Friday 17 January 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 14 दिनांक - 15/01/2014
राज्य को पोलियो मुक्त करने हेतु पोलियो टीकाकरण डिस्ट्रीक्ट टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त दुमका श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि जिले के सभी दस प्रखंडों में 19, 20 एवं 21 जनवरी 2014 को पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। दुमका शहरी क्षेत्र में 14649 बच्चों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है इसी तरह दुमका सदर में 20152, गोपीकान्दर में 7107, जामा में 21056, जरमुण्डी में 31794, काठीकुण्ड में 12561, मसलिया में 21248, रामगढ़ में 25357, रानेष्वर में 13440, सरैयाहाट में 29310, षिकारीपाड़ा में 21981 बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य है। दुमका शहरी क्षेत्र में 65 पोलियो बुथ, दुमका सदर में 130, गोपीकान्दर में 50, जामा में 113, जरमुण्डी में 174, काठीकुण्ड में 78, मसलिया में 111, रामगढ़ में 171, रानेष्वर में 98, सरैयाहाट में 145, षिकारीपाड़ा में 110 इस प्रकार कुल 1245 पोलियो बुथों में बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य है। उपायुक्त दुमका ने आम जनता से यह अपील किया है कि सभी अभिभावक अपने बच्चों का निकटतम पोलियो बुथ पर टीकाकरण करायें। 20 एवं 21 तारीख को घर-घर जाकर टीका कर्मी बच्चों को टीका लगायेंगे। अतः जो बच्चे 19 तारीख को टीका नहीं लगवा पायेंगे, उनके अभिभावक अपने बच्चों को अपने घरों पर टीका कर्मी से अवष्य टीका लगवायें। राज्य को पोलियो मुक्त बनाने में हम सभी की भागीदारी आवष्यक है। अतः संबंधित चिकित्सकों, टीका कर्मियों एवं अभिभावकों को जिम्मेदारी पुर्वक अपनी सहभागिता सुनिष्चित करनी होगी। इस बैठक में सिविल सर्जन, दुमका, डी0आर0सी0एच0ओ0, ए0सी0एम0ओ0, समाज कल्याण पदाधिकारी, दुमका, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, दुमका एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, दुमका उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment