सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 19 दिनांक - 20/01/2014
तकनीकि पदाधिरियों की समीक्षात्मक बैठक उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि पुसालडीह स्वास्थ्य उपकेन्द्र, काठीकुण्ड का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और षिलंगी स्वास्थ्य उप केन्द्र का निर्माण जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। ग्रामीण विकास विषेष प्रमंडल, दुमका द्वारा कुल 85 आंगन बाड़ी केन्द्र बनाये जाने हैं जिसमें 79 हेतु स्थल चयन कर लिया गया है। सरैयाहाट में 2 एवं जरमुण्डी में 4 जगहों पर स्थल चयन करना शेष है। कुल 65 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। एन0आर0ई0पी0 दुमका द्वारा कुल 116 आंगन बाड़ी केन्द्र बनाये जाने हैं। 114 आंगन बाड़ी केन्द्रों का स्थल चयन कर लिया गया है एवं 107 केन्द्रों पर निर्माण कार्य जारी है। 10 प्रखंडों में कृषि तकनीकि सूचना केन्द्र का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उपायुक्त ने निदेष दिया कि सभी कार्यपालक अभियंता अपना मासिक लक्ष्य तय कर लें तो कार्य तेजी से हो सकेगा। योजनाओं को ससमय पूरा कर लें ताकि दूबारा प्राक्कलन बनाने की जरूरत न पड़े। बैठक में उप विकास आयुक्त, निदेषक डी0आर0डी0ए0, जिला योजना पदाधिकारी, सभी संबंधित कार्यपालक अभियंता सभी प्रखंड के अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment