Tuesday 11 March 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 67 दिनांक - 11-03-2014

लोक सभा आम चुनाव 2014 के सफल संचालन हेतु समाहरणालय सभागर में आयोजित बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, सभी थाना प्रभारियों को उपायुक्त, दुमका एवं पुलिस अधीक्षक, दुमका ने कर्इ आवष्यक निर्देष दिये। उपायुक्त ने प्रखंड एवं थाना लेवल पर समन्वय स्थापित कर एक साथ निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारियाँ करने का निदेष दिया। मतदान केन्द्रों तक पहूँच पथ सुरक्षा के दृषिटकोण से उत्तम होनी चाहिए। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण कर चार दिनों के अन्दर बूथ संख्या एवं मतदान केन्द्रों के नाम के साथ उनकी कनेक्टीविटी एवं आने जाने के रास्ते के सम्बन्ध में प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेष दिया। साथ ही पूराने रूट चार्ट को देख कर आवष्यक संषोधन करने का भी निदेष दिया। क्लस्टर प्वार्इन्ट के संबंध में उन्होंने पूराने क्लस्टर प्वार्इन्टों से मेल कर आवष्यकतानुसार क्या संयोजन किया जा सकता है इसका प्रतिवेदन भी समर्पित करने का निदेष दिया। क्लस्टर प्वार्इन्ट पर मूल भूत सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाना आवष्यक है। ऐसे मतदान केन्द्रों को चिनिहत करने का निदेष दिया जहाँ मतदान कर्मियों को एक दिन पहले भेजा जाना होगा। इसी क्रम में उन्होंने काठीकुण्ड, षिकारीपाड़ा एवं गोपीकान्दर प्रखंडों पर विषेष ध्यान देने पर बल दिया। बैठक में एफ0एस0टी0एस0एस0टी0 पर भी कर्इ आवष्यक निदेष दिये गये। हैलीपैड भी चिनिहत किये जाये ताकि कभी आवष्यकता पड़ने पर मतदान कर्मियों को तुरंत सहायता पहूँचाया जा सके। हैलीपैड का स्थान इस प्रकार चिनिहत किया जाय जहाँ से अधिक से अधिक मतदान केन्द्रों पर सहायता दी जा सके। आर्मस के सत्यापन के संदर्भ में भी आवष्यक निर्देष दिये गये। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, सभी थाना प्रभारियों सहित अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment