सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 70 दिनांक - 14032014
समाहरणालय सभागार, दुमका में श्रम विभाग द्वारा जिला स्तरीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला का उदघाटन दीप प्रज्जवलित कर अपर समाहत्ता, दुमका के द्वारा किया गया। राकेष प्रसाद, उप श्रमायुक्त संताल परगना, दुमका के द्वारा कार्यषाला के मुख्य विषयों की जानकारी दी। विषेष- झारखण्ड राज्य बाल श्रम उन्मूलन एवं पुनर्वास कार्य योजना के संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।
कार्यषाला को संबोधित करते हुए हेम कृष्ण दास, श्रम अधीक्षक, दुमका ने झारखण्ड भवन एवं अन्य सनिनमार्ग कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित निर्माण श्रमिकों के लिए आकर्षक योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं पवन जी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी साहेबगंज ने कार्यषाला को संबोधित करते हुए अन्तर्राज्जीय प्रवासी मजदूरों के सर्वेक्षण एवं पुनर्वास की नयी योजना के बारे में बताया।
कार्यषाला को मुख्य अतिथि अपर समाहत्र्ता दुमका ने विभिनन योजनाओं यथा श्रमिक औजार सहायता योजना, सार्इकिल सहायता योजना, सिलार्इ मषीन सहायता योजना, मेधावी पुत्रपुत्री छात्रवृत्ति योजना, बाल श्रम योजना, रोजगार प्रषिक्षण योजना, राष्ट्रीय पेंषन योजना, जनश्री बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना इत्यादि योजनाओं के लिए पात्रता एवं योजना के लाभ पर प्रकाष डाला।
बैठक में सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी सी.डी.पी.ओ., जिले के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपसिथत थे।
No comments:
Post a Comment