Monday 31 March 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 84 दिनांक - 31/03/2014
मीडिया कोषांग

आज 02 दुमका (अ.ज.जा.) लोक सभा क्षेत्र के लिए दो प्रत्याषियों ने नामांकन दर्ज किया। श्री जोषिल मुर्मू ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपने दस प्रस्तावकों के साथ उन्होंने उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी, दुमका के सामने नामांकन का पर्चा दर्ज किया। श्री षिबू सोरेन ने झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दर्ज कराया। साथ ही 02 दुमका (अ.ज.जा.) लोक सभा क्षेत्र के लिए आज दो उम्मीदवारों के लिए नाजीर रसीद भी प्राप्त किये गये।



Saturday 29 March 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 83 दिनांक - 29/03/2014
मीडिया कोषांग

आज 02 दुमका (अ.ज.जा.) लोक सभा क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी की गई। आज प्रथम दिन एक भी नामांकन पर्चा नहीं भरा गया। जबकि चार उम्मीदवारों के लिए नाजीर रसीद प्राप्त किये गये। अधिसूचना जारी होने के अवसर पर आज समाहरणालय सभागार में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया। 


Friday 28 March 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 82 दिनांक - 28/03/2014
मीडिया कोषांग

उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में लोक सभा चुनाव 2014 के लिए गठित सभी कोषांगों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने परिवहन व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि विभिन्न कोषांगों को आवष्यकतानुसार वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी अपने प्रभारी पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों के साथ समय-समय पर बैठक करते रहें। बैठक में उन्हें चुनाव आयोग के निर्देषों से अवगत कराते रहें। उन्होंने कार्मिक कोषांग को निदेष दिया कि मतदान कर्मियों एवं पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति ससमय कर ली जाय।  
बैठक में सभी कोषांगों के वरीय एवं प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे।


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 81 दिनांक - 28/03/2014
मीडिया कोषांग

 आज सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रषिक्षण इन्डोर स्टेडियम, दुमका में दिन के 11 बजे से किया गया। प्रषिक्षण में प्रषिक्षण प्रभारी श्री सुधीर कुमार सिंह के द्वारा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को उनके कर्तव्य एवं दायित्व का विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया। जिसमें बताया गया कि जो बुथ एक सेक्टर के अन्दर आवंटित किया गया है उस बुथ का भ्रमण करेंगे तथा उपलब्ध कराये गये प्रपत्र में प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे। बुथ की भौगोलिक स्थिति क्या है। उसका रूट चार्ट बनायेंगे। सभी बुथों पर रैम्प, शौचालय, पानी की सुविधा, शेड भवन उपलब्ध है या नहीं इसकी सूचना प्रतिवेदन के माध्यम से उपलब्ध करायेंगे। बी0एल0ओ0 के द्वारा वितरित किये जाने वाले मतदाता पर्ची एवं मतदाता पंजी का रेण्डम जाँच करेंगे। मतदान के दिन आपका क्या कर्तव्य एवं दायित्व है इसपर भी विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। प्रषिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी, अपर समाहर्ता दुमका द्वारा ई.वी.एम. के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही सभी प्रकार के प्रपत्रों से उन्हें अवगत कराया गया। 


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 80 दिनांक - 28/03/2014
मीडिया कोषांग

अनुमंडल दण्डाधिकारी, दुमका के आदेशानुसार 29 मार्च 2014 से नामांकन प्रक्रिया समाप्ति तक द0प्र0स0 की धारा 144 के साथ निषेधाज्ञा लागू है। 
5 या 5 से अधीक व्यक्ति निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय, अन्य सरकारी कार्यालय एवं डाकबंगला से 100 मी0 की परिधि के अन्तर्गत एकत्रित नहीं होंगे ना ही नाजायज मजमा लगायेंगे। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का घातक हथियार, लाठी, भाला, गढ़ासा, तीर कमान तथा किसी प्रकार का आग्नेय अस्त्र एवं विस्फोटक पदार्थ लेकर नहीं चलेंगे। चूनाव जुलूस या चुनाव सभा के आयोजन की सूचना संबंधित थाना प्रभारी एवं प्रंखड विकास पदाधिकारी को देने के उपरांत ही करेंगे। कोई भी व्यक्ति निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मी को निर्वाचन कार्यालय पर जाने एवं उनके कार्यों में व्यवधान उत्पन्न नहीं करेंगे। तीन से अधीक वाहनों के काफिला का आवागमन वर्जीत रहेगा। 
यह निषेधाज्ञा निर्वाचन कार्य में नियुक्त/प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा विधि व्यवस्था में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों पर लागू नहीं होगा। उसी प्रकार शव यात्रा में शामिल व्यक्तियों, अस्पताल ले जा रहे मरीजों के साथ जाने वाले व्यक्तियों, बारात पार्टी के सदस्यों, विद्यालय/महाविद्यालयों में जाने वाले छात्र-छात्राओं पर लागू नहीं होगा।

Wednesday 26 March 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 79 दिनांक - 26/03/2014
मीडिया कोषांग

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त, दुमका की अध्यक्षता में लोक सभा आम चुनाव 2014 के मद्देनजर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं चुनाव के तैयारियों से जुड़े़ जिले के सभी पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त, दुमका एवं पुलिस अधीक्षक, दुमका ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को सेक्टर एवं क्लस्टर निर्धारण हेतु तमाम बारिकियों से अवगत कराया। उन्होंने लोक सभा आम चुनाव 2014 को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए आपसी समन्वय के साथ निष्ठा पूर्वक कार्य करने को कहा। अबतक चुनाव के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा भी की गई। 


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 78 दिनांक - 26/03/2014
मीडिया कोषांग

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त, दुमका की अध्यक्षता में लोक सभा आम चुनाव 2014 के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निदेषानुसार 02 दुमका (अ.ज.जा.) संसदीय क्षेत्र के संभावित अभ्यर्थियों एवं उनके निर्वाचन अभिकत्र्ता को नामांकन, मतदान, आदर्ष आचार संहिता, आर.पी. एक्ट, व्यय, मतगणना तथा निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषों इत्यादि से अवगत कराने हेतु बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर अपर समाहत्र्ता दुमका ने उपरोक्त विन्दुओं पर बैठक में उपस्थित संभावित अभ्यर्थियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को विस्तृत जानकारी दी। अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका ने आदर्ष आचार संहिता से संबंधित तमाम बारिकियों से बैठक में उपस्थित लोगों को अवगत कराया।

Tuesday 25 March 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 77 दिनांक - 25/03/2014
मीडिया कोषांग

लोक सभा आम चुनाव 2014 के मद्देनजर इन्डोर स्टेडियम, दुमका में प्रखंड स्तरीय प्रषिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रषिक्षण में दुमका प्रखंड के सभी सरकारी एवं पाराषिक्षक तथा अन्य सरकारी कर्मियों ने भाग लिया। प्रषिक्षण कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहत्र्ता श्री उदय प्रताप ने लोकतंत्र के महत्व पर प्रकाष डालते हुए कहा कि लोक सभा आम चुनाव 2014 के लिए अधिसूचना षीघ्र ही जारी होनी है। हम सभी कर्मी एवं पदाधिकारी लोक तंत्र के इस महा पर्व में अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहण भयमुक्त एवं निष्पक्ष होकर करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जिला में निर्वाची पदाधिकारी एवं मतदान केन्द्रों पर पीठासीन पदाधिकारी सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के लिए जिम्मेदार होते हैं। जिला स्तर पर विभिन्न कोषांगों के वरीय एवं प्रभारी पदाधिकारी तथा प्रतिनियुक्त कर्मी निर्वाची पदाधिकारी को आवष्यक सहयोग करते हैं तथा मतदान केन्द्रों पर पीठासीन पदाधिकारी को मतदान पदाधिकारी-1,2,3 आवष्यक सहयोग करते हैं। उन्होंने पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारियों को टीम भावना से निर्वाचन कर्तव्य निर्वहण हेतु निदेष देने के क्रम में कहा कि पीठासीन पदाधिकारी किसी विषेष परिस्थिति में यदि अपने दायित्वों के निर्वहण में सक्षम नहीं हो पाते हैं तो सारी जिम्मेदारी मतदान पदाधिकारी-1 पर चली जाती है। अतः भविष्य में निर्वाचन हेतु होने वाले प्रषिक्षणों में पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारी उन सभी विन्दुओं पर जानकारी प्राप्त करेंगे जो मतदान प्रक्रिया के लिए आवष्यक हो। सामग्री प्राप्त करने के समय पीठासीन पदाधिकारी के साथ मतदान पदाधिकारी भी रह कर चेक लिस्ट के अनुरूप सामग्रियों को प्राप्त करेंगे। सामग्रियों को प्राप्त करने में सतर्कता बरतेंगे। पीठासीन पदाधिकारी मतदान प्रारंभ होने के पूर्व आवष्यक सूचना यथा उस मतदान केन्द्र के टोले-मुहल्ले का नाम वोटर लिस्ट आदि का प्रदर्षन सुनिष्चित करेंगे। प्रषिक्षण में पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारियों के कृत्यों एवं दायित्यों पर विस्तृत चर्चा की। प्रषिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहत्र्ता श्री उदय प्रताप, प्रभारी पदाधिकारी श्री सुधीर सिंह एवं पंचायती राज पदाधिकारी ने  पीठासीन पदाधिकारी द्वारा ईवीएम की जाँच, बैलेटिंग यूनिट की जाँच, दिखावटी मतदान (मौक पोल), मौक पोल के बाद वास्तविक मतदान हेतु कन्ट्रोल यूनिट को सील करने, स्पेषल टैग, ग्रीन पेपर सील, के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने मतदान के दौरान पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारियों के कृत्यों एवं दायित्यों मतदान केन्द्र पर ईवीएम का संस्थापन तथा मतदान के प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। प्रषिक्षण के दौरान पावरप्वाईंट प्रजेन्टेषन के माध्यम से उपरोक्त जानकारियों को सहज एवं सरल बनाया गया। प्रत्येक प्रखंड में प्रदर्षन हेतु ईवीएम उपलब्ध रहेगी।




Monday 24 March 2014


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 76 दिनांक - 24/03/2014
मीडिया कोषांग
समाहरणालय, दुमका में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत उपायुक्त दुमका श्री हर्ष मंगला ने हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। ‘‘हाँ हम 24 अप्रैल 2014 को वोट डालेंगे’’ लिखे पट पर हस्ताक्षर कर उपायुक्त ने इस अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुल 51 हजार हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर शपथ पत्र भी छपवाये गये हैं, 20 हजार शपथ पत्र सभी प्रखंडों में दिया गया है, शपथ पर्ची भी सभी प्रखंडों को दिया गया जिसमें लोग हस्ताक्षर कर के एक डब्बे में डालेंगे। उपायुक्त ने बताया कि पिछले चुनाव में 55 प्रतिषत मतदान हुआ था इस चुनाव में 70-75 प्रतिषत मतदान का लक्ष्य रखा गया है।
इस हेतु स्वीप सेल का गठन किया गया है। उन बुथों को चिन्हित किया है जहाँ मतदान का प्रतिषत बहुत ही कम था। उन मतदान केन्द्रों पर विषेष रूप से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जहाँ 45 प्रतिषत से कम वोटिंग किया गया था। इस अवसर पर आज ‘‘मतदाता जागरूकता रथ’’ को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दुमका जिले के विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों से वार्ता कर मतदान करने वाले मतदाताओं के लिए विषेष छूट की व्यवस्था की जाएगी। 




Saturday 22 March 2014

DEO & RO Wise compiled Data


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 75 दिनांक - 22/03/2014
मीडिया कोषांग

आज समाहरणालय सभागार, दुमका में उपायुक्त दुमका श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। दुमका लोक सभा क्षेत्र में नामांकन तिथि करीब आ रही है। सभी कोषांगों का गठन हो चुका है। उन्होंने बताया कि दुमका लोक सभा क्षेत्र में कुल 1647 मतदान केन्द्रों पर 12,50,393 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। दुमका जिले में कुल 955 मतदान केन्द्र हैं। जिनमें से 213 अति संवेदनषील, 295 संवेदनषील एवं 447 सामान्य मतदान केन्द्र हैं। 816 मतदान केन्द्रों पर बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं है एवं 94 मतदान केन्द्रों पर शौचालय की व्यवस्था नहीं है। 18 मतदान केन्द्र का नाम सुधार के लिए भेजा गया है। 11 उड़न दस्ता टीम, 5 विडियो भ्यूविंग टीम एवं 5 विडियो सर्विलेंस टीम का गठन किया गया। उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बताया गया कि सामान्य प्रेक्षक के रूप में श्री नेपाल सिंह रवि, व्यय प्रेक्षक के रूप में आर0 के0 गुप्ता एवं आरक्षी प्रेक्षक के रूप में वी0वी0 श्रीनिवास राव को नियुक्त किया गया है। चुनाव के दौरान राज्य पुलिस बल, अर्ध सैनिक बल एवं गृह रक्षा वाहिनी को चुनाव कार्याें में लगाये जायेंगे। विहड़ जगहों पर यथा गोपिकान्दर, काठीकुण्ड एवं षिकारीपाड़ा में हेलीपैड चिन्हित किया गया है ताकि विपरीत परिस्थितियों में हैलिकप्टर द्वारा बचाव कार्य किया जा सके। चुनाव कार्य में लगभग 850 वाहनों का उपयोग किया जाएगा। दुमका लोक सभा अन्तर्गत दुमका विधान सभा क्षेत्र के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका; जामा विधान सभा क्षेत्र के लिए अपर समाहत्र्ता, दुमका; षिकारी पाड़ा विधान सभा क्षेत्र के लिए डी0सी0एल0आर0 दुमका, नाला वि0स0क्षे0 के लिए डी0सी0एल0आर0 जामताड़ा एवं सारठ वि0स0क्षे0 के लिए डी0सी0एल0आर0 मधुपुर सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं।            

Friday 21 March 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 74 दिनांक - 21/03/2014
मीडिया कोषांग

उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में लोक सभा चुनाव 2014 के लिए गठित सभी कोषांगों के साथ निर्वाचन संबंधी समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने कहा कि सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी अपने प्रभारी पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों के साथ समय-समय पर बैठक करते रहें। बैठक में उन्हें चुनाव आयोग के निर्देषों से अवगत कराते रहें। अगले कुछ दिनांे में प्रेक्षक आयेंगे। अतः उनके लिए पुख्ता व्यवस्था की जानी चाहिये। प्रेक्षक कोषांग को निदेष दिया गया कि जिन कर्मियों को प्रेक्षकों के लिए प्रतिनियुक्त किया जाना है उनका चयन कर लिया जाए। उपायुक्त ने सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी को यह सुझाव दिया कि अगर उनके कोषांगों में कर्मियों की संख्या अधिक या कम है तो इसकी सूचना देंगे ताकि युक्ति संगत कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जा सके। प्रषिक्षण कोषांग को निदेष दिया गया कि इन्डोर स्टेडियम में दिये जाने वाले प्रषिक्षण संबंधी सारी व्यवस्थाओं को ससमय पूरा कर लें। उपायुक्त ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव 2014 को सभी कोषांग अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सफल बनाने में पूरे समर्पण के साथ काम करेंगे।   
बैठक में वरीय पदाधिकारी/प्रभारी पदाधिकारी कार्मिक कोषांग, प्रषिक्षण कोषांग, ई0वी0एम0 कोषांग, वाहन कोषांग,  प्रपत्र-सामग्री कोषांग, आदर्ष आचार संहिता कोषांग, लेखा जाँच कोषांग, माननीय पे्रक्षक कोषांग, मतपत्र एवं डाक मतपत्र कोषांग, मीडिया कोषांग, निर्वाची पदाधिकारी कोषांग, स्वीप कोषांग, हेल्पलाईन एवं जन षिकायत कोषांग, एम0सी0एम0सी0 कोषांग एवं मतदाता सूची विखंडीकरण कोषांग उपस्थित थे।

Thursday 20 March 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 73 दिनांक - 20/03/2014
मीडिया कोषांग

सूचना भवन सभागार में लोक सभा आम चुनाव 2014 के अवसर पर चुनाव हेतु प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर को प्रषिक्षण दिया गया। ये मास्ट ट्रेनर प्रखंड स्तर पर होने वाले प्रषिक्षण में चुनाव में भाग लेने वाले कर्मीयों को प्रषिक्षण देंगे। आज के प्रषिक्षण में बताया गया कि ई0वी0एम0 को कैसे मौक पोल के बाद डील किया जाता है। मौक पोल के लिए कौन-कौन सी प्रक्रियायें अपनाई जाती हैं। मतदान से पहले ग्रीन पेपर सील, स्ट्रेप सील, स्पेषल टैग कैसे लगाया जाता है साथ ही ई0वी0एम0 के सभी बरीकियों को प्रषिक्षण में बताया गया। 
प्रषिक्षण में भाग लेने आये प्रखंड स्तरीय कर्मियों को ई0डी0सी0 पोस्टल बैलेट आदि का उपयोग कैसे किया जाता है इसकी जानकारी दी गई। साथ ही साथ चुनाव में उपयोग आने वाले सभी प्रकार के प्रपत्र तथा पीठासीन पदाधिकारी से लेकर मतदान पदाधिकारी तक का कर्तव्य एवं दायित्व की जानकारी दी गई। वरीय प्रभारी श्री उदय प्रताप, अपर समाहत्र्ता एवं प्रभारी पदाधिकारी प्रषिक्षण कोषांग, श्री सुधीन सिंह द्वारा समुहिक रूप से प्रषिक्षण का संचालन किया गया।

Saturday 15 March 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 72 दिनांक - 15/03/2014
मीडिया कोषांग

अनुमंडल दण्डाधिकारी, दुमका से प्राप्त सूचना के अनुसार रामगढ़ थाना के 2 वादों में 22 व्यक्तियों, सरैयाहाट थाना के 1 वाद में 11 व्यक्यिों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 71 दिनांक - 15/03/2014
मीडिया कोषांग

सूचना भवन दुमका में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कोषांग की प्रक्रिया में संलग्न सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को गहन प्रषिक्षण दिया गया। इस प्रषिक्षण में सभी सहायक व्यय प्रेक्षक, विडियो निगरानी टीम के सदस्य, विडियो अवलोकन टीम के सदस्य, स्टैटिक निगरानी टीम के सदस्य, उड़न दस्ता टीम के सदस्य एवं लेखा टीम के सदस्य उपस्थित रहे। इस प्रषिक्षण कार्यक्रम में श्री उदय प्रताप अपर समाहत्र्ता दुमका, श्री संदीप दूबे नोडल पदाधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कोषांग एवं श्री षिव मंगल तिवारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी दुमका द्वारा प्रषिक्षण दिया गया।  

Friday 14 March 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 70 दिनांक - 14032014

समाहरणालय सभागार, दुमका में श्रम विभाग द्वारा जिला स्तरीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला का उदघाटन दीप प्रज्जवलित कर अपर समाहत्ता, दुमका के द्वारा किया गया। राकेष प्रसाद, उप श्रमायुक्त संताल परगना, दुमका के द्वारा कार्यषाला के मुख्य विषयों की जानकारी दी। विषेष- झारखण्ड राज्य बाल श्रम उन्मूलन एवं पुनर्वास कार्य योजना के संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। 
कार्यषाला को संबोधित करते हुए हेम कृष्ण दास, श्रम अधीक्षक, दुमका ने झारखण्ड भवन एवं अन्य सनिनमार्ग कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित निर्माण श्रमिकों के लिए आकर्षक योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं पवन जी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी साहेबगंज ने कार्यषाला को संबोधित करते हुए अन्तर्राज्जीय प्रवासी मजदूरों के सर्वेक्षण एवं पुनर्वास की नयी योजना के बारे में बताया। 
कार्यषाला को मुख्य अतिथि अपर समाहत्र्ता दुमका ने विभिनन योजनाओं यथा श्रमिक औजार सहायता योजना, सार्इकिल सहायता योजना, सिलार्इ मषीन सहायता योजना, मेधावी पुत्रपुत्री छात्रवृत्ति योजना, बाल श्रम योजना, रोजगार प्रषिक्षण योजना, राष्ट्रीय पेंषन योजना, जनश्री बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना इत्यादि योजनाओं के लिए पात्रता एवं योजना के लाभ पर प्रकाष डाला।
बैठक में सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी सी.डी.पी.ओ., जिले के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपसिथत थे।


Thursday 13 March 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 69 दिनांक - 13-03-2014
मीडिया कोषांग

अनुमंडल दण्डाधिकारी, दुमका से प्राप्त सूचना के अनुसार नगर थाना, दुमका के 2 वादों में 23 व्यकितयों, मुफसिल थाना, दुमका के 1 वाद में 30 व्यकितयों, सरैयाहाट थाना के 1 वाद में 15 व्यकितयों, मसलिया थाना के 1 वाद में 10 व्यकितयों, हंसडीहा थाना के 2 वादों में 85 व्यकियों, गोपीकान्दर थाना के 2 वादों में 18 व्यकितयों, रानेष्वर थाना के 1 वाद में 8 व्यकियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गर्इ।

Wednesday 12 March 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 68 दिनांक - 12032014
मीडिया कोषांग
अनुमंडल दण्डाधिकारी, दुमका से प्राप्त सूचना के अनुसार काठीकुण्ड थाना के एक वाद में 10 व्यकितयों, मसानजोर थाना के एक वाद में 10 व्यकितयों के विरूद्ध द0प्र0स0 की धारा 107,113 एवं 116 के तहत निरोधात्मक कार्यवाही की गर्इ।

Tuesday 11 March 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 67 दिनांक - 11-03-2014

लोक सभा आम चुनाव 2014 के सफल संचालन हेतु समाहरणालय सभागर में आयोजित बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, सभी थाना प्रभारियों को उपायुक्त, दुमका एवं पुलिस अधीक्षक, दुमका ने कर्इ आवष्यक निर्देष दिये। उपायुक्त ने प्रखंड एवं थाना लेवल पर समन्वय स्थापित कर एक साथ निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारियाँ करने का निदेष दिया। मतदान केन्द्रों तक पहूँच पथ सुरक्षा के दृषिटकोण से उत्तम होनी चाहिए। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण कर चार दिनों के अन्दर बूथ संख्या एवं मतदान केन्द्रों के नाम के साथ उनकी कनेक्टीविटी एवं आने जाने के रास्ते के सम्बन्ध में प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेष दिया। साथ ही पूराने रूट चार्ट को देख कर आवष्यक संषोधन करने का भी निदेष दिया। क्लस्टर प्वार्इन्ट के संबंध में उन्होंने पूराने क्लस्टर प्वार्इन्टों से मेल कर आवष्यकतानुसार क्या संयोजन किया जा सकता है इसका प्रतिवेदन भी समर्पित करने का निदेष दिया। क्लस्टर प्वार्इन्ट पर मूल भूत सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाना आवष्यक है। ऐसे मतदान केन्द्रों को चिनिहत करने का निदेष दिया जहाँ मतदान कर्मियों को एक दिन पहले भेजा जाना होगा। इसी क्रम में उन्होंने काठीकुण्ड, षिकारीपाड़ा एवं गोपीकान्दर प्रखंडों पर विषेष ध्यान देने पर बल दिया। बैठक में एफ0एस0टी0एस0एस0टी0 पर भी कर्इ आवष्यक निदेष दिये गये। हैलीपैड भी चिनिहत किये जाये ताकि कभी आवष्यकता पड़ने पर मतदान कर्मियों को तुरंत सहायता पहूँचाया जा सके। हैलीपैड का स्थान इस प्रकार चिनिहत किया जाय जहाँ से अधिक से अधिक मतदान केन्द्रों पर सहायता दी जा सके। आर्मस के सत्यापन के संदर्भ में भी आवष्यक निर्देष दिये गये। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, सभी थाना प्रभारियों सहित अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी मौजूद थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 66 दिनांक - 10-03-2014
लोक सभा आम चुनाव 2014 के सफल संचालन हेतु  अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में विडीयोग्राफी के लगाए जाने वाले विडीयोग्राफरों एवं इसकी मोनिटरींग करने वाली टीम एवं पदाधिकारियों के बीच बैठक आयोजित की गर्इ। संबंधित सभी पदाधिकारियों एवं विडीयोग्राफरों को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता ने कर्इ आवष्यक निदेष दिए। उन्होने कहा कि टीम लीडर के निदेषानुसार विडीयोग्रफी करनी है। मतदान केन्द्रों एवं मतदान के दौरान विभिन्न आवष्यक गतिविधियों की विडीयो ग्राफी की जानी है। अपर समाहर्ता ने सभी पदाधिकारियों, प्रतिनियुक्त कर्मियों एवं अन्य कर्मियों को  निर्वाचन आयोग के निदेषों का अनुपालन करते हुए निर्वाचन संबंधित कार्य निष्पादित करने का निदेष दिया। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अग्रपरियोजना पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी संदीप दूबे एवं कर्इ कर्मी उपसिथत थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 65 दिनांक - 10-03-2014
लोक सभा आम चुनाव 2014 के सफल संचालन हेतु  उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय   सभागार में  निर्वाची पदाधिकारी कोषांग, एम0सी0एम0सी0 कोषांग,स्वीप कोषांग एवं मिडीया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों के बीच एक बैठक आयोजित की गर्इ। उपायुक्त ने बैठक के दौरान कहा कि सभी सी0डी0पी0ओ0 महिला वोटरों को जागरूक करने का प्रयास करें। जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नाम नहीं है वैसे मतदाताओं का रजिस्ट्रेषन करने तथा वैसे मतदाता जिनका मतदाता पहचान पत्र नहीं बना है उनका मतदाता पहचान पत्र बनवाने पर बल देते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को इस दिषा में बेहतर प्रयास का निदेष उपायुक्त ने दिया। निर्वाचन में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य कर्मियों के लिए र्इ0डी0सी0 की व्यवस्था की गर्इ है।

Saturday 8 March 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 64 दिनांक - 08032014

लोक सभा आम चुनाव 2014 के सफल संचालन हेतु स्वीप कार्यक्रम कोषांग, अनुमंडल कार्यालय, दुमका के वरीय पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी श्री चन्द्रषेखर पाण्डेय, परियोजना पदाधिकारी द्वारा स्वीप के लक्ष्य एवं उíेष्य की जानकारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कैम्पस एम्बेसडर तथा मीडिया से आये प्रतिनिधि को दी गर्इ। स्वीप के लक्ष्य के रूप में निर्वाचक नामावली में प्रत्येक पात्र नागरिक का पंजीकरण करवाना तथा प्रत्येक पंजीकृत मतदाता द्वारा स्वैचिछक रूप से मत डलवाना जिससे सूचना, षिक्षा, प्रेरणा तथा सुविधा प्रदान किये जाने के माध्यम से व्यापक निर्वाचक सहभागिता तथा सर्वसमावेषी निर्वाचन सुनिषिचत हो एवं स्वीप के उíेष्य के रूप में पंजीकरण तथा वोटर टर्नेआउट के मध्य लिंग के अंतर को समाप्त करना, निर्वाचक सहभागिता में शहरी उदासीनता को समाप्त करना, निर्वानच प्रक्रिया से वियोजित युवा को रोकना, निर्वाचन प्रक्रिया में हाषिए पर पहुँचे हुए वर्गों के समावेष को फैसिलिटेट करना, पूर्व-सूचित एवं नीतिपरक मतदान को बढ़ावा देना, निर्वाचन प्रक्रिया में सूचना, जागरूकता, प्रेरणा और फैसिलिटेषन की कमी को समाप्त करना, की जानकारी दी गर्इ। बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मीडिया से आये प्रतिनिधियों, कैम्पस एम्बेसडर के रूप में श्री शैलेन्द्र सिन्हा एवं श्री अंकित पाण्डेय उपसिथत थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 63 दिनांक - 07032014
लोक सभा आम चुनाव 2014 के अवसर पर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करने के उíेष्य से अनुमंडल दण्डाधिकारी, दुमका के द्वारा संपूर्ण दुमका अनुमंडल क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 06032014 से चुनाव प्रक्रिया समापित होने तक द0प्र0स0 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शकितयों का प्रयोग करते हुए निम्नांकित शर्तों के साथ निषेधाज्ञा लागू कर दिये गये हैं। 
1. पाँच या पाँच से अधिक व्यकित किसी भी प्रकार के घातक हथियार यथा, लाठी, भाला, गड़ासा, तीर कमान, किसी भी प्रकार के आग्नेयास्त्र अथवा विस्फोटक पदार्थ लेकर नाजायज मजमा नहीं लगायेंगे तथा इन हथियारों के साथ जनप्रदर्षन नहीं करेंगे।
2. चुनाव जुलूस या चुनाव सभा का आयोजन भारत निर्वाचन आयोग, नर्इ दिल्ली द्वारा निर्गत अनुदेष के आलोक में किया जा सकेगा तथा इसकी पूर्व सूचना संबंधित थाना प्रभारी को निषिचत रूप से देनी होगी एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग सक्षम पदाधिकारी के अनुमति के वगैर नहीं किया जा सकेगा। 
3. पाँच या पाँच से अधिक व्यकितयों द्वारा मतदान केन्द्र के भीतर या मतदान केन्द्र के परिसर के अंदर नजायज मजमा लगाना तथा मतदान केन्द्र परिसर में ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करना, उत्तेजक नारे लगाना वर्जित होगा। 
4. कोर्इ भी व्यकित मतदान पदाधिकारी एवं मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर जाने, मतदान करने के कार्य में व्यवधान उत्पन्न नहीं करेंगे। 
5. तीन से अधिक वाहनों का काफिला का आवागमन वर्जित रहेगा। 

यह निषेधाज्ञा निर्वाचन तथा मतदान कार्य में नियुक्तप्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा विधि व्यवस्था में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियोंपुलिस कर्मियों पर लागू नहीं होगा। उसी प्रकार शवयात्रा में शामिल व्यकितयों, अस्पताल ले जा रहे मरीजों के साथ जाने वाले व्यकितयों, बारात पार्टी के सदस्यों, विधालयमहाविधालय में जाने वाले छात्रछात्राओं एवं वर्तमान में चल रही परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों पर लागू नहीं होगा।

Thursday 6 March 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 62 दिनांक - 06/03/2014
उपायुक्त के समाहरणालय सभागार में उपायुक्त, दुमका ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव एवं सभी मीडिया कर्मियों के बैठक के दौरान बताया कि 24 अप्रैल को दुमका लोकसभा चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के दौरान 29 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी। 5 अप्रैल तक नामांकन, 9 अपै्रल को नामांकन वापसी तथा 24 अप्रैल को चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा। 16 मई को मतगणना होगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार वेबसाईट पर समय सारणी निकाली गई है। दुमका लोक सभा क्षेत्र में दुमका, जामा, षिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा एवं सारठ विधान सभा शामिल हैं। आचार संहिता लागू हो चूकी है। इसके तहत सारे लाभान्वित कार्यों पर आयोग ने प्रतिबन्ध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी उम्मीदवार को नामांकन पत्र में एक भी काॅलम खाली नहीं छोड़ना है। शपथ-पत्र में जो भरे जायेंगे वही सही माना जाएगा। पुलिस अधीक्षक, दुमका ने कहा कि चुनाव की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। पैड न्यूज के लिए प्रत्येक जिले में मीडिया सर्टिफिकेषन एवं मोनेटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। जिसके अध्यक्ष जिला निर्वाचन पदाधिकारी सदस्य सचिव जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, सदस्य के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी, आकाषवाणी/दूरदर्षन के पदाधिकारी एवं यू0एन0आई0/वार्ता के संवाददाता हैं। कमेटी के फैसले के बाद पैड न्यूज पाया गया तो उम्मीदवारों के खाते में जोड़ा जाएगा। उपायुक्त ने बैठक के दौरान बताया कि कार्मिक कोषांग, ई0वी0एम0 कोषांग, वाहन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, प्रपत्र/सामग्री कोषांग, आदर्श आचार संहिता/विधि व्यवस्था कोषांग, लेखा जाँच कोषांग, माननीय प्रेक्षक कोषांग, मतपत्र एवं डाक मतपत्र कोषांग, मीडिया कोषांग, निर्वाची पदाधिकारी कोषांग, स्वीप कार्यक्रम कोषांग, हेल्पलाईन एवं जन षिकायत कोषांग, मतदाता सूची विखंडीकरण कोषांग एवं लौजिस्टिक कोषांग का गठन कर लिया गया है तथा वरीय प्रभारी, प्रभारी पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ती सभी कोषांगों में कर दी गई है।



सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 61 दिनांक - 28/02/2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 60 दिनांक - 26/02/2014

लोक सभा आम चुनाव 2014 के मद्देनजर आज इन्डोर स्टेडियम, दुमका में सेक्टर मजिस्ट्रेट, पैट्रोलिंग मजिस्ट्रेट एवं माईक्रो आॅबजर्वर को प्रषिक्षण दिया गया। उन्हें चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई। पोलिंग के दिन एवं पोलिंग के पहले क्या-क्या तैयारी करनी है इस विषय में विस्तृत चर्चा की गई। ई0वी0एम0 को संचालित करने उसके त्रुटि दूर करने के संबंध में जानकारी दी गई। मतदान केन्द्रांे पर पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए। सुचारू रूप से मतदान के लिए पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवष्यक सहयोग का भी निदेष दिया गया है। बैठक में अपर समाहत्र्ता, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं अग्र परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे।