Friday 17 January 2014

  

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 06 दिनांक - 09/01/2014
जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक माननीय सांसद श्री षिबू सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने आदेष दिया कि विद्युत विभाग के पदाधिकारी प्रखंड के सभी बैठकों में सक्रियता से भाग लेंगे एवं हो रही प्रगति का निरंतर अवलोकन करते रहेंगे। कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को सभी प्रखंडों में लगाये गये ट्रांसफर्मर की सूची बनाने को कहा गया है। बंद पड़े ट्रांसफर्मरों को अविलंब चालू करने निदेष दिया। उप विकास आयुक्त ने पंचायत भवनों के निर्माण की समीक्षा रिपोर्ट में बताया कि 177 में से 110 पंचायत भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और 67 का कार्य अपूर्ण है। अपूर्ण पंचायत भवनों को 31 जनवरी 2014 तक पूर्ण करने का निदेष संबंधित एजेंसी को दिया गया है। हाल में निर्मित पुल-पुलिया में आंषिक रूप से धंसे होने की षिकायत होने पर उपायुक्त, दुमका ने यह निदेष दिया कि पिछले तीन वर्षों में बने सभी पुल-पुलिया का भौतिक स्थिति का अद्यतन रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करें। ग्रामीण एवं शहरी जलापूर्ति योजना से संबंधित सभी प्राक्कलन कार्यपालक अभियंता पी0एच0ई0डी0 उपायुक्त को भेजेंगे। जिसे मुख्य सचिव को प्रस्तुत किया जाएगा। लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निदेष दिया कि जितने भी माईक्रो लिफ्ट बनाये गये हैं उनकी सूची जिसमें बनाने वाले एजेंसी का नाम एवं अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी के साथ प्रस्तुत करें। उप विकास आयुक्त को निदेष दिया गया कि मनरेगा अन्तर्गत जेट्रोपा पौधा रोपन से संबंधित एक समेकित रिपोर्ट सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्राप्त करें। उपायुक्त ने सभी प्रखंड प्रमुखों से अपील किया कि पेंषन एवं छात्रवृत्ती का लाभ लेने के लिए बैंक खाता जरूरी है अतः लाभुकों को बैंक खाता खोलवाने के लिए जागरूक करें।

No comments:

Post a Comment