सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 08 दिनांक - 11/01/2014
उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह से संबंधित बैठक आयोजित की गई। गणतंत्र दिवस समारोह 2014 का मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाईन मैदान होगा जहाँ पूर्वा0 9ः00 बजे माननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड द्वारा झण्डोत्तोलन किया जाएगा। परेड एवं ड्रील की तैयारी पुलिस लाईन में की जाएगी। लगभग 16 परेड दल समारोह में हिस्सा लेंगे। इस वर्ष लगभग 20-25 विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झाँकियों का प्रदर्षन किया जाएगा। दिनांक 25/01/2014 को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसकी अवधि 2 घंटे की होगी। विभिन्न विद्यालयों से ड्रिल का चयन 18 जनवरी एवं राष्ट्रीयगाण के लिए टीम का चयन 17 जनवरी को किया जएगा। मुख्य चैक चैराहा एवं सड़कों की साफ-सफाई के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगरपालिका को आवष्यक निदेष दिये गये। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले खिलाडि़यों एवं व्यक्तियों को पुरस्कृत/सम्मानित करने हेतु आवष्यक कार्रवाई की जा रही है।
बैठक में उप विकास आयुक्त, सांसद प्रतिनिधि, अपर समाहत्र्ता, जिले के वरीय पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment