सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 62 दिनांक - 06/03/2014
उपायुक्त के समाहरणालय सभागार में उपायुक्त, दुमका ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव एवं सभी मीडिया कर्मियों के बैठक के दौरान बताया कि 24 अप्रैल को दुमका लोकसभा चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के दौरान 29 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी। 5 अप्रैल तक नामांकन, 9 अपै्रल को नामांकन वापसी तथा 24 अप्रैल को चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा। 16 मई को मतगणना होगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार वेबसाईट पर समय सारणी निकाली गई है। दुमका लोक सभा क्षेत्र में दुमका, जामा, षिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा एवं सारठ विधान सभा शामिल हैं। आचार संहिता लागू हो चूकी है। इसके तहत सारे लाभान्वित कार्यों पर आयोग ने प्रतिबन्ध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी उम्मीदवार को नामांकन पत्र में एक भी काॅलम खाली नहीं छोड़ना है। शपथ-पत्र में जो भरे जायेंगे वही सही माना जाएगा। पुलिस अधीक्षक, दुमका ने कहा कि चुनाव की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। पैड न्यूज के लिए प्रत्येक जिले में मीडिया सर्टिफिकेषन एवं मोनेटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। जिसके अध्यक्ष जिला निर्वाचन पदाधिकारी सदस्य सचिव जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, सदस्य के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी, आकाषवाणी/दूरदर्षन के पदाधिकारी एवं यू0एन0आई0/वार्ता के संवाददाता हैं। कमेटी के फैसले के बाद पैड न्यूज पाया गया तो उम्मीदवारों के खाते में जोड़ा जाएगा। उपायुक्त ने बैठक के दौरान बताया कि कार्मिक कोषांग, ई0वी0एम0 कोषांग, वाहन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, प्रपत्र/सामग्री कोषांग, आदर्श आचार संहिता/विधि व्यवस्था कोषांग, लेखा जाँच कोषांग, माननीय प्रेक्षक कोषांग, मतपत्र एवं डाक मतपत्र कोषांग, मीडिया कोषांग, निर्वाची पदाधिकारी कोषांग, स्वीप कार्यक्रम कोषांग, हेल्पलाईन एवं जन षिकायत कोषांग, मतदाता सूची विखंडीकरण कोषांग एवं लौजिस्टिक कोषांग का गठन कर लिया गया है तथा वरीय प्रभारी, प्रभारी पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ती सभी कोषांगों में कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment