Monday, 24 March 2014


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 76 दिनांक - 24/03/2014
मीडिया कोषांग
समाहरणालय, दुमका में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत उपायुक्त दुमका श्री हर्ष मंगला ने हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। ‘‘हाँ हम 24 अप्रैल 2014 को वोट डालेंगे’’ लिखे पट पर हस्ताक्षर कर उपायुक्त ने इस अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुल 51 हजार हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर शपथ पत्र भी छपवाये गये हैं, 20 हजार शपथ पत्र सभी प्रखंडों में दिया गया है, शपथ पर्ची भी सभी प्रखंडों को दिया गया जिसमें लोग हस्ताक्षर कर के एक डब्बे में डालेंगे। उपायुक्त ने बताया कि पिछले चुनाव में 55 प्रतिषत मतदान हुआ था इस चुनाव में 70-75 प्रतिषत मतदान का लक्ष्य रखा गया है।
इस हेतु स्वीप सेल का गठन किया गया है। उन बुथों को चिन्हित किया है जहाँ मतदान का प्रतिषत बहुत ही कम था। उन मतदान केन्द्रों पर विषेष रूप से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जहाँ 45 प्रतिषत से कम वोटिंग किया गया था। इस अवसर पर आज ‘‘मतदाता जागरूकता रथ’’ को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दुमका जिले के विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों से वार्ता कर मतदान करने वाले मतदाताओं के लिए विषेष छूट की व्यवस्था की जाएगी। 




No comments:

Post a Comment