारती, पौलोमी सिन्हा इत्यादि, दुमका परेड में शामील थे। जिसमें प्रथम आई0आर0बी0 रामगढ़, द्वितीय जिला पुलिस दुमका, तृतीय जिला पुलिस साहेबगंज रहे। बालक बालिका वर्ग परेड में प्रथम एन0सी0सी0 +2 जिला स्कूल, दुमका बालक, द्वितीय एन0सी0सी0 +2 नेषनल स्कूल, दुमका (बालक), तृतीय एन0सी0सी0 सिदो कान्हू उ0 वि0 दुमका (बालिका) सरकार के विभिन्न विभागों एवं बैंक परिवार के द्वारा आकर्षक झाँकी भी निकाली गई। कुल झाँकियों की संख्या 21 रही। प्रथम पुरस्कार सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को, द्वितीय पुरस्कार वन विभाग एवं तृतीय पुरस्कार जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दुमका को प्राप्त हुआ।




सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
प्यारे भाइयों, बहनों एवं बच्चों,
जोहार!
65 वें गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर झारखण्ड की उपराजधानी, दुमका में मैं आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ, शुभकामना देता हूँ। आज हम विष्व के सर्वाधिक लोकप्रिय गणतांत्रिक देष के रूप में स्थापित हैं। यह हमारे महान पूर्वजों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की देन है। इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, डा॰ राजेन्द्र प्रसाद, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, बाबा साहब डा॰ भीम राव अम्बेदकर, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल आदि के साथ झारखंड के महान सपूतों अमर शहीद बिरसा मंुडा, तिलका माँझी, वीर बुधु भगत, सिदो-कान्हू-चाँद-भैरव, नीलाम्बर-पीताम्बर, टिकैत उमराव सिंह, ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव, पाण्डेय गणपत राय, शेख भिखारी जैसे सपूतों के प्रति मैं सम्मान प्रकट करता हूँ, श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। 
प्यारे राज्यवासियों! हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें सम्प्रभू, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणतंत्र दिया है। इस गणतंत्र दिवस पर मैं संविधान सभा के सभी महापुरूषों का आभार प्रकट करता हूँ। हम संकल्प दुहराते हैं कि उनके बताये गये मूल्यों एवं आदर्षों का अक्षरषः पालन करते हुए प्रगति पथ पर बढ़ते जायेंगे। हमारे राष्ट्र में सभी जाति, धर्म, सम्प्रदाय को एक समान आदर -भाव दिया गया है। सभी को समान अवसर प्रदान किये गये हैं। पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं, अल्पसंख्यकों के समुचित विकास के प्रति हम दृढ संकल्प हैं। सभी वर्ग के नागरिकों को साथ लेकर प्रगति के पथ पर बढ़ना ही संविधान के प्रति हमारी आस्था एवं संविधान निर्माताओं के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  
प्यारे भाईयों एवं बहनों ! हमारे राष्ट्र ने विज्ञान, चिकित्सा, तकनीक, आई॰टी॰, अंतरिक्ष, कृषि सहित खेल आदि क्षेत्रों में अभूतपूर्व उपलब्धियाँ हासिल की हैं और दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। हमें इन कामयाबियों पर गर्व है। देष के विकास में हमारे राज्य ने अहम् भूमिका निभाई है। लेकिन अभी भी हमें कई काम करने हैं और नई बुलंदियों को छूना अभी शेष है।  
झारखण्ड की घरती रत्नगर्भा है। खनिज-सम्पदा एवं प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण है। राज्य के विकास के लिए हम सभी एकजुट होकर सही दिशा में, सही सोच के साथ आगे बढ़ें। हमारे पूर्वजों ने जिस विकसित समाज का सपना देखा था, उनके सपनों को साकार करना हमारा परम कर्तव्य है। 
हमारे राज्य की आत्मा गावों में बसती है। जबतक सूबे के गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुँचता, तबतक राज्य के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। प्रत्येक गांव में बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सिंचाई आदि की सुविधा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। 
हर गाँव में स्कूल और शिक्षक हों, वहाँ डाॅक्टर और दवाईयाँ सुलभ हों, सभी लोगों को पीने का पानी मिले और शौचालय की सुविधा हो, गाँवों में ऐसी सड़क हो जो किसी मुख्य सड़क से जुड़ी हो, लोगों को बिजली की सुविधा सुलभ हो, यह हमारा प्रयास है। 
आप सब लोगों की भागीदारी विकास और प्रगति की योजनाओं के निर्माण और लागू करने में हो सके इसके लिए ही पंचायती राज संस्थाओं को अधिक से अधिक शक्तियाँ सौंपी गयी है। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ योजना नामक एक नई योजना प्रारम्भ की गयी है, इस योजना के अन्तर्गत चालू तथा अगले वित्तीय वर्ष में प्रत्येक पंचायत को 10 लाख रूपये की राशि उपलब्ध कराई जा रही है।
राज्य की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार कृषि की प्रगति की दिशा में हमारी कोशिश है कि पैदावार बढ़़़े, इस हेतु किसानों को पर्याप्त सिंचाई सुविधा सुलभ हो। इस निमिŸा चैक डैम एवं सिंचाई की कई योजनाएँ पूर्ण की जा रही हैं। हमारे राज्य में पशुपालन, मछली उत्पादन, फूलों और फलों की खेती, सब्जियों की खेती, लाह की खेती आदि ऐसे अनेक क्षेत्र हैं, जिनके विकास पर हम विशेष ध्यान दे रहे हैं। अतुलनीय खनिज सम्पदा तथा प्रभावी औद्योगिक नीति के कारण आज बड़े-बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठान हमारी ओर आकर्षित हुए हैं।
राज्य में प्रारम्भिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के गुणवत्तापूर्ण विकास के लिए सरकार सतत प्रयत्नशील है। शिक्षा अधिकार अधिनियम को दृढ़तापूर्वक लागू किया जा रहा है। राज्य के प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन योजना, निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों की सुविधा, मेधा छात्रवृत्ति एवं अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत मध्यविद्यालयों को उच्च विद्यालयों में उत्क्रमित किया गया है। बालिकाओं की शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए शैक्षणिक दृष्टिकोण से पिछड़े प्रखंडों में बालिकाओं हेतु छात्रावास निर्माण की योजना है। उच्च शिक्षा के अन्तर्गत राज्य में अवस्थित विश्वविद्यालयों और इन विश्वविद्यालयों के अन्तर्गत संचालित महाविद्यालयों को सुदृढ़ भी किया जा रहा है। राज्य में स्थापित किये जा रहे विधि विश्वविद्यालय, केन्द्रीय विष्वविद्यालय एवं आई0आई0एम0 को सुदृढ़ करने हेतु सरकार दृढ़ संकल्पित है। सरकार ‘‘अल्पसंख्यकों की शिक्षा’’ पर भी विशेष ध्यान दे रही है। अल्पसंख्यकों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों एवं मदरसों को अनुदान दिया गया है। मदरसों की स्वीकृति में आ रही तकनीकी बाधाओं को दूर कर अनुदान का मार्ग प्रशस्त किया गया है।
राज्य में आधार-आधारित मनरेगा भुगतान 02 अक्टूबर, 2013 से प्रारम्भ कर दिया गया है। आधार-आधारित जन वितरण प्रणाली योजना का शुभारम्भ भी ओरमांझी प्रखण्ड राँची से हो चुका है।
स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में हमने कुछ ही वर्षों में उपलब्धियाँ हासिल की हैं। स्वास्थ्य सेवाओं की सर्व सुलभता को सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा पदाधिकारियों एवं औषधि निरीक्षकों की नियुक्ति की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। साथ ही पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति की नियमावली को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। दुमका में 300 शैय्या वाला अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। कालान्तर में मेडिकल काॅलेज की स्थापना की जाएगी। 
 खतियान एवं रजिस्टर-प्प् का कम्प्यूटराईजेशन सभी राजस्व कार्यालयों एवं निबंधन कार्यालयों के बीच इन्टरनेट से जुड़ाव और अंचल स्तर पर आधुनिक रिकाॅर्ड रूम एवं डाटा सेन्टर के निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। राज्य में आॅन लाईन म्यूटेशन का कार्य भी प्रारम्भ किया जा चुका है।
कई कारणों से बड़ी संख्या में वृद्ध व्यक्ति पेंशन के लाभ से वंचित रह जाते थें जिन्हें यह मिलना चाहिए था। सरकार ने यह फैसला लिया है कि आर्थिक रूप से कमजोर सभी ऐसे लोगों को बढ़ी हुई दर पर पेंशन दिया जायेगा जिनकी उम्र 65 वर्ष से अधिक है। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंषन योजना (60-79 वर्ष आयु वर्ग), इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंषन योजना (40-79 वर्ष आयु वर्ग), इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विकलांग पेंषन योजना (18-79 वर्ष आयु वर्ग), राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजना (60 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग) के अन्तर्गत दी जाने वाली 400 रू0 मासिक पेंषन के जगह 600 रू0 मासिक पेंषन दी जाएगी।    
राज्य के सभी गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों को प्रत्येक छह माह में प्रति परिवार एक धोती एवं एक साड़ी 10 (दस) रूपये की अनुदानित दर पर वितरण किये जाने हेतु “सोना-सोबरन धोती-साड़ी” योजना प्रारम्भ की गई है।
हमारे राज्य के कई गांव आज भी बिजली की मूलभूत समस्या से जुझ रहे हैं। इस दिषा में संथाल परगना क्षेत्र में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना अन्तर्गत कुल 22 (बाइस) अद्द शक्ति उपकेन्द्र स्थापित किये गए हैं। संथाल परगना अन्तर्गत कुल सात नये 33/11 के.भी. विद्युत शक्ति उपकेन्द्र बनाये जा रहे है। जिसमें दो लगभग पूर्ण हो चुका है वित्तीय वर्ष 2014-15 में 11 नये विद्युत शक्ति उपकेन्द्र बनाने का प्रस्ताव है। दुमका में एक नया सुपर ग्रीड 220/132 के.भी. का बनाने का कार्य पावर ग्रीड काॅरपोरेषन आॅफ इंडिया द्वारा किया जा चुका है। 
राज्य के सभी लोगों को पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल सुलभ हो सके इस हेतु सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है। ग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजनाओं के अन्तर्गत आसनसोल, पारषिमला, गोविन्दपुर, षीतपहाड़ी एवं महेषबथान/ रानीबहाल ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य शूरू किया गया है जिससे समीपवत्र्ती 133 ग्रामों में पाईप द्वारा जलापूर्ति की जायेगी। ग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजना के तहत 152 ग्रामों में जलापूर्ति करने हेतु डी.पी.आर. तैयार कर ली गई है। निर्मल भारत अभियान के तहत सभी जिलों के प्रत्येक गांव में बी.पी.एल. एवं ए.पी.एल. परिवारों को मनरेगा अभियान के तहत पंचायत के माध्यम से वैयक्तिक घरेलू शौचालय निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।
झारखण्ड औद्योगिक नीति के अन्तर्गत राज्य में औद्योगिक विकास किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2013-14 में माह नवम्बर तक 1250 सुक्ष्म 50 लघु उद्योगों की स्थापना की गई एवं लगभग छः हजार बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त हुआ है। उद्योग विभाग द्वारा एक्सपोर्ट पाॅलिसी तैयार करने की कार्रवाई की जा रही है। एग्जीम बैंक-गवरमेंट आॅफ इन्डिया (म्ग्प्ड ठ।छज्ञ.ळव्प्) के साथ झारक्रप्ट द्वारा वर्ष 2012 में एम0ओ0यू0 (डव्न्) कर रेषम उत्पादन तथा हेन्डीक्राफट् एक्सपोर्ट (म्ग्च्व्त्ज्) प्रमोषन को बढ़ावा दिया जा रहा है। लगभग 15 देषों में आॅरगेनिक षिल्क का एक्सपोर्ट (म्ग्च्व्त्ज्) किया जा रहा है। कौषल विकास के अन्तर्गत प्रक्षेत्रवार प्रषिक्षण दिये जा रहे हैं। राज्य के अन्दर बेम्बू उत्पादों के गुणवत्ता में सुधार कर वेल्यू एडिसन करने हेतु 115 क्लस्टर कार्यरत हैं। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 2013-14 में कूल 4245 व्यक्तियों को लगभग छः हजार लाख मार्जीन मनी दिये जाने का लक्ष्य है। रेषम के उत्पादन में राज्य देष में प्रथम स्थान पर है। चालू वित्तीय वर्ष में पन्द्रह सौ मे0 टन तसर राॅ सिल्क उत्पादन का लक्ष्य है। राज्य में पैंतालिस हजार रेषम उत्पादकों को स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दी जा रही है। इसके अन्तर्गत लाभुक सहित परिवार के चार सदस्यों को चिकित्सा की सुविधा दी जाती है। गोड्डा जिले में मेगा हैण्डलूम कलस्टर की योजना स्वीकृत की गई है। इससे पचीस हजार लूम लगेंगे जिससे एक लाख लोग लाभान्वित होंगे। चयनित कन्सलटेंट द्वारा डी.पी.आर तैयार कर लिया गया है। कार्य प्रारंभ होने वाला है। संथाल परगना औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार, दुमका स्वतंत्र रूप से कार्य कर रहा है। इससे संथाल परगना क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। 
राज्य में पर्यटन की असीम संभावनाएँ है। देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में पुजा अर्चना में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु क्यूकम्पलेक्स की निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। श्रावणी मेला 2013 के दौरान ‘‘श्री बैद्यनाथ हवाई दर्षनम’’ का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इस योजना अन्तर्गत श्रद्धालु पर्यटकों को हवाई जहाज से बाबा बैद्यनाथ का दर्षन पूजा आदि कराया जा रहा है। होटल प्रबंधन संस्थान ब्राम्बे रांची का निर्माणकार्य प्रगति पर है। इस संस्थान के निर्माण से राज्य के नवयुवक/नवयुवतियों को हाॅसपिटली सेक्टर में राज्य में प्रषिक्षण दिया जा सकेगा। ‘‘हुनर से रोजगार’’ योजना प्रारम्भ की गई है। इनमें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आठवीं पास युवक/युवतियों को आई0एस0एम0 पुन्दाग में प्रषिक्षण दिया जा रहा है। अब तक 700 को रोजगार दिया जा चुका है। राज्य में दिसम्बर 2000 तक जहाँ देषी पर्यटकों की संख्या 23,991 एवं विदेषी पर्यटकों की संख्या 172 थी वहीं नवम्बर 2013 तक देषी पर्यटकों की संख्या 2,48,54,116 एवं विदेषी पर्यटकों की संख्या 1,15,465 हो गई। साहेबगंज जिला स्थित बरहेट प्रखंड में अवस्थित भोगनाडीह ग्राम में सिदो-कान्हु का जन्म स्थल में स्थापित प्रतिमूर्ति एवं पार्क सौन्दर्यीकरण की स्वीकृति प्रदान की गई है। त्रिकुट पहाड़ पर रोपवे का निर्माण किया गया है, जिसे राज्य का प्रथम रोपवे होने का गौरव प्राप्त है।      
प्यारे राज्यवासियों! सत्य एवं अहिंसा के पथ पर चलकर राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त शासन तथा स्वच्छ, पारदर्शी, उत्तरदायित्वपूर्ण प्रशासन प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। हम अपने इतिहास की ओर देखें तो पता चलेगा कि कभी भी हिंसा ने किसी समस्या को नहीं सुलझाया है। आप सभी जानते हैं कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा के बल पर अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर विवश कर दिया था।
राज्य के विकास के लिए हमें बहुत काम करने होंगे। विकास और आवाम के कल्याण की योजनाओं को तेजी से लागू करने की कोषिष करनी होगी। जिससे हमारे सूबे की गिनती विकसित राज्यों की कतार में पहले पायदान पर हो।   
भाइयों और बहनों ! आज इस पावन अवसर पर हम शपथ लें कि हम ऐसे इंसान बनेंगे, जो न सिर्फ खुद और परिवार के लिए सोचे, बल्कि समाज, सूबे और मुल्क की तरक्की के बारे में भी सोचे। 
अंत में मैं एक बार पुनः आप सभी को गणतंत्र दिवस के इस पावन मौके पर शुभकामना देता हूँ।

जय हिन्द!                                                                                                                            जय झारखण्ड!



सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 23 दिनांक - 25/01/2014
आज दिनांक 25 जनवरी 2014 को गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का में माननीय मंत्री, भवन निर्माण, सहकारिता तथा अल्प संख्यक कल्याण, झारखण्ड सरकार, श्री हाजी हुसैन अंसारी का पारंपरिक स्वागत $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, दुमका के छात्राओं द्वारा किया गया। ततपष्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में परिहस्त कथक षिक्षा केन्द्र, दुमका; झारखण्ड कला केन्द्र, दुमका; कस्तुरबा गांधी विद्यालय, गोपीकान्दर; फस्ट स्टेप विद्यालय, दुमका; जवाहर नवोदय विद्यालय, हंसडीहा; संत रीता मध्य विद्यालय, षिकारीपाड़ा; कस्तुरबा गांधी विद्यालय, जामा; सिदो कान्हू उ.वि., दुमका; ग्रीनमाउन्ट विद्यालय, दुमका; राजकीय कन्या उच्च विद्यालय (मा.षा.), दुमका; सेक्रेट हर्ट विद्यालय, दुमका; संत जोसेफ उच्च/मध्य विद्यालय, गुहियाजोरी एवं एकलव्य बालिका वि. काठिजोरिया शामिल हुए।





सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 22 दिनांक - 25/01/2014
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राजभवन, दुमका में माननीय मंत्री, भवन निर्माण, सहकारिता तथा अल्प संख्यक कल्याण, झारखण्ड सरकार, श्री हाजी हुसैन अंसारी ने स्वतंत्रता सेनानियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन स्वतंत्रता सेनानियों ने हमारे लिए काफी तकलीफें सहीं हैं और हमें आजादी दिलाई। हम इनके त्याग और बलिदान के सदा ऋणी रहेंगे। मैं कामना करता हूँ कि इन सभी की आयू लंबी हो और हमें आने वाले वर्षों में भी इन्हें सम्मानित करने का सौभाग्य मिलता रहे। इस अवसर पर श्री प्रियनाथ पाण्डेय, श्री राधिका प्रसाद खवाड़े, श्री सीताराम साह, श्री देवी प्रसाद चैधरी, श्रीमती गिरजा केषरी देवी, श्रीमती पार्वती मोदी, श्रीमती सुदामा देवी, श्रीमती छुहारा देवी, श्रीमती दुलारी देवी, श्रीमती बालिका देवी, श्रीमती पुष्पा देवी, श्रीमती भूषणी देवी, श्री रमणी मोहन झा ‘‘विमल’’, श्री नन्द किषोर मांझी, श्री युगल किषोर चैबे एवं श्री गजाधर यादव इत्यादि कुल 26 स्वतंत्रता सेनानियों को शाॅल देकर सम्मानित किया गया। 


    

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 21 दिनांक - 24/01/2014
माननीय मंत्री, भवन निर्माण, सहकारिता तथा अल्प संख्यक कल्याण, झारखण्ड सरकार, श्री हाजी हुसैन अंसारी द्वारा 26 जनवरी 2014 को प्रातः 09 बजे पुलिस लाईन, दुमका में झण्डोत्तोलन किया जाएगा।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 20 दिनांक - 23/01/2014
माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड का प्रस्तावित दुमका जिला का भ्रमण कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। 

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 19 दिनांक - 20/01/2014
तकनीकि पदाधिरियों की समीक्षात्मक बैठक उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि  पुसालडीह स्वास्थ्य उपकेन्द्र, काठीकुण्ड का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और षिलंगी स्वास्थ्य उप केन्द्र का निर्माण जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। ग्रामीण विकास विषेष प्रमंडल, दुमका द्वारा कुल 85 आंगन बाड़ी केन्द्र बनाये जाने हैं जिसमें 79 हेतु स्थल चयन कर लिया गया है। सरैयाहाट में 2 एवं जरमुण्डी में 4 जगहों पर स्थल चयन करना शेष है। कुल 65 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। एन0आर0ई0पी0 दुमका द्वारा कुल 116 आंगन बाड़ी केन्द्र बनाये जाने हैं। 114 आंगन बाड़ी केन्द्रों का स्थल चयन कर लिया गया है एवं 107 केन्द्रों पर निर्माण कार्य जारी है। 10 प्रखंडों में कृषि तकनीकि सूचना केन्द्र का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उपायुक्त ने निदेष दिया कि सभी कार्यपालक अभियंता अपना मासिक लक्ष्य तय कर लें तो कार्य तेजी से हो सकेगा। योजनाओं को ससमय पूरा कर लें ताकि दूबारा प्राक्कलन बनाने की जरूरत न पड़े। बैठक में उप विकास आयुक्त, निदेषक डी0आर0डी0ए0, जिला योजना पदाधिकारी, सभी संबंधित कार्यपालक अभियंता सभी प्रखंड के अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।        

Saturday, 18 January 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 18 दिनांक - 18/01/2014
अगामी हिजला मेला महोत्सव 2014 (7 फरवरी से 14 फरवरी) के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु गठित उप समिति की बैठक अपर समाहत्र्ता की अध्यक्षता में सूचना भवन सभागार में सम्पन्न हुई। हिजला मेला का उद्घाटन दिनांक 07 फरवरी 2014 को अप0 2 बजे होगा। पूर्व की भाँति हिजला मेला मैदान में प्रत्येक प्रखंड से एक जनजातीय दल का प्रदर्शन सुनिश्चित करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी पत्र दिया जा रहा है। इन प्रदर्शनों में दो दल पहाडि़या जनजाति का भी रहेगा। बाहरी कला मंच में संध्या 6 बजे से रात्री 8ः30 बजे तक तथा भीतरी कला मंच में रात्री 9ः00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ होगा। उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले कला दलों, भूगतान समिति, पुरस्कार राशि, पंछी प्रदर्शन, परिवहन व्यवस्था, परिचर्चा/प्रतियोगिता, लाॅजिस्टीक व्यवस्था इत्यादि विन्दुआंे पर भी चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रतिदिन भीतरी एवं बाहरी कलामंचों पर कार्यक्रम समाप्ति के बाद सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिष्ति की जाय। अपर समाहत्र्ता दुमका ने विषेष पदाधिकारी नगर परिषद, दुमका के मार्गदर्षन में तीन सदस्यों वाली सफाई समिति के गठन का निदेष दिया। संगीत से जुड़े पंडित ललन जी महाराज को जनजातीय हिजला मेला के सांस्कृतिक एवं उद्घाटन उप समिति में शामिल किये जाने का प्रस्ताव मनोज कुमार घोष द्वारा दिया गया। जिसे समिति ने सर्व सम्मति से पारित किया। जनजातीय हिजला मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के इच्छुक कला दलों से 28 जनवरी तक सूचना भवन दुमका में आवेदन प्राप्त किया जाएगा।  
  बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, दुमका; जिला शिक्षा पदाधिकारी, दुमका; जिला षिक्षा अधीक्षक, दुमका; जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, दुमका; श्री सी0एन0 मिश्रा एवं सदस्यगण उपस्थित थे। 

Friday, 17 January 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 17 दिनांक - 17/01/2014
आयुक्त कार्यालय, दुमका में प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में ।क्ठ सम्पोषित गोविन्दपुर साहेबगंज पथ निर्माण में भूअर्जन संबंधी मामलों पर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में संथाल परगना प्रमंडल के अंतर्गत पथ निर्माण विभाग के अन्तगर्त पथ प्रमण्डल, दुमका/देवघर/गोड्डा/पाकुड़/साहेबगंज/जामताड़ा में पथ निर्माण की विभिन्न योजनाओं तथा ए0डी0बी0 सम्पोषित गोविन्दपुर-साहेबगंज पथ के त्वरित निर्माण हेतु कार्यकारी एजेंसियों के सहयोग एवं युटिलिटी षिफ्टिंग कार्यों के त्वरित निष्पादन के अतिरिक्त उक्त पथ निर्माण में आ रही विभिन्न बाधाओं के संदर्भ में दिनांक 17.01.2014 को आयोजित बैठक में विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान पथ प्रमंडल, जामताड़ा के अन्तर्गत विभिन्न पथों की स्थिति इस प्रकार पाई गई। जामताड़ा-करमाटांड़-लहरजोरी पथ ;29ण्18 ज्ञण्डद्ध उक्त सिंगल लेन की सड़क को डबल लेन में परिवर्तित करने की कार्रवाई की जानी है, भू-अर्जन की प्रक्रिया चल रही है। जामताड़ा-बेवा बाईपास पथ ;3ण्17 ज्ञण्डद्ध के संबंध में कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि यह पथ ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित हुआ है। इस पथ के निर्माण हेतु भू-अर्जन के लिए जिला भू-अर्जन कार्यालय, जामताड़ा को राषि उपलब्ध करा दिया गया है एवं भू-अर्जन प्लान समर्पित कर दिया गया है। जामताड़ा जेल रोड पथ ;1ण्528 ज्ञण्डद्ध के संबंध में जानकारी दी गयी कि इस पथ के निर्माण हेतु भू-अर्जन के लिए जिला भू-अर्जन कार्यालय, जामताड़ा को राषि उपलब्ध करा दिया गया है एवं भू-अर्जन प्लान समर्पित कर दिया गया है। आयुक्त ने यह निदेष दिया कि जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जामताड़ा जनवरी 2014 तक सेक्षन टप् एवं मार्च 2014 तक सेक्षन प्ग् की कार्रवाई पूर्ण कर लें। भू-अर्जन से संबंधित मामलो के त्वरित निष्पादन हेतु अपर समाहर्ता जामताड़ा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जामताड़ा एवं कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल, जामताड़ा को समन्वय करने का निदेष दिया गया। निदेष दिया गया कि पथ निर्माण की लंबित सभी योजनाओं को जून 2014 तक पूर्ण किया जाय। पथ प्रमंडल, पाकुड़ के अन्तर्गत पथ निर्माण विभाग की सड़कों की कुल लम्बाई-216 कि0मी0 है जिसमें 40 कि0मी0 ए0डी0बी0 सम्पोषित गोविन्दपुर -साहेबगंज पथ के अन्तर्गत है। पाकुड़-अमड़ापाड़ा मुख्य पथ के संबंध में कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, पाकुड़ के द्वारा बताया गया कि उक्त पथ सम्प्रति पोटलेष है। इस पथ के रख-रखाव की जिम्मेदारी पेेनम कम्पनी की है। कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि पाकुड़ से शहर ग्राम तक 14.5 कि0मी0 पथ के रख-रखाव की जिम्मेदारी भी पेेनम कम्पनी की है। लिट्टीपाड़ा-पाकुड़ पथ जिसकी लम्बाई 29.15 कि0मी0 है का कार्य दिसम्बर 2013 मे पूर्ण हो चुका है। गुम्मा मोड़-महेशपुर पथ (लम्बाई 30 कि0मी0) का निर्माण के संबंध में कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि इस पथ निर्माण से संबंधित संवेदक को टरमिनेट करने की कार्रवाई की जा रही है तथा विभाग से सूचना प्राप्त होते हीं पुर्ननिविदा की कार्रवाई की जायेगी। पाकुड़-बरहरवा पथ (लम्बाई 12 कि0मी0) के अन्तर्गत 08 कि0मी0 सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 04 कि0मी0 में निर्माण कार्य से संबंधित संवेदक को हटा दिया गया है। इसमें पुर्ननिविदा की कार्रवाई की जा रही है। गोड्डा-सुन्दरपहाड़ी-धरमपुर पथ (लम्बाई 14 कि0मी0) -कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, पाकुड़ के द्वारा बताया गया कि निर्माण कार्य से संबंधित संवेदक को हटा दिया गया है। इसमें पुर्ननिविदा की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी निदेष दिया कि जिन पथों का कार्य संवेदक के टरमिनेषन के कारण लंबित है उसमें निविदा निष्पादित कर अविलम्ब अग्रेतर कार्रवाई की जाय। टरमिनेट किये गये संवेदकों को काली सूची में डालने हेतु आवष्यक कार्रवाई किया जाय।  पथ प्रमंडल, साहेबगंज के अन्तर्गत पथ निर्माण विभाग की सड़कों की कुल प्रस्तावित पथों की संख्या 12 है जिसकी लम्बाई-166 कि0मी0 है जिसमें 60 कि0मी0 ए0डी0बी0 सम्पोषित गोविन्दपुर-साहेबगंज पथ के अन्तर्गत है। पाकुड़-बरहरवा पथ (लम्बाई 20.65 कि0मी0) के संबंध में कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, साहेबगंज के द्वारा बताया गया कि यह पथ ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित हुआ है। पथ के चैड़ीकरण हेतु 29 मौजा में 69.95 एकड़ भूमि कुल अधिग्रहण किया जाना है जिसमें से 16 मौजा भू-हस्तान्तरित हो चुका है। इस पथ के अन्तर्गत 9.5 कि0मी0 की लम्बाई में डी0बी0एम0 का काम हो चुका है। बोरियो-तीनपहाड़-राजमहल पथ- कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, साहेबगंज के द्वारा बताया गया कि लम्बाई 28 कि0मी लम्बाई की इस पथ का 85 प्रतिषत कार्य पूर्ण हो चुका है। बभनगामा मौजा में 900 मीटर की लम्बाई में ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमण करने के कारण सड़क निर्माण का कार्य अवरूद्ध है। इस पथ में विद्युत पोल सिफ्ंिटग का कार्य 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। 54 अदद ड्रील्ड नलकूपों का सिफ्ंिटग भी किया जाना है। जिसमें 04 का सिफ्ंिटग हो चुका है शेष 50 अदद ड्रील्ड नलकूप का सिफ्ंिटग किया जाने का कार्य शेष है। कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि विद्युत पोल सिफ्ंिटग हेतु कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, साहेबगंज को राषि उपलब्ध करा दी गयी है। विद्युत पोल सिफ्ंिटग के संदर्भ में अधीक्षण अभियंता, विद्युत अंचल, साहेबगंज को  आवष्यक कार्रवाई करने का निदेष दिया गया। ड्रील्ड नलकूप सिफ्ंिटग के संदर्भ में अधीक्षण अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता अंचल, दुमका को 15 दिनों के अंदर आवष्यक कार्रवाई करने का निदेष दिया गया। बभनगामा मौजा में 900 मीटर की लम्बाई में ग्रामीणों के द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने हेतु उपायुक्त, साहेबगंज को आवश्यक कार्रवाई करने का निदेष दिया गया।  पथ प्रमंडल, दुमका के अन्तर्गत पथ निर्माण विभाग की सड़कों की कुल प्रस्तावित संख्या 18 जिसकी कुल लम्बाई-423.32 कि0मी0 है। रघुनाथपुर-बरमसिया पथ - (लम्बाई 26.375) कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, दुमका के द्वारा बताया गया कि निर्माण का कार्य प्रगति पर है तथा इसमें से 10 किमी0 तक डी0बी0एम0 का कार्य हो चुका है। 27 मौजों में से 17 में सेक्षन प्ट की कार्रवाई हो चुकी है। कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि यह पथ सिंगल लेन में बनाया जा रहा है लेकिन भू अर्जन की कार्रवाई होने के पश्चात् इसे डबल लेन में परिवर्तित किया जायेगा। कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि यह पथ मार्च 2014 तक पूर्ण हो जायेगा। दुमका-हंसडीहा पथ - कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि इस पथ का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है एवं पुसारो नदी पर निर्माणाधीन पुल जनवरी 2014 तक पूर्ण हो जायेगा। दुमका-रामपुरहाट पथ - (लम्बाई 50.40 कि0मी0) इसमें से 42 कि0मी0 ;82ःद्ध कार्य पूर्ण हो चुका है। निर्माण के संबंध में जानकारी दी गयी कि इस पथ निर्माण का कार्य प्रगति पर है। कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि इस पथ का निर्माण मार्च 2014 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। दुमका रिंग रोड:- दुमका कार्य प्रमण्डल के अंतर्गत प्रस्तावित दुमका रिंग रोड की लम्बाई 7.45 कि0मी0 है समीक्षा के क्रम में बताया गया कि निविदा आमंत्रित कर एकरारनामा कर लिया गया है तथा भू-अर्जन में सेक्षन-प्ग् की कार्रवाई हो चुकी है। जिला भू अर्जन पदाधिकारी, दुमका के द्वारा बताया गया कि फरवरी 2014 तक भू अर्जन की कार्रवाई पूर्ण हो जायेगी। पथ प्रमंडल, दुमका के अन्तर्गत प्रस्तावित सभी पथों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेष दिया गया। रिंग रोड का कार्य शीघ्र प्रांरभ करने का निदेष दिया गया। दुमका-रामपुरहाट पथ के अन्तर्गत षिकारीपाड़ा से सुरीचुवा के बीच 05-06 कि0मी0 की लम्बाई में प्राथमिकता के आधार पर सड़क का निर्माण अविलम्ब कराया जाय। पथ प्रमंडल, देवघर के अन्तर्गत कुल 25 पथ हैं जिनकी कुल लम्बाई 267 कि0मी0 है। उक्त पथों में से 09 पथांे का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। घोरमारा बदिया पथ:- (लम्बाई 20 कि0मी0) कार्यपालक अभियन्ता पथ प्रमण्डल, देवघर द्वारा बताया गया कि 90 प्रतिषत कार्य पूर्ण हो चुका है शेष कार्य प्रगति पर है। मधुपुर लहरजोरी पथ:- (लम्बाई 21.643 कि0मी0) कार्यपालक अभियन्ता पथ प्रमण्डल, देवघर द्वारा बताया गया कि 3.60 कि0मी0 का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। सर्कुलर पथ:- (लम्बाई 6.275 कि0मी0) कार्यपालक अभियन्ता पथ प्रमण्डल, देवघर द्वारा बताया गया कि उक्त पथ निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा नाली निर्माण का 25 प्रतिषत कार्य अवषेष है। सारठ-बस्ती पालाजोड़ी पथ:- (लम्बाई 27.50 कि0मी0) कार्यपालक अभियन्ता पथ प्रमण्डल, देवघर द्वारा बताया गया कि 70 प्रतिषत का कार्य पूर्ण हो गया है तथा डी0बी0एम0 का कार्य बाकी है। लकड़ापहाड़ी-चोपामोड़ पथ:- (लम्बाई 12.30 कि0मी0) कार्यपालक अभियन्ता पथ प्रमण्डल, देवघर द्वारा बताया गया कि 17 कि0मी0 का कार्य पूर्ण हो गया है शेष 11.00 कि0मी0 में डी0बी0एम0 का कार्य बाकी है। जसीडीह-कुषमाहा रोड:- (4.88 कि0मी0) कार्यपालक अभियन्ता पथ प्रमण्डल, देवघर द्वारा बताया गया कि उक्त पथ का निर्माण कार्य प्रगति पर है। कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमण्डल, देवघर को निदेष दिया गया कि वे अपने प्रमण्डल के अंतर्गत सभी पथों की अविलम्ब समीक्षा कर प्रतिवेदन समर्पित करें। ए0डी0बी0 सम्पोषित गोविन्दपुर साहेबगंज पथ की समीक्षा के क्रम में पैकेज-।:- पथ की कुल लम्बाई 81.25 कि0मी0। अन्तर्गत पथ प्रमंडल, जामताड़ा में पथ की कुल लम्बाई-52.00 कि0मी0। अर्थ वर्क/सबग्रेड - 51.85 कि0मी0 में से 45.32 कि0मी0 में कार्य सम्पन्न। डी0बी0एम0/ब्लैक टाॅप - 51.85 कि0मी0 में से 38.82 कि0मी0 में कार्य सम्पन्न। निदेष दिया गया कि पथ के जिस अंष में ब्लैक टाॅप का कार्य हो चुका है उसमें फर्निसिंग का कार्य अविलम्ब सम्पन्न कराया जाय। मेजर ब्रीज - 02 मेजर ब्रीज में से दोनों में कार्य किया जा रहा है। 1 मेजर ब्रीज के एक तरफ पहूँच पथ का निर्माण पूर्ण परन्तु दूसरी तरफ वन भूमि क्लियरेंस न होने के कारण कार्य प्रलंबित। 1 मेजर ब्रीज जो अजय नदी पर निर्मित किया जाना है, के संबंध में सहायक निदेषक के द्वारा जानकारी दी गयी कि पुल हेतु पीलर का निर्माण हो चुका है एवं गडर तैयार है तथा कार्य प्रगति पर है। सहायक निदेषक के द्वारा आश्वासन दिया गया कि मई 2014 तक दोनों मेजर ब्रीज का निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा। माईनर ब्रीज - 09 माईनर ब्रीज में से 06 में कार्य सम्पन्न हो चुका है।  मेजर ब्रीज का कार्य छोड़कर पथ निर्माण का कार्य फरवरी 2014 तक पूर्ण कर लेने का निदेश दिया गया। वन प्रमण्डल पदाधिकारी द्वारा संवेदक एजेंसी एवं अभियन्ताओं के विरूद्ध दर्ज प्राथमिकी के संबंध में निदेश दिया गया कि वन संरक्षक, दुमका एवं क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक के साथ मिलकर उक्त समस्या का समाधान किया जाए। मेजर ब्रीज का निर्माण अप्रेल 2014 तक पूर्ण करने का निदेश दिया गया। जामताड़ा बाय पास पथ निर्माण का कार्य फरवरी 2014 तक पूर्ण करने का निदेश दिया गया। पैकेज-1 के अन्तर्गत मेजर ब्रीज के अतिरिक्त शेष निर्मित पथ मार्च 2014 तक पथ निर्माण विभाग को हस्तान्तरित करने का निदेश दिया गया। पैकेज-।।:- पथ की कुल लम्बाई 82.05 कि0मी0। अर्थ वर्क/सबग्रेड - 82.05 कि0मी0 में से 46.74 कि0मी0 में कार्य सम्पन्न। डी0बी0एम0/ब्लैक टाॅप - 82.05 कि0मी0 में से 32.70 कि0मी0 में कार्य सम्पन्न। निदेष दिया गया कि पथ के जिस अंष में ब्लैक टाॅप का कार्य हो चुका है उसमें फर्निसिंग का कार्य अविलम्ब सम्पन्न कराया जाय। निदेष दिया गया कि सभी सहायक निदेषक काॅमन प्रोपर्टी रिर्सोसेज की सूची उपलब्ध करायेंगे। अधीक्षण अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता अंचल, देवघर को निदेष दिया गया कि नलकूपों की षिफ्ंिटग अविलम्ब कर दिया जाय। अधीक्षण अभियंता, विद्युत अंचल, दुमका को निदेष दिया गया कि दुमका शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत 05 विद्युत पोलों एवं 01 ट्रांसफरमर का अविलम्ब षिफ्ंिटग कर दिया जाय।  पैकेज-।।।:- पथ की कुल लम्बाई 98.217 कि0मी0 (दुमका से बरहेट भाया गोपीकान्दर- आमड़ापाड़ा-लिट्टीपाड़ा)। निदेष दिया गया कि सभी सहायक निदेषक काॅमन प्रोपर्टी रिर्सोसेज की सूची उपलब्ध करायेंगे। कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, दुमका को निदेष दिया गया कि वे पैकेज-।।। के अंतर्गत दुमका कार्य प्रमंडल में निर्माणाधीन माईनर ब्रीज के संबंध में तीन दिनों के अन्दर रिपोर्ट जमा करेंगे। पाकुड़ कार्य प्रमंडल के अन्तर्गत माईनर ब्रीज की 09 योजनाओं में से 08 योजनाओं का कार्य जून’ 2014 तक पूर्ण कर लिया जाय। पाकुड़ पथ प्रमंडल के अन्तर्गत पथ निर्माण के कार्य में तेजी लाने हेतु मशीनरी का मोबलाईजेशन बढ़ाया जाय। आमड़ापाड़ा से लिट्टीपाड़ा तक 07 कि0मी0 तक पथ का निर्माण जनवरी’ 2014 तक पूर्ण कर लिया जाय। 
पैकेज - प्ट - पथ की कुल लम्बाई 49.85 कि0मी0। निदेष दिया गया कि सभी सहायक निदेषक काॅमन प्रोपर्टी रिर्सोसेज की सूची उपलब्ध करायेंगे। बरहेट से बोरियो के बीच अवशेष 07 कि0मी0 पथ का निर्माण जनवरी’ 2014 तक पूर्ण करा लिया जाय। कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, साहेबगंज एवं जिला भू-अर्जन पदाधिकरी, साहेबगंज से मिलकर अविलम्ब भू-अर्जन की समस्या का समाधान करेंगे। बाबूपुर मंे काॅमन प्रोपर्टी रिर्सोसेज की समस्या का अविलम्ब समाधान किया जाय। बोरियो से साहेबगंज के बीच 28.60 कि0मी0 की लम्बाई में पथ निर्माण मार्च’ 2014 तक पूर्ण कर लिया जाय।
बैठक में सभी जिले के अपर समाहत्र्ता, सभी जिले के कार्यपालक अभियंता पी0डबल्यू0डी0 एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 16 दिनांक - 16/01/2014
उपायुक्त दुमका श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में ए0डी0बी0 सम्पोषित गोविन्दपुर - जामताड़ा - दुमका - साहेबगंज पथ परियोजना की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निदेष दिया कि माह वार लक्ष्य एवं उपलब्धि को हरएक बैठक में संबंधित फेज के सहायक निदेषक उपलब्ध करायें। लक्ष्य को पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाना चाहिए। जहाँ संभव हो वहाँ दो सिफ्ट (दिन और रात) में कार्य करें। बारिष के मौसम में कार्य में बाधा आती है इसका भी ख्याल रखें। जिन स्ट्रक्चर का काम चल रहा हो उनकी भौतिक प्रगति को प्रतिषत में प्रत्येक मासिक बैठक में दर्षायें। पिछले माह की भौतिक प्रगति एवं अगले माह के लक्ष्य का रिपोर्ट भी सौंपें। जिम्मेवारी पूर्वक कार्य करने से ही हम लक्ष्य को प्राप्त कर पायेंगे।
बैठक में बताया गया कि फेज प्प् को दिसम्बर 2014 एवं फेज प्प्प् को फरवरी 2015 तक काम पूरा करने का समय दिया गया है। सहायक निदेषक फेज प्प् ने बताया कि हरएक स्ट्रक्चर में कार्य चल रहा है। एक रोड आॅभर ब्रीज का कार्य इस्टर्न रेलवे से क्लियरेंस के पश्चात आरंभ किया जाएग। कुल 527 मामलों में 472 को सहायता राषि मिल चुकी है। 55 का आई कार्ड बन चुका है लेकिन निवास स्थान पर नहीं होने के कारण सहायता राषि नहीं दी जा रही है। उपायुक्त ने निदेष दिया कि अविलम्ब ऐसे लोगों को उनके निकटतम संबंधी से घोषणा पत्र प्राप्त करके सहायता राषि उपलब्ध कराई जाय। फेज प्प्प् में वन क्षेत्र को छोड़ कर लगभग 2 किलोमीटर का कार्य बचा हुआ है। भू-अर्जन से संबंधित 2 मामले लंबित हैं।       
 बैठक में अपर समाहत्र्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, सहायक निदेषक फेज प्प् और फेज प्प्प्, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 15 दिनांक - 15/01/2014
‘‘मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना’’ एक अत्यन्त ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके लक्ष्य एवं उद्देश्य अत्यन्त ही व्यापक हैं। योजना के सफल कार्यान्वयन से समाज की कई विसंगतियों को दूर करते हुए बालिकाओं को सबल बनाया जा सकता है। परिणामस्वरूप जिले में अशिक्षा एवं गरीबी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इस योजना के अन्तर्गत अभियान चलाकर अधिकाधिक संख्या में पात्र लाभुकों को आच्छादित किये जाने के उद्देश्य से जिलान्तर्गत सरैयाहाट, रानेश्वर, गोपीकान्दर, जरमुण्डी तथा रामगढ़  प्रखंडों में 17/01/2014 को 11ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अपराह्न तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा, मसलिया तथा कठीकुण्ड प्रखंडों में 18/01/2014 को 11ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अपराह्न तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन हेतु पदाधिकारियों के बीच कार्यों का निर्धारण किया गया है। शिविर का आयोजन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। उनके अधीनस्थ महिला पर्यवेक्षिका तथा आंगनबाड़ी सेविका आवश्यक सहयोग करेंगे तथा प्रावधान के अनुसार अभिलेख इत्यादि संधारित करेंगे। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले लाभुकों को तत्संबंधी प्रमाण-पत्र, जाँचोपरान्त शिविर में ही उपलब्ध करायेंगे। लाभूकों को आवश्यकतानुसार जाति, आवासीय तथा आय प्रमाण-पत्र जाँचोपरांत शिविर में ही संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, लाभूकों के लिए संस्थागत प्रसव, जन्म तथा परिवार नियोजन से संबंधित प्रमाण-पत्र शिविर के दौरान ही जाँचोपरांत निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। सभी पदाधिकारी शिविर में अपने अधीनस्थ संबंधित कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहकर 04ः00 बजे अपराह्न तक आवेदन-पत्र की जाँच तथा प्रमाण-पत्र निर्गत किये जाने से संबंधित कार्य निष्पादित करेंगे। संबंधित प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी शिविर में उपस्थित रहकर योजना के क्रियान्वयन का अनुश्रवण एवं समन्वय स्थापित करेंगे। शिविर की समाप्ति के उपरांत प्रतिवेदन उपायुक्त, दुमका को सौंपेंगे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 14 दिनांक - 15/01/2014
राज्य को पोलियो मुक्त करने हेतु पोलियो टीकाकरण डिस्ट्रीक्ट टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त दुमका श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि जिले के सभी दस प्रखंडों में 19, 20 एवं 21 जनवरी 2014 को पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। दुमका शहरी क्षेत्र में 14649 बच्चों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है इसी तरह दुमका सदर में 20152, गोपीकान्दर में 7107, जामा में 21056, जरमुण्डी में 31794, काठीकुण्ड में 12561, मसलिया में 21248, रामगढ़ में 25357, रानेष्वर में 13440, सरैयाहाट में 29310, षिकारीपाड़ा में 21981 बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य है। दुमका शहरी क्षेत्र में 65 पोलियो बुथ, दुमका सदर में 130, गोपीकान्दर में 50, जामा में 113, जरमुण्डी में 174, काठीकुण्ड में 78, मसलिया में 111, रामगढ़ में 171, रानेष्वर में 98, सरैयाहाट में 145, षिकारीपाड़ा में 110 इस प्रकार कुल 1245 पोलियो बुथों में बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य है। उपायुक्त दुमका ने आम जनता से यह अपील किया है कि सभी अभिभावक अपने बच्चों का निकटतम पोलियो बुथ पर टीकाकरण करायें। 20 एवं 21 तारीख को घर-घर जाकर टीका कर्मी बच्चों को टीका लगायेंगे। अतः जो बच्चे 19 तारीख को टीका नहीं लगवा पायेंगे, उनके अभिभावक अपने बच्चों को अपने घरों पर टीका कर्मी से अवष्य टीका लगवायें। राज्य को पोलियो मुक्त बनाने में हम सभी की भागीदारी आवष्यक है। अतः संबंधित चिकित्सकों, टीका कर्मियों एवं अभिभावकों को जिम्मेदारी पुर्वक अपनी सहभागिता सुनिष्चित करनी होगी। इस बैठक में सिविल सर्जन, दुमका, डी0आर0सी0एच0ओ0, ए0सी0एम0ओ0, समाज कल्याण पदाधिकारी, दुमका, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, दुमका एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, दुमका उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 13 दिनांक - 15/01/2014
श्री अषोक कुमार मिश्र, आयुक्त, संथाल परगना प्रमंडल, दुमका की अध्यक्षता में प्रमंडलीय सुरक्षा समिति से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। विषिष्ट गणमान्य व्यक्तियों एवं अन्य सरकारी तथा गैर सरकारी व्यक्तियों के अंगरक्षकों/सुरक्षा गार्डों की प्रतिनियुक्ति से संबंधित गृह विभाग, झारखण्ड सरकार के अन्तर्निहित आदेषों के अलोक में देवघर/गोड्डाा/साहेबगंज/पाकुड़ एवं जामताड़ा जिला स्तरीय सुरक्षा समिति द्वारा लिए गये निर्णयों की समीक्षा की गई। बैठक में जिन गणमान्य एवं सरकारी व्यक्तियों को अंगरक्षक/सुरक्षा गार्ड अनुमान्य है, उन्हें उपलब्ध कराये गये अंगरक्षक/सुरक्षा गार्ड की समीक्षा करते हुए कार्रवाई करने का निदेष दिया। उन्होंने कहा कि जिन गैर सरकारी व्यक्तियों को सुरक्षा कारणों से अंगरक्षक/सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराया गया है, उनकी सुरक्षा आवष्यकता की वर्तमान संदर्भ में समीक्षा कर ली जाय। यह भी सुनिष्चित किया जाय कि गैर सरकारी व्यक्तियों के लिए प्रतिनियुक्त अंगरक्षक के वित्तीय भार की राषि उनसे गृह विभाग के उक्त पत्र के निदेष के आलोक में प्राप्त किया जाए एवं अनुपालन प्रतिवेदन आगामी बैठक में रखने का निदेष दिया गया। जिन गैर सरकारी व्यक्तिायों को अंगरक्षक वरीय पुलिस पदाधिकारी/विभाग के निदेष के क्रम में उपलब्ध कराया गया है और यदि पूर्व में गृह विभाग झारखण्ड सरकार का अनुमोदन प्राप्त नहीं किया गया है तो अविलम्ब अनुमोदन प्राप्त कर लिया जाय। प्रमंडल स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक में विषिष्ट गणमान्य व्यक्तियों एवं अन्य सरकारी तथा गैर सरकारी व्यक्तियों के लिए उपलब्ध कराये गये अंगरक्षकों/सुरक्षा गार्डों के आवासन की समुचित व्यवस्था, एवं उनके द्वारा संधारित हथियारों की सुरक्षा सुनिष्चित करने हेतु आवष्यक कार्रवाई करने का निदेष दिया गया। बैठक के दौरान जिला परिषद तथा नगर पर्षद के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों को अंगरक्षक/सरुक्षा गार्ड उपलब्ध कराने के विषय पर चर्चा की गई तथा निदेष दिया गया कि उन्हें सुरक्षा कारणों से अंगरक्षक/सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराये जा सकते हैं परन्तु उक्त अंगरक्षक/सुरक्षा गार्ड के वेतनादि का भुगतान नियमानुसार संबंधित जिला परिषद तथा नगर पर्षद के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों से प्राप्त किया जायेगा। बैठक में इस विषय पर भी चर्चा की गई कि संथाल परगना प्रमण्डल के जिलों में पूर्व में पदस्थापित उपायुक्तों को उनके पदस्थापन अवधि में उपलब्ध कराये गये अंगरक्षक/सुरक्षा गार्ड, उनके अन्यत्र स्थानान्तरण/पदस्थापन के उपरांत भी उनसे सम्बद्ध गार्ड उपलब्ध कराया जाना चाहिये। इस संबंध में निदेष दिया गया कि जिला सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराया जाना चाहिए। इस संबंध में निदेष दिया गया कि जिला सुरक्षा समिति की बैठक में इसकी समीक्षा कर नियमानुकूल कार्रवाई की जाय। बैठक में यह भी निदेष दिया गया कि आगामी चुनाव को दृष्टिगत करते हुए विषिष्ट गणमान्य व्यक्तियों एवं अन्य सरकारी तथा गैर सरकारी व्यक्तियों के लिए उपलब्ध कराये गये अंगरक्षकों/सुरक्षा गाडों की प्रतिनियुक्ति की समीक्षा कर ली जाय। निदेष दिया गया कि अगर अन्तगर्त अर्हता/अनुमान्यता नहीं रखने वाले व्यक्तियों को सुरक्षा कारणों से अंगरक्षक/सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराया गया है तथा वेतनादि के मद में उनसे राषि नहीं ली गई है। तो उसकी समीक्षा कर वेतन एवं बकाया राषि की वसूली हेतु संबंधित को नोटिस निर्गत किया जाय। निदेष दिया गया कि समय-समय पर जिला सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित कर अंगरक्षकों/सुरक्षा गार्डों की अनुमान्यता तथा विधि मान्य कृत प्रतिनियुक्ति की समीक्षा की जाय।
बैठक में पुलिस उप-महानिरीक्षक एवं सभी जिले के उपायुक्त उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 12 दिनांक - 13/01/2014
माह जनवरी 2014 के लिए अंत्योदय अन्न योजना के लक्षित परिवारों को 1.00 रू0 प्रति किलोग्राम की दर से कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु दिनांक 15/01/2014 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है। इसके अलावा उक्त तिथि को ही उक्त योजनान्तर्गत आदिम जनजाति (पहाडि़या) लाभूकों को पूर्व की भांति वितरण केन्द्रों से कुल 35 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (चावल) मुफ्त में प्राप्त करने हेतु दिनांक 15/01/2014 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है।
माह जनवरी 2014 के लिए मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना (बी0पी0एल0)के लक्षित परिवारों को 1.00 रू0 प्रति किलोग्राम की दर से कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु दिनांक 25/01/2014 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है।
साथ ही दुमका जिलान्तर्गत लक्षित कुल 29204 पुनसर्वेक्षित अतिरिक्त बी0पी0एल0 परिवारों को माह नवम्बर 2013 का खाद्यान्न प्रति लाभूक प्रतिमाह 21 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) 1.00 रू0 प्रति किलोग्राम की दर से जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु दिनांक 29/01/2014 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है।  
वितरण व्यवस्था को प्रभावकारी एवं पारदर्शी बनाने हेतु 29 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न प्रखंडों में की गई है एवं आदेश दिया गया है कि 15/01/2014, 25/01/2014 एवं 29/01/2014  को अपने अपने आवंटित प्रखंडों एवं पंचायतों में निगरानी/पर्यवेक्षण/मूल्यांकन के साथ साथ खाद्यान्न वितरण के माप तौल की भी जाँच करेंगे तथा 15/01/2014, 25/01/2014 एवं 29/01/2014 को प्रतिवेदन भी समर्पित करेंगे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 11 दिनांक - 13/01/2014
अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका श्री श्यामनारायण राम की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस 2014 के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों द्वारा परेड पूर्वाभ्यास के लिए परिवहन व्यवस्था से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि सिदोकान्हू उच्च विद्यालय, संत जोसेफ विद्यालय, डाॅन बास्को विद्यालय, एस0एस0विद्याविहार,  द सेक्रेट हर्ट, द होली चाईल्ड, ग्रीन माउन्ट इत्यादि विद्यालयों द्वारा वाहन उपलब्ध कराया जाता है। अनुमंडल पदाधिकारी ने निदेष दिया कि ये सभी विद्यालय अपनी वाहनों को परेड पूर्वाभ्यास के लिए ससमय पुलिस लाईन समारोह स्थल पहूँचाना सुनिष्चित करेंगे। जिला परिवहन परेड के लिए आवष्यक सुविधाएँ मुहैया कराएगी। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला षिक्षा अधीक्षक, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थि थे।     

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 10 दिनांक - 13/01/2014
आयुक्त, संताल परगना प्रमंडल, दुमका श्री अषोक कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज दिनांक 13/01/2014 को आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस 2014 के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल पर प्रदर्षित की जाने वाली झाँकी के संबंध में बैठक आयोजित की गई। विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी विभिन्न विभागों द्वारा लगभग 20-25 झाँकियाँ प्रस्तुत की जाएंगी। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, वन विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, पेय जल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि विभाग एवं अन्य विभागांे द्वारा झाँकी कि विषय वस्तु तैयार कर ली गई है और इनका निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। झाँकी के लिए आवष्यकतानुसार विभिन्न प्रकार के वाहनों की व्यवस्था के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को सभी विभाग पत्र द्वारा सूचित करेंगे। बैठक में उपायुक्त, दुमका एवं सभी विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 09 दिनांक - 13/01/2014
उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने ‘‘हिजला’’ जाकर हिजला मेला के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। ज्ञातव्य है कि दिनांक 07 फरवरी से 14 फरवरी तक हिजला मेला का आयोजन होना है। इसी संदर्भ में उपायुक्त ने विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिया। कार्यपालक अभियंता विषेष प्रमंडल को मेला स्थल की साफ-सफाई, सभी दिवालों, बाहरी एवं भीतरी कलामंच की रंगाई-पुताई कराने का निदेष दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, आत्मा द्वारा आकर्षक कृषि प्रदर्षनी लगाई जाएगी। जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा पशुओं एवं चारों की प्रदर्षनी के साथ-साथ आकर्षक ‘‘डाॅग शो’’ का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष विषेष अस्थाई पुलिस चैकी प्रषासनिक षिविर के पास ही लगाया जाएगा। पूर्व की भाँति मुख्य द्वार के अन्दर परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल लगाये जाएंगे। मेले में उद्योग विभाग के प्रदर्शनी स्थल, जनसम्पर्क विभाग के प्रदर्शनी स्थल, बाहरी कलामंच एवं भीतरी कलामंच पर होने वाले कार्यक्रमों के अतिरिक्त क्रीड़ा, दुकान, झूला, के स्थलों के संबंध में भी चर्चा की गई। 
हिजला भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहत्र्ता, अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 08 दिनांक - 11/01/2014
उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह से संबंधित बैठक आयोजित की गई। गणतंत्र दिवस समारोह 2014 का मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाईन मैदान होगा जहाँ पूर्वा0 9ः00 बजे माननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड द्वारा झण्डोत्तोलन किया जाएगा। परेड एवं ड्रील की तैयारी पुलिस लाईन में की जाएगी। लगभग 16 परेड दल समारोह में हिस्सा लेंगे। इस वर्ष लगभग 20-25 विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झाँकियों का प्रदर्षन किया जाएगा। दिनांक 25/01/2014 को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसकी अवधि 2 घंटे की होगी। विभिन्न विद्यालयों से ड्रिल का चयन 18 जनवरी एवं राष्ट्रीयगाण के लिए टीम का चयन 17 जनवरी को किया जएगा। मुख्य चैक चैराहा एवं सड़कों की साफ-सफाई के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगरपालिका को आवष्यक निदेष दिये गये। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले खिलाडि़यों एवं व्यक्तियों को पुरस्कृत/सम्मानित करने हेतु आवष्यक कार्रवाई की जा रही है।  
बैठक में उप विकास आयुक्त, सांसद प्रतिनिधि, अपर समाहत्र्ता, जिले के वरीय पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 07 दिनांक - 10/01/2014
उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2014 के आयोजन हेतु बैठक संपन्न हुई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सह सचिव हिजला मेला समिति, दुमका ने मेला का आयोजन की तिथि को 7 फरवरी से 14 फरवरी के लिए प्रस्तावित किया। सर्वसम्मति से इसे स्वीकार किया गया। विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी मेला स्थल की रंगाई, पुताई, मरम्मति, रोशनी, पेयजल, परिवहन एवं पार्किंग व्यवस्था, अस्थाई शौचालयों का निर्माण, विधि व्यवस्था इत्यादि व्यवस्था के अतिरिक्त खेलकूद आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी एवं स्मारिका प्रकाशन पर आवश्यक निर्णय लिया गया। इस वर्ष भी हिजला मेला के दौरान ‘पुस्तक मेला’ लगाने पर भी विमर्श किया गया। मेला का प्रचार-प्रसार हिन्दी के साथ-साथ संताली एवं बंगला भाषा में भी कराने का निर्णय लिया गया। स्मारिका पत्रिका छपाई समिति में पूर्व से नामित सदस्यों के अलावा खेल-कूद से संबंधित श्री धीरेन दास सचिव जिला ओलंपिक समिति का नाम प्रस्ताव पास किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजन हेतु श्री जीवानन्द यादव एवं श्री गौरकान्त झा उप संयोजक के रूप में जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जो संयोजक हैं, को सहयोग करेंगे। इस वर्ष सांस्कृतिक दल के कलाकारों के वाहनों को भी पास दिया जाएगा। इस बार मेला परिसर में अस्थाई शौचालयों की संख्या बढ़ायी जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम उप समिति एवं अन्य उपसमितियों की बैठक में सदस्यों के नाम मंे आवष्यक संषोधन किया जाएगा। निष्क्रिय सदस्यों का नाम हटाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक, दुमका ने मेला परिसर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बलों के ठहरने की उपयुक्त व्यवस्था प्रस्ताव रखा। जिसे सभी सदस्यों ने ध्वनी मत से पारित किया। बैठक के अंत में दिवंगत सदस्य अमीन खाँ एवं धनीराम टुडू को श्रद्धांजली देते हुए एक मिनट का मौन रखा गया।   
बैठक में जनजातीय हिजला मेला आयोजन समिति के सदस्य, पदाधिकारीगण, शहर के विशिष्ट व्यक्ति तथा पत्रकारगण उपस्थित थे।

  

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 06 दिनांक - 09/01/2014
जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक माननीय सांसद श्री षिबू सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने आदेष दिया कि विद्युत विभाग के पदाधिकारी प्रखंड के सभी बैठकों में सक्रियता से भाग लेंगे एवं हो रही प्रगति का निरंतर अवलोकन करते रहेंगे। कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को सभी प्रखंडों में लगाये गये ट्रांसफर्मर की सूची बनाने को कहा गया है। बंद पड़े ट्रांसफर्मरों को अविलंब चालू करने निदेष दिया। उप विकास आयुक्त ने पंचायत भवनों के निर्माण की समीक्षा रिपोर्ट में बताया कि 177 में से 110 पंचायत भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और 67 का कार्य अपूर्ण है। अपूर्ण पंचायत भवनों को 31 जनवरी 2014 तक पूर्ण करने का निदेष संबंधित एजेंसी को दिया गया है। हाल में निर्मित पुल-पुलिया में आंषिक रूप से धंसे होने की षिकायत होने पर उपायुक्त, दुमका ने यह निदेष दिया कि पिछले तीन वर्षों में बने सभी पुल-पुलिया का भौतिक स्थिति का अद्यतन रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करें। ग्रामीण एवं शहरी जलापूर्ति योजना से संबंधित सभी प्राक्कलन कार्यपालक अभियंता पी0एच0ई0डी0 उपायुक्त को भेजेंगे। जिसे मुख्य सचिव को प्रस्तुत किया जाएगा। लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निदेष दिया कि जितने भी माईक्रो लिफ्ट बनाये गये हैं उनकी सूची जिसमें बनाने वाले एजेंसी का नाम एवं अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी के साथ प्रस्तुत करें। उप विकास आयुक्त को निदेष दिया गया कि मनरेगा अन्तर्गत जेट्रोपा पौधा रोपन से संबंधित एक समेकित रिपोर्ट सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्राप्त करें। उपायुक्त ने सभी प्रखंड प्रमुखों से अपील किया कि पेंषन एवं छात्रवृत्ती का लाभ लेने के लिए बैंक खाता जरूरी है अतः लाभुकों को बैंक खाता खोलवाने के लिए जागरूक करें।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 05 दिनांक - 08/01/2014
माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड श्री हेमन्त सोरेन ने आज दिनांक 08/01/2014 को दुमका जिलावासियों के साथ गांधी मैदान दुमका में सोहराय पर्व मनाया। इस अवसर पर उपस्थित सभी ग्राम प्रधान, मांझी, जोगमांझी, गुड़ेत, परगनैत तथा आम नागरिक को सोहराय पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रकट की और हिलमिल कर रहने का संदेष दिया। उन्होंने कहा कि सामाजिक जीवन में जीने के लिए संस्कृति ही एक मात्र पहचान है। संस्कृति का प्रकृति से अटूट रिष्ता है और इस रिष्ते को कायम रखना हमारा परम कर्तव्य है। आज हम अपने परम्परा को छोड़ रहे हैं तो प्रकृति से हमारा सम्बन्ध विच्छेद हो रहा है। संस्कृति के विकास के विना हम सर्वांगिन विकास नहीं कर सकते हैं। आज के कार्यक्रम से हम बहुत खुष हैं और हर वर्ष इस तरह का कार्यक्रम होना चाहिए। सभी धर्म जाति सम्प्रदाय के लोग इस पर्व को मिलजुलकर मना रहे हैं यह आपसी सौहार्द, समन्वय, सद्भाव का अनुपम उदाहरण है। 
उन्होंने संताल परगना महाविद्यालय, दुमका में भी सोहराय पर्व मनाया। उन्होने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नवजवानों को सोहराय पर्व के अवसर पर यह प्रण लेना चाहिए कि अपनी पारम्परिक सांस्कृतिक व्यवस्थाओं का निर्वाह करेंगे। अपनी संस्कृति को अक्षुण्ण बनाये रखते हुए हमें विकास करना है। सरकार की ओर से जो भी सहायता की आवष्यकता होगी वो पूरी की जाएगी।  

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति  
संख्या 04 दिनांक - 07/01/2014
मुख्यमंत्री ने आज दिनांक 07/01/2014 को दुमका जिलान्तर्गत मसलिया प्रखंड के अस्ताजोड़ा ग्राम के लोगों के बीच जंगली हाथी द्वारा पहुँचाई गई क्षति के लिए क्षतिपूरक राषि का वितरण किया। जंगली हाथी मुख्यतः मकान, अनाज एवं फसलों को क्षति पहुँचाते हैं। क्षतिपूरक राषि का आंकलन रंेज आॅफिसर (हिजला पष्चिमी) एवं अंचलाधिकारी (मसलिया) के संयुक्त जाँच उक्त तीन विन्दुओं को ध्यान में रखते हुए किया गया। क्षतिपूरक राषि का न्युनतम मूल्य 1500 रू0 एवं अधिकतम मूल्य 17,500 रू0 था। कुल 56 हजार रू0 की क्षतिपूरक राषि एवं कम्बल का भी वितरण किया गया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की अन्य समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए बिजली की समस्या का अविलम्ब निदान करने का आष्वासन दिया। जल्द ही प्रखंड विकास पदाधिकारी मसलिया के द्वारा जनता दरबार आयोजित किया जाएगा एवं ग्रामीणों की अन्य समस्याओं का निवारण किया जाएगा।
इस अवसर पर उपायुक्त, दुमका, प्रमंडलीय वन पदाधिकारी सहित जिले के सभी आलाधिकारी उपस्थित थे।    

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 03 दिनांक - 06/01/2014
मुख्यमंत्री ने झारखण्ड विकलांग संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल के साथ राजभवन, दुमका में मुलाकात की। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए इस विषय पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। प्राईवेट बसों में भी विकलांगों के लिए विषेष व्यवस्था रहेगी। निकट भविष्य में एक आॅर्थोपेडिक कैम्प लगाया जाएगा। इस कैम्प में विकलांगता का प्रमाण-पत्र बनाया जाएगा। 

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 02 दिनांक - 06/01/2014
आज दिनांक 06/01/2014 को राजभवन, दुमका में माननीय मुख्यमंत्री, श्री हेमन्त सोरेन ने उपायुक्त, प्रमंडलीय वन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए दुमका जिले के वनों की स्थिति एवं शहर की साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने डी0एफ0ओ0 को निर्देष दिया कि दुमका जिले के छोटे-बडे़ सभी पहाडि़यों पर वृक्षारोपण करवाया जाय। काजू, कटहल, सहजन, नास्पाति आदि फलों के पैदावार को बढ़ाया जाय। फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने हेतु समुचित व्यवस्था करने का भी दिषा निर्देष दिया। जिन सड़कों के किनारे पेड़ नहीं हैं वहाँ पेड़ लगाया जाय। डी0ए्फ0ओ0 ने बताया कि जुलाई माह में वृक्षा रोपण का कार्य किया जाता है। वर्तमान में कुछ पहाडि़यों पर वृक्षारोपण कराया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वन उत्पादों का वैल्यू एडीसन करके एक विजनेस माॅडल तैयार किया जाय ताकि किसान आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सकें। शहर की साफ-सफाई का जायजा लेते हुए उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को आवष्यक दिषा निर्देष दिये। मुख्य चैक-चैराहों एवं मुहल्ले के गली-कूचियों की साफ-सफाई पर विषेष ध्यान दें। 

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 01 दिनांक - 03/01/2014
श्री अषोक कुमार मिश्र, आयुक्त संथाल परगना, दुमका की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह के तैयारी संबंधित बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय पर्व को भव्यतापूर्वक मनाने के लिए सभी पदाधिकारी अपनी सहभागिता सुनिष्चित करेंगे। मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाईन, दुमका में माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार द्वार झण्डोत्तोलन प्रातः 09ः00 बजे किया जाएगा। मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झाँकियों का विषय सामाजिक उत्त्थान एवं विकास से प्रेरित हो। झाँकियों की संख्या एवं मैदान में झाँकियों के आगमन से निर्गमन तक की समुचित व्यवस्था करने का आदेश दिया गया। कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, दुमका को मुख्य मार्ग के दोनों तरफ एवं वृक्षों की आकर्षक रंगाई तथा चैक चैराहों पर स्मारकों का रंगरोगन नगर पर्षद द्वारा किया जाएगा। समारोह के आयोजन के क्रम में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी भी अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। 
बैठक में उपायुक्त, दुमका; पुलिस अधीक्षक, दुमका; आयुक्त कार्यालय एंव उपायुक्त दुमका के नियंत्रणाधीन विभिन्न पदाधिकारीगण उपस्थित थे।