Thursday 20 March 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 73 दिनांक - 20/03/2014
मीडिया कोषांग

सूचना भवन सभागार में लोक सभा आम चुनाव 2014 के अवसर पर चुनाव हेतु प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर को प्रषिक्षण दिया गया। ये मास्ट ट्रेनर प्रखंड स्तर पर होने वाले प्रषिक्षण में चुनाव में भाग लेने वाले कर्मीयों को प्रषिक्षण देंगे। आज के प्रषिक्षण में बताया गया कि ई0वी0एम0 को कैसे मौक पोल के बाद डील किया जाता है। मौक पोल के लिए कौन-कौन सी प्रक्रियायें अपनाई जाती हैं। मतदान से पहले ग्रीन पेपर सील, स्ट्रेप सील, स्पेषल टैग कैसे लगाया जाता है साथ ही ई0वी0एम0 के सभी बरीकियों को प्रषिक्षण में बताया गया। 
प्रषिक्षण में भाग लेने आये प्रखंड स्तरीय कर्मियों को ई0डी0सी0 पोस्टल बैलेट आदि का उपयोग कैसे किया जाता है इसकी जानकारी दी गई। साथ ही साथ चुनाव में उपयोग आने वाले सभी प्रकार के प्रपत्र तथा पीठासीन पदाधिकारी से लेकर मतदान पदाधिकारी तक का कर्तव्य एवं दायित्व की जानकारी दी गई। वरीय प्रभारी श्री उदय प्रताप, अपर समाहत्र्ता एवं प्रभारी पदाधिकारी प्रषिक्षण कोषांग, श्री सुधीन सिंह द्वारा समुहिक रूप से प्रषिक्षण का संचालन किया गया।

No comments:

Post a Comment