Saturday 8 March 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 64 दिनांक - 08032014

लोक सभा आम चुनाव 2014 के सफल संचालन हेतु स्वीप कार्यक्रम कोषांग, अनुमंडल कार्यालय, दुमका के वरीय पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी श्री चन्द्रषेखर पाण्डेय, परियोजना पदाधिकारी द्वारा स्वीप के लक्ष्य एवं उíेष्य की जानकारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कैम्पस एम्बेसडर तथा मीडिया से आये प्रतिनिधि को दी गर्इ। स्वीप के लक्ष्य के रूप में निर्वाचक नामावली में प्रत्येक पात्र नागरिक का पंजीकरण करवाना तथा प्रत्येक पंजीकृत मतदाता द्वारा स्वैचिछक रूप से मत डलवाना जिससे सूचना, षिक्षा, प्रेरणा तथा सुविधा प्रदान किये जाने के माध्यम से व्यापक निर्वाचक सहभागिता तथा सर्वसमावेषी निर्वाचन सुनिषिचत हो एवं स्वीप के उíेष्य के रूप में पंजीकरण तथा वोटर टर्नेआउट के मध्य लिंग के अंतर को समाप्त करना, निर्वाचक सहभागिता में शहरी उदासीनता को समाप्त करना, निर्वानच प्रक्रिया से वियोजित युवा को रोकना, निर्वाचन प्रक्रिया में हाषिए पर पहुँचे हुए वर्गों के समावेष को फैसिलिटेट करना, पूर्व-सूचित एवं नीतिपरक मतदान को बढ़ावा देना, निर्वाचन प्रक्रिया में सूचना, जागरूकता, प्रेरणा और फैसिलिटेषन की कमी को समाप्त करना, की जानकारी दी गर्इ। बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मीडिया से आये प्रतिनिधियों, कैम्पस एम्बेसडर के रूप में श्री शैलेन्द्र सिन्हा एवं श्री अंकित पाण्डेय उपसिथत थे।

No comments:

Post a Comment