सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 74 दिनांक - 21/03/2014
मीडिया कोषांग
उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में लोक सभा चुनाव 2014 के लिए गठित सभी कोषांगों के साथ निर्वाचन संबंधी समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने कहा कि सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी अपने प्रभारी पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों के साथ समय-समय पर बैठक करते रहें। बैठक में उन्हें चुनाव आयोग के निर्देषों से अवगत कराते रहें। अगले कुछ दिनांे में प्रेक्षक आयेंगे। अतः उनके लिए पुख्ता व्यवस्था की जानी चाहिये। प्रेक्षक कोषांग को निदेष दिया गया कि जिन कर्मियों को प्रेक्षकों के लिए प्रतिनियुक्त किया जाना है उनका चयन कर लिया जाए। उपायुक्त ने सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी को यह सुझाव दिया कि अगर उनके कोषांगों में कर्मियों की संख्या अधिक या कम है तो इसकी सूचना देंगे ताकि युक्ति संगत कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जा सके। प्रषिक्षण कोषांग को निदेष दिया गया कि इन्डोर स्टेडियम में दिये जाने वाले प्रषिक्षण संबंधी सारी व्यवस्थाओं को ससमय पूरा कर लें। उपायुक्त ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव 2014 को सभी कोषांग अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सफल बनाने में पूरे समर्पण के साथ काम करेंगे।
बैठक में वरीय पदाधिकारी/प्रभारी पदाधिकारी कार्मिक कोषांग, प्रषिक्षण कोषांग, ई0वी0एम0 कोषांग, वाहन कोषांग, प्रपत्र-सामग्री कोषांग, आदर्ष आचार संहिता कोषांग, लेखा जाँच कोषांग, माननीय पे्रक्षक कोषांग, मतपत्र एवं डाक मतपत्र कोषांग, मीडिया कोषांग, निर्वाची पदाधिकारी कोषांग, स्वीप कोषांग, हेल्पलाईन एवं जन षिकायत कोषांग, एम0सी0एम0सी0 कोषांग एवं मतदाता सूची विखंडीकरण कोषांग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment