सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 75 दिनांक - 22/03/2014
मीडिया कोषांग
आज समाहरणालय सभागार, दुमका में उपायुक्त दुमका श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। दुमका लोक सभा क्षेत्र में नामांकन तिथि करीब आ रही है। सभी कोषांगों का गठन हो चुका है। उन्होंने बताया कि दुमका लोक सभा क्षेत्र में कुल 1647 मतदान केन्द्रों पर 12,50,393 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। दुमका जिले में कुल 955 मतदान केन्द्र हैं। जिनमें से 213 अति संवेदनषील, 295 संवेदनषील एवं 447 सामान्य मतदान केन्द्र हैं। 816 मतदान केन्द्रों पर बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं है एवं 94 मतदान केन्द्रों पर शौचालय की व्यवस्था नहीं है। 18 मतदान केन्द्र का नाम सुधार के लिए भेजा गया है। 11 उड़न दस्ता टीम, 5 विडियो भ्यूविंग टीम एवं 5 विडियो सर्विलेंस टीम का गठन किया गया। उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बताया गया कि सामान्य प्रेक्षक के रूप में श्री नेपाल सिंह रवि, व्यय प्रेक्षक के रूप में आर0 के0 गुप्ता एवं आरक्षी प्रेक्षक के रूप में वी0वी0 श्रीनिवास राव को नियुक्त किया गया है। चुनाव के दौरान राज्य पुलिस बल, अर्ध सैनिक बल एवं गृह रक्षा वाहिनी को चुनाव कार्याें में लगाये जायेंगे। विहड़ जगहों पर यथा गोपिकान्दर, काठीकुण्ड एवं षिकारीपाड़ा में हेलीपैड चिन्हित किया गया है ताकि विपरीत परिस्थितियों में हैलिकप्टर द्वारा बचाव कार्य किया जा सके। चुनाव कार्य में लगभग 850 वाहनों का उपयोग किया जाएगा। दुमका लोक सभा अन्तर्गत दुमका विधान सभा क्षेत्र के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका; जामा विधान सभा क्षेत्र के लिए अपर समाहत्र्ता, दुमका; षिकारी पाड़ा विधान सभा क्षेत्र के लिए डी0सी0एल0आर0 दुमका, नाला वि0स0क्षे0 के लिए डी0सी0एल0आर0 जामताड़ा एवं सारठ वि0स0क्षे0 के लिए डी0सी0एल0आर0 मधुपुर सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं।
No comments:
Post a Comment