Friday, 17 January 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 07 दिनांक - 10/01/2014
उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2014 के आयोजन हेतु बैठक संपन्न हुई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सह सचिव हिजला मेला समिति, दुमका ने मेला का आयोजन की तिथि को 7 फरवरी से 14 फरवरी के लिए प्रस्तावित किया। सर्वसम्मति से इसे स्वीकार किया गया। विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी मेला स्थल की रंगाई, पुताई, मरम्मति, रोशनी, पेयजल, परिवहन एवं पार्किंग व्यवस्था, अस्थाई शौचालयों का निर्माण, विधि व्यवस्था इत्यादि व्यवस्था के अतिरिक्त खेलकूद आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी एवं स्मारिका प्रकाशन पर आवश्यक निर्णय लिया गया। इस वर्ष भी हिजला मेला के दौरान ‘पुस्तक मेला’ लगाने पर भी विमर्श किया गया। मेला का प्रचार-प्रसार हिन्दी के साथ-साथ संताली एवं बंगला भाषा में भी कराने का निर्णय लिया गया। स्मारिका पत्रिका छपाई समिति में पूर्व से नामित सदस्यों के अलावा खेल-कूद से संबंधित श्री धीरेन दास सचिव जिला ओलंपिक समिति का नाम प्रस्ताव पास किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजन हेतु श्री जीवानन्द यादव एवं श्री गौरकान्त झा उप संयोजक के रूप में जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जो संयोजक हैं, को सहयोग करेंगे। इस वर्ष सांस्कृतिक दल के कलाकारों के वाहनों को भी पास दिया जाएगा। इस बार मेला परिसर में अस्थाई शौचालयों की संख्या बढ़ायी जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम उप समिति एवं अन्य उपसमितियों की बैठक में सदस्यों के नाम मंे आवष्यक संषोधन किया जाएगा। निष्क्रिय सदस्यों का नाम हटाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक, दुमका ने मेला परिसर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बलों के ठहरने की उपयुक्त व्यवस्था प्रस्ताव रखा। जिसे सभी सदस्यों ने ध्वनी मत से पारित किया। बैठक के अंत में दिवंगत सदस्य अमीन खाँ एवं धनीराम टुडू को श्रद्धांजली देते हुए एक मिनट का मौन रखा गया।   
बैठक में जनजातीय हिजला मेला आयोजन समिति के सदस्य, पदाधिकारीगण, शहर के विशिष्ट व्यक्ति तथा पत्रकारगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment