सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 77 दिनांक - 25/03/2014
मीडिया कोषांग
लोक सभा आम चुनाव 2014 के मद्देनजर इन्डोर स्टेडियम, दुमका में प्रखंड स्तरीय प्रषिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रषिक्षण में दुमका प्रखंड के सभी सरकारी एवं पाराषिक्षक तथा अन्य सरकारी कर्मियों ने भाग लिया। प्रषिक्षण कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहत्र्ता श्री उदय प्रताप ने लोकतंत्र के महत्व पर प्रकाष डालते हुए कहा कि लोक सभा आम चुनाव 2014 के लिए अधिसूचना षीघ्र ही जारी होनी है। हम सभी कर्मी एवं पदाधिकारी लोक तंत्र के इस महा पर्व में अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहण भयमुक्त एवं निष्पक्ष होकर करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जिला में निर्वाची पदाधिकारी एवं मतदान केन्द्रों पर पीठासीन पदाधिकारी सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के लिए जिम्मेदार होते हैं। जिला स्तर पर विभिन्न कोषांगों के वरीय एवं प्रभारी पदाधिकारी तथा प्रतिनियुक्त कर्मी निर्वाची पदाधिकारी को आवष्यक सहयोग करते हैं तथा मतदान केन्द्रों पर पीठासीन पदाधिकारी को मतदान पदाधिकारी-1,2,3 आवष्यक सहयोग करते हैं। उन्होंने पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारियों को टीम भावना से निर्वाचन कर्तव्य निर्वहण हेतु निदेष देने के क्रम में कहा कि पीठासीन पदाधिकारी किसी विषेष परिस्थिति में यदि अपने दायित्वों के निर्वहण में सक्षम नहीं हो पाते हैं तो सारी जिम्मेदारी मतदान पदाधिकारी-1 पर चली जाती है। अतः भविष्य में निर्वाचन हेतु होने वाले प्रषिक्षणों में पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारी उन सभी विन्दुओं पर जानकारी प्राप्त करेंगे जो मतदान प्रक्रिया के लिए आवष्यक हो। सामग्री प्राप्त करने के समय पीठासीन पदाधिकारी के साथ मतदान पदाधिकारी भी रह कर चेक लिस्ट के अनुरूप सामग्रियों को प्राप्त करेंगे। सामग्रियों को प्राप्त करने में सतर्कता बरतेंगे। पीठासीन पदाधिकारी मतदान प्रारंभ होने के पूर्व आवष्यक सूचना यथा उस मतदान केन्द्र के टोले-मुहल्ले का नाम वोटर लिस्ट आदि का प्रदर्षन सुनिष्चित करेंगे। प्रषिक्षण में पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारियों के कृत्यों एवं दायित्यों पर विस्तृत चर्चा की। प्रषिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहत्र्ता श्री उदय प्रताप, प्रभारी पदाधिकारी श्री सुधीर सिंह एवं पंचायती राज पदाधिकारी ने पीठासीन पदाधिकारी द्वारा ईवीएम की जाँच, बैलेटिंग यूनिट की जाँच, दिखावटी मतदान (मौक पोल), मौक पोल के बाद वास्तविक मतदान हेतु कन्ट्रोल यूनिट को सील करने, स्पेषल टैग, ग्रीन पेपर सील, के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने मतदान के दौरान पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारियों के कृत्यों एवं दायित्यों मतदान केन्द्र पर ईवीएम का संस्थापन तथा मतदान के प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। प्रषिक्षण के दौरान पावरप्वाईंट प्रजेन्टेषन के माध्यम से उपरोक्त जानकारियों को सहज एवं सरल बनाया गया। प्रत्येक प्रखंड में प्रदर्षन हेतु ईवीएम उपलब्ध रहेगी।
No comments:
Post a Comment