Sunday, 27 April 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 109 दिनांक - 27/04/2014
मीडिया कोषांग

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार 02 दुमका (अ0ज0जा0) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत 07 षिकारीपाड़ा (अ0ज0जा0) विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या - 100 प्राथमिक विद्यालय जामकान्दर एवं मतदान केन्द्र संख्या - 101 उत्क्रमित मध्य विद्यालय आसना में कल 28 अप्रैल 2014 को सुबह 7 बजे से 3 बजे अपराह्न तक पुर्नमतदान कराया जाएगा। मतदान कर्मियों को आवष्यक चुनाव सामग्री उपलब्ध करा दी गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कर्मी मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। मतदान केन्द्र संख्या - 100 प्राथमिक विद्यालय जामकान्दर में मतदाताओं की कुल संख्या 793 है जिसमें पुरूष 410 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 383 है। मतदान केन्द्र संख्या - 101 उत्क्रमित मध्य विद्यालय आसना में कुल 855 मतदाता हैं जिसमें पुरूष 422 एवं महिला 433 है।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 108 दिनांक - 27/04/2014
मीडिया कोषांग

लोक सभा चुनाव 2014 के दौरान 24 अप्रैल 2014 को नक्सली हमले में शहीद हुए 5 पुलिस कर्मियों एवं 3 मतदान कर्मियों का अभिलेख तैयार कर राँची भेजा गया था, उसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्वाचन कार्यालय राँची द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है। मुआवजा राषि का आवंटन जिला प्रषासन को उपलब्ध करा दिया गया है इसकी सूचना विभाग से जिला को प्राप्त हुई है। आवंटन उपलब्ध होने पर अविलम्ब शहीदों के परिजनों को 20 लाख रू0 मुआवजा राषि का भुगतान कर दी जाएगी।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 107 दिनांक - 27/04/2014
मीडिया कोषांग

उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने लोक सभा आम चुनाव 2014 में अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए बस खलासी, शहीद स्व0 दिलीप मिर्धा एवं बैंक कर्मी शहीद स्व0 घनष्याम साह के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी एवं शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया। उपायुक्त ने शहीद दिलीप मिर्धा की पत्नी के लिए इन्दिरा आवास एवं पेंषन हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेष दिया। साथ ही उपायुक्त दुमका ने बैंक कर्मी शहीद स्व0 घनष्याम साह बैंक के माध्यम से पेंषन ग्रेच्यूटी आदि के अविलम्ब भुगतान कराने हेतु बैंक के पदाधिकारियों को निदेष देने का आवष्वासन दिया। वेलौर में इलाज करवा रही शहीद स्व0 घनष्याम साह की पत्नी के लिए यथा संभव सहयोग हेतु उपायुक्त ने सिविल सर्जन दुमका को निदेष देने का आष्वासन दिया तथा उनकी माँ को पेंषन स्वीकृत करने का आदेष प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया। उपायुक्त द्वारा यह बताया गया कि यथाशीघ्र शहीदों के परिजनों को 20 लाख रू0 मुआवजा राषि का भुगतान कर दी जाएगी।




Saturday, 26 April 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 106 दिनांक - 26/04/2014
मीडिया कोषांग

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार 02 दुमका (अ0ज0जा0) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत 07 षिकारीपाड़ा (अ0ज0जा0) विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या - 100 प्राथमिक विद्यालय जामकान्दर एवं मतदान केन्द्र संख्या - 101 उत्क्रमित मध्य विद्यालय आसना में आगामी 28 अप्रैल 2014 को सुबह 7 बजे से 3 बजे अपराह्न तक पुर्नमतदान कराया जाएगा।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 105 दिनांक - 26/04/2014
मीडिया कोषांग

लोक सभा चुनाव 2014 के दौरान 24 अप्रैल 2014 को नक्सली हमले में शहीद हुए 5 पुलिस कर्मियों एवं 3 मतदान कर्मियों का अभिलेख तैयार कर राँची भेजा गया है। शीघ्र ही उनके परिजनों को 20 लाख रू0 मुआवजा राषि उपलब्ध करा दी जाएगी। घायलों का इलाज रिम्स एवं अपोलो अस्पताल राँची में चल रहा है। मो0 नईमुद्दीन अंसारी का इलाज अपोलो में चल रहा है। उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने अपोलो के चिकित्सकों से बातचीत कर घायलों का हालचाल पूछा एवं निर्वाध रूप से चिकित्सा जारी रखने को कहा। उपायुक्त ने चिकित्सा अधीक्षक रिम्स राँची से भी बातचीत के दौरान कहा कि घायलों के इलाज में कोई कमी न हो इसका ख्याल रखा जाय। जिला प्रषासन की ओर से घायलों की चिकित्सा के लिए हर संभव आर्थिक सहायता दी जाएगी।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 104 दिनांक - 25/04/2014
मीडिया कोषांग

प्रेक्षक, निर्वाची पदाधिकारी एवं अभ्यर्थी/अभ्यर्थी प्रतिनिधि की उपस्थिति में  ई0वी0एम0 संग्रहण के बाद 02 दुमका (अ.ज.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के स्ट्रांग रूम को विधानसभा वार सील किया गया।
     02 दुमका (अ.ज.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का प्रतिषत 71.15%  रहा। विधानसभा वार मतदान का प्रतिषत इस प्रकार रहा-
07-षिकारीपाड़ा 74.49%] 08-नाला 73.39%, 09- जामताड़ा- 70.62%, 10-दुमका 66.98%, 11-जामा 70.93%,  14-सारठ 71.15%
महिला मतदाताओं की भगीदारी नाला, दुमका, जामा, एवं सारठ विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओं के मुकाबले अधिक रही। जबकि महिला मतदाताओं की भगीदारी पुरूष मतदाताओं के मुकाबले षिकारीपाड़ा विधान सभा में 1-10%  एवं जामताड़ा में 0-46%  हीं कम रही। 02 दुमका (अ.ज.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में महिला मतदाताओं की भगीदारी 72.28%  एवं पुरूष मतदाताओं की भगीदारी 71.79%  रही।



सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 103 दिनांक - 23/04/2014
मीडिया कोषांग

आज सभी मतदान कर्मी अपने अपने मतदान केन्द्रों के लिये रवाना हुए। एस0पी0 कालेज परिसर में मतदान दलों के पार्टी मिलान के बाद राजकीय पालिटेकनिक में उन्हें ई0वी0एम0 प्राप्त कराया गया तत्पश्चात एस0 पी0 कालेज परिसर से अपने अपने आबंटित वाहनों से मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। दुर्गम मतदान केन्द्रों के मतदान कर्मियों को वाहन से हवाई अड्डा तथा हवाई अड्डा से हेलिकाप्टर द्वारा उन्हें अपने मतदान केन्द्रों तक पहुंचाया गया। उपायुक्त दुमका एवं पुलिस अधीक्षक दुमका ने संयुक्त रूप से सेक्टर पदाधिकारियों एवं माईक्रो आबजर्बर को आवष्यक निदेष दिया।


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 102 दिनांक - 22/04/2014
मीडिया कोषांग

लोकसभा निर्वाचन 2014 के अवसर पर 23 अप्रैल को संध्या सात बजे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सिद्धो कान्हु चैक (पोखरा चैक), दुमका से बीर कुवँर सिंह चैक तक कैंडल मार्च आयोजित की गई है। आप सभी नगरवासियों से अनुरोध है कि इस कैडल मार्च में शामिल होकर मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 101 दिनांक - 21/04/2014
मीडिया कोषांग

निर्वाची पदाधिकारी ने 48 घंटे के अन्दर विज्ञापन में हुए व्यय का सम्पूर्ण व्योरा प्रस्तुत करने का दिया निदेष।
दिनांक 20/04/2014 को दैनिक समाचार पत्र प्रभात खबर के पृष्ठ संख्या 3 पर श्री जय कुमार सिंह, भाजपा नेता सारठ, देवघर द्वारा श्री सुनील सोरेन,अभ्यर्थी, भारतीय जनता पार्टी,02-दुमका (अ0ज0जा0) लोक सभा क्षेत्र के पक्ष में मतदान डालने हेतु विज्ञापन प्रकाषित कराया गया है। परन्तु इस जिला के MCMC से इस संबंध में प्रमाणीकरण प्राप्त नहीं किया गया है। दिनांक 21/04/2014 को दैनिक समाचार पत्र प्रभात खबर के पृष्ठ संख्या 3 पर श्री परिमल कुमार सिंह उर्फ भूपेन सिंह, भाजपा नेता -सह- उपाध्यक्ष जिला परिषद, देवघर द्वारा श्री सुनील सोरेन,अभ्यर्थी, भारतीय जनता पार्टी,02-दुमका (अ0ज0जा0) लोक सभा क्षेत्र केे पक्ष में मतदान डालने हेतु विज्ञापन प्रकाषित कराया गया है। परन्तु इस जिला के MCMC से इस संबंध में प्रमाणीकरण प्राप्त नहीं किया गया है। दिनांक 21/04/2014 को दैनिक समाचार पत्र प्रभात खबर के पृष्ठ संख्या 4 पर रविंद्र महतो, जिला उपाध्यक्ष, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, गोड्डा द्वारा श्री षिबू सोरेन, अभ्यर्थी, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, 02-दुमका (अ0ज0जा0) लोक सभा क्षेत्र के पक्ष में मतदान डालने हेतु विज्ञापन प्रकाषित कराया गया है। परन्तु इस जिला के MCMC से इस संबंध में प्रमाणीकरण प्राप्त नहीं किया गया है।
निर्वाची पदाधिकारी, 02 दुमका(अ.ज.जा.)सह अध्यक्ष MCMC ने श्री सुनील सोरेन,अभ्यर्थी, भारतीय जनता पार्टी,02-दुमका (अ0ज0जा0) लोक सभा क्षेत्र तथा श्री षिबू सोरेन, अभ्यर्थी, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, 02-दुमका (अ0ज0जा0) लोक सभा क्षेत्र को स्थिति स्पष्ट करने एवं 48 घंटे के अन्दर उक्त प्रकाषित विज्ञापन में हुए व्यय का सम्पूर्ण व्योरा प्रस्तुत करने का निदेष दिया है।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 100 दिनांक - 21/04/2014
मीडिया कोषांग

लोक सभा निर्वाचन 2014 के अवसर आज इन्डोर स्टेडियम दुमका में चुनाव प्रक्रिया की संक्षिप्त जानकारी (विषेषकर वर्ग X से XII के छात्र छात्राओं के लिए) पर एक बुकलेट जारी की गई। इस बुकलेट के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने सभी मतदाताओं के लिए मतदान की प्रक्रिया एवं महत्व को आम जनों तक पहुँचाने का प्रयास किया गया है। साथ ही दुमका जिला के मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व ‘‘लोक सभा आम चुनाव 2014’’ में सुदृढ़ प्रजातंत्र हेतु वृहत्तर सहभागिता की अपील की गई है। इस अवसर पर इन्डोर स्टेडियम में वर्ग वर्ग X से XII के छात्र छात्राओं को मतदान की प्रक्रिया एवं महत्व से अवगत कराया गया। अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री प्रभात शंकर, जिला षिक्षा पदाधिकारी श्री सतीष चन्द्र सिंकु जिला षिक्षा अधीक्षक श्री मसुदी टुडू ने अपने संबोधन में मताधिकार के प्रयोग के महत्व पर प्रकाष डाला। उपस्थित छात्र/छात्राओं ने कार्यक्रम के दौरान मतदान की प्रक्रिया एवं महत्व से संबंधित अपनी जिज्ञासायें प्रष्न के माध्यम से रखा। उपस्थित पदाधिकारियों ने उनकी जिज्ञासा भरे प्रष्नों का जवाब देते हुए उन्हें संतुष्ट किया। धन्यवाद ज्ञापन श्री अषोक कुमार साह प्राचार्य श्री रामकृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय, दुमका ने किया। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन दिलीप झा ने किया।





Sunday, 20 April 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 99 दिनांक - 20/04/2014
मीडिया कोषांग

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, दुमका के आदेषानुसार 02 दुमका लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने एवं स्वच्छ, शान्तिपूर्ण एवं भयमुक्त तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सम्पूर्ण दुमका जिला क्षेत्र में 22/04/2014 के अपराह्न 4 बजे से दिनांक 24/04/2014 के अपराह्न 4 बजे तक जिला की देषी एवं विदेषी शराब की सभी दुकाने बन्द रहेंगी। पुनः मतगणना के दिन दिनांक 16/05/2014 को जिला के सभी प्रकार के शराब की दुकाने पूर्णतया बन्द रहेंगी। उक्त अवधि में दुमका जिला के किसी होटल, भोजन, पाकषाला, दुकान में अथवा किसी लोक या निजी स्थान में कोई भी स्प्रीट युक्त, किन्वित या मादक लीकर या वैसी ही प्रकृति का अन्य कोई पदार्थ न तो विक्रय किया जाएगा और न ही वितरित किया जाएगा।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 98 दिनांक - 20/04/2014
मीडिया कोषांग

लोक सभा निर्वाचन 2014 के अवसर आज इन्डोर स्टेडियम दुमका में सेक्टर दण्डाधिकारी का प्रषिक्षण सम्पन्न हुआ। मतदान दिवस को सेक्टर दण्डाधिकारी के कर्तव्यों एवं दायित्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। माॅक पोल प्रमाण पत्र के विभिन्न प्रविष्टियों के संदर्भ में भी आवष्यक जानकारी दी गई। 24 अप्रैल 2014 को प्रातः 7 बजे मतदान प्रारंभ होने से लेकर संध्या 4 बजे मतदान समाप्ति तक प्रत्येक 2 घंटा पर सेक्टर वाईज कितना मतदान हुआ है, सभी सेक्टर पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को रिर्पोट करेंगे। मतदान समाप्ति के बाद सेक्टर पदाधिकारी अपनी देख-रेख में ई.वी.एम. को कलेक्षन सेन्टर तक लायेंगे एवं ई.वी.एम. जमा करवायेंगे।  
इस अवसर पर माननीय प्रेक्षक श्री नेपाल सिह रवि एवं उपायुक्त श्री हर्ष मंगला ने इन्डोर स्टेडियम में चल रहे सेक्टर पदाधिकारियों के प्रषिक्षण का जायजा लिया। अपरसमाहत्र्ता श्री उदय प्रताप, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह एवं सभी सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 97 दिनांक - 20/04/2014
मीडिया कोषांग

लोक सभा निर्वाचन 2014 के अवसर पर थानावार जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति निम्न प्रकार की गई है -


Friday, 18 April 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 96 दिनांक - 18/04/2014
मीडिया कोषांग

लोक सभा आम चुनाव 2014- 02-दुमका (अ0.ज0.जा0.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्र्तगत चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यार्थियों के व्यय लेखा की जाँच दिनांक 16/04/2014 को सम्पन्न की गई। 
श्री बाबुलाल मरांडी अभ्यर्थी झारखण्ड विकास मोर्चा के अभिकत्र्ता द्वारा 12/04/2014 को लेखा जाँच टीम के समक्ष पूर्णतः खाली व्यय रजिस्टर प्रस्तुत किया गया था। जिसके लिए उनको कारण पृच्छा सूचना निर्गत की गई थी। इसके आलोक में त्रुटि को स्वीकार करते हुए कारण पृच्छा दाखिल किया गया एवं व्यय लेखा दिनांक 16/04/2014 को प्रस्तुत किया गया। व्यय रजिस्टर का संधारण चुनाव आयोग के दिषा निर्देष के अनुरूप नहीं पाया गया। चुनाव आयोग के निर्देष के अनुसार सभी तरह के प्राप्त धनराषि पहले निर्वाचन के लिए खोले गये बैंक खाते में जमा होगा। उसके बाद खाता से नगद निकासी कर खर्च के एवज में भुगतान किया जाएगा। उनके द्वारा विभिन्न व्यक्तियों/स्रोतों से प्राप्त धन राषि बैंक खाता में जमा नहीं कर सीधे खर्च के एवज में भुगतान प्रदर्षित किया गया है। इस बावत निर्वाची पदाधिकारी ने सूचना प्राप्ति के 48 घंटे के पहले स्पष्टिकरण दाखिल करने का निदेष दिया। 
श्री बाबुलाल सोरेन, अभ्यर्थी, आॅल इन्डिया तृणमुल काॅग्रेस को पूर्व के निर्धारित व्यय लेखा जाँच की तिथि 12/04/2014 को अनुपस्थित रहने के कारण निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा कारण पृच्छा सूचना निर्गत की गई थी। जिसका जवाब नहीं दिया गया है। दिनांक 16/04/2014 को लेखा जाँच की तिथि पर वे उपस्थित थे, परन्तु व्यय लेखा पंजी संधारित नहीं था। निर्वाची पदाधिकारी ने कारण पृच्छा का जवाब सूचना प्राप्ति के 48 घंटे के अन्दर दाखिल करने का निदेष दिया।

Tuesday, 15 April 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 95 दिनांक - 15/04/2014
मीडिया कोषांग

लोक सभा आम चुनाव 2014- 02-दुमका (अ0.ज0.जा0.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्र्तगत चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यार्थियों के व्यय लेखा की जाँच दिनांक 12/04/2014 को सम्पन्न की गई। श्री बाबुलाल मरांडी अभ्यर्थी झारखण्ड विकास मोर्चा के अभिकत्र्ता द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत किया गया। लेकिन व्यय लेखा रजिस्टर पूर्णतः खाली पाया गया। पंजी में एक भी दिन का खर्च दर्ज नहीं कियााा गया है। जिला निर्वाची पदाधिकारी, दुमका द्वारा उन्हें इस संबंध में 48(अड़तालिस) घंटे के अन्दर स्पष्टीकरण दाखिल करने हेतु सूचना निर्गत की गई है। 
श्री षिबू सोरेन अभ्यर्थी झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के अभिकत्र्ता द्वारा लेखा रजिस्टर प्रस्तुत किया गया। जाँच के क्रम में पाया गया कि नामांकन की तिथि पर खर्च किये गये राषि को लेखा रजिस्टर में दर्ज नहीं किया गया है। नकद रजिस्टर गलत ढंग से संधारित किया गया है। इस संबंध में अगली लेखा जाँच की तिथि 16/04/2014 को स्पष्टीकरण दाखिल करने हेतु जिला निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सूचना निर्गत की गई है। 
श्री सुनील सोरेन, अभ्यर्थी, भारतीय जनता पार्टी के अभिकत्र्ता द्वारा लेखा रजिस्टर प्रस्तुत किया गया। जाँच के क्रम में पाया गया कि नामांकन की तिथि को वाहन आदि पर व्यय काफी अधिक वी.एस.टी. द्वारा संकलित किया गया है, जबकि अभ्यर्थी ने बहुत कम खर्च दिखलाया है। इस विसंगति के लिए जिला निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सूचना निर्गत की गई है। 
अभ्यर्थी बाबुलाल सोरेन (टी.एम.सी.), सहदेव सोरेन (आम आदमी पार्टी), श्रीलाल किस्कु (निर्दलीय), बिटीया मांझी (सी.पी.आई.एम.एल.), स्टेफन बेसरा (जे.डी.पी.), बाघराई सोरेन (निर्दलीय) अनुपस्थित थे। उन्हें नोटिस जारी किया गया है।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 94 दिनांक - 15/04/2014
मीडिया कोषांग

लोक सभा आम चुनाव 2014 के सफल संचालन हेतु इन्डोर स्टेडियम में तृतीय चरण का प्रषिक्षण प्रारंभ किया गया। यह प्रषिक्षण 15 से 19 अप्रैल 2014 तक जारी रहेगा। आज पीठासीन पदाधिकारी पोलिंग पदाधिकारी 1, 2, 3 को दो पालियों में प्रषिक्षण दिया गया। प्रत्येक पाली में 120 मतदान दल को उनके कर्तव्य एवं दायित्व की जानकारी दी गई। पार्टी मिलान कहाँ किया जाएगा किस तारीख को किया जाएगा, ई0वी0एम0 एवं अन्य सामग्री कहाँ से प्राप्त की जाएगी, वाहन कहाँ से एवं किस समय प्राप्त किया जाएगा, इनसे संबंधित जानकारी दी गई। वैद्यानिक एवं गैर वैद्यानिक पैकेट में विभिन्न प्रपत्रों को भरने की भी जानकारी दी गई। प्रत्येक मतदान दल को ई0वी0एम0 संचालन का प्रषिक्षण प्रायोगिक तौर पर दिया गया। प्रत्येक ई0वी0एम0 के साथ प्रषिक्षक उपस्थित थे। उन्होंने ई0वी0एम0 को सेट करने, मौक पोल करने, त्रुटी निराकरण एवं सील करने की जानकारी दी। इस अवसर पर अपर समाहत्र्ता श्री उदय प्रताप, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अग्र परियोजना पदाधिकारी सहित विभिन्न मास्टर टेªनरों ने प्रषिक्षण दिया। सामान्य प्रेक्षक श्री नेपाल सिंह रवि तथा उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने इस प्रषिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। उन्होंने सभी मतदान दल के दक्षता की परीक्षा भी ली। उपस्थित मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी प्रकार की गलती न हो, अतः आप प्रषिक्षण सत्र में ही अपनी कमियों को दूर कर लें। सामान्य प्रेक्षक ने इस अवसर पर मतदान दलों से कहा कि अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करते हुए इस महापर्व को सफल बनायेंगे।


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 93 दिनांक - 14/04/2014
मीडिया कोषांग

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार 13 अप्रैल 2014 को मतदाता जागरूकता हेतु जिला प्रषासन एकादष एवं मिडिया एकादष के बीच टी-10 टेनिस बाल क्रिकेट मैच का आयेजन किया गया। जिला प्रषासन एकादष की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओभरों में केवल एक विकेट खोकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 115 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज प्रभात षंकर, डी0पी0आर0ओ0, दुमका ने चैबीस गेंदों का सामना करते हुए शानदार उनचालीस रन बनाए वहीं दुसरे सलामी बल्लेबाज पुलिस इन्सपेक्टर ईकुद डुंगडुंग ने बाईस गेन्दों का सामना करते हुए शानदार चैवालीस रन बनाए। डी0पी0आर0ओ0 प्रभात षंकर के आउट होने पर खेलने आए प्रभारी पदाधिकारी, बन्दोबस्त कार्यालय भगवान दास ने बारह गेन्दो का सामना कर अठारह रन बनाए। बेहतरीन गेन्दबाजी एवं क्षेत्ररक्षण करते हुए जिला प्रषासन एकादष ने मिडिया एकादष को सैकड़ा भी पूरा नहीं करने दिया। बेहतरीन बल्लेबाज का पुरस्कार पुलिस इन्सपेक्टर ईकुद डुंगडुंग को एवं बेहतरीन गेन्दबाज का पुरस्कार डी0पी0आर0ओ0 प्रभात षंकर को मिला। मेन आफ द मैच राजेष गुप्ता का दिया गया।
     इस अवसर पर उपायुक्त दुमका ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 24 अप्रैल को होने वाले लोक सभा आम चुनाव में आप अपने मताधिकार का प्रयोग अवष्य करें। पुलिस अधीक्षक दुमका एवं अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका ने भी लोगों को अनके मताधिकार के महत्व को बताते हुए 24 अप्रैल को होने वाले लोक सभा आम चुनाव में अवष्य मतदान करने की अपील की एवं यह संदेष प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर जिला प्रषासन, पुलिस प्रषासन एवं मीडिया कर्मियों सहित हजारों की संख्या में दर्षक मौजूद थे।



Friday, 11 April 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 92 दिनांक - 11/04/2014
मीडिया कोषांग

सामान्य प्रेक्षक श्री नेपाल सिंह रवि एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला की उपस्थिति में ई0वी0एम0 का प्रथम रेन्डमाईजेसन 10 अप्रैल को एवं द्वितीय रेन्डमाईजेसन 11 अप्रैल को किया गया। इस अवसर पर 02 दुमका (अ0ज0जा0) संसदीय क्षेत्र के सभी प्रत्याशी/प्रत्याषी प्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रथम रेन्डमाईजेसन पोलिंग पार्टी के अनुसार किया गया। द्वितीय रेन्डमाईजेसन बूथवार किया गया। सभी ई0वी0एम0 को बूथ से टैग किया गया। बूथवार ई0वी0एम0 नम्बर की सूची सभी प्रत्याशी/प्रत्याषी प्रतिनिधि को उपलब्ध कराया गया।
कार्मिक का द्वितीय रेन्डमाईजेसन भी दिनांक 10 अप्रैल को पोलिंग पार्टी के अनुसार सामान्य प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, दुमका की उपस्थिति में की गई। तृतीय रेन्डमाईजेसन 22 अप्रैल को किया जाएगा।

Wednesday, 9 April 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 91 दिनांक - 09/04/2014
मीडिया कोषांग

लोक सभा निर्वाचन 2014 के लिए दुमका जिले में प्रतिनियुक्त किये गये सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ माननीय प्रेक्षक (सामान्य) एवं निर्वाची पदाधिकारी ने बैठक कर आवष्यक दिषा निर्देष दिये। सर्व प्रथम उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से उनके सेक्टर के अन्तर्गत पड़ने वाले मतदान केन्द्रों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्टेªट को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग एवं उच्चतम न्यायालय द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए विषेष बल दिया गया है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पेयजल की व्यवस्था सुनिष्चित कराना आपकी जिम्मेवारी है। प्रायः सरकारी विद्यालयों में चापाकल लगे हुए हैं। उनकी वर्तमान स्थिति का आकलन करते हुए आवष्यक कदम उठायें। गर्मी के मौसम को देखते हुए ठंढे पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। जिन मतदान केन्द्रों पर धीमी मतदान प्रक्रिया के कारण विलम्ब होने की संभावना हो वहाँ बी0एल0ओ0 की मदद से आवष्यक रौषनी की व्यवस्था सुनिष्चित की जाय। पोलिंग पार्टी के भोजन की व्यवस्था ऐसे मतदान केन्द्रों पर जो विद्यालय में हों वहाँ मध्याह्न भोजन की रसोईया के सहयोग से करेंगे। मौसम को देखते हुए सिविल सर्जन के माध्यम से फस्र्ट एड कीट तैयार कराकर सभी पोलिंग पार्र्टी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया जाय। फस्र्ट एड कीट में एक पर्चा भी होगा जिसपर कौन सी दवा किस परिस्थति में खानी है, अंकित होगा। मतदान केन्द्र के नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, स्वास्थ्य उपकेन्द्र इत्यादि में कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मी, चिकित्सक अपने दायित्वों का निर्वह्न करेंगे। इस अवसर पर किसी भी स्वास्थ्य कर्मी को अवकाष देय नहीं होगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर निःषक्त मतदाताओं के लिए रैम्प की व्यवस्था होनी चाहिए। पीठासीन पदाधिकारी के साथ सभी मतदान पदाधिकारी (पी-1, पी-2 एवं पी-3) ई0वी0एम0 कलेक्षन सेन्टर तक आयेंगे और सेक्टर मजिस्ट्रेट उनको कलेक्षन सेन्टर से रिलिव करेंगे। मतदान समाप्ति के पश्चात आप सुनिष्चित करेंगे कि पोलिंग पार्टी के सभी सदस्य अपने-अपने वाहनों में वापस आयेंगे। मतदान के दिन आवष्यकतानुसार अतिरिक्त ई0वी0एम0 एवं मतदान कर्मियों का सहयोग लेंगे। चुनाव प्रक्रिया बहुत ही व्यापक है और उसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट की अहम भूमिका होती है। निर्वाध रूप से चुनाव कार्य कराया जा सके इसके लिए आप सभी मतदान कर्मियों से बेहतर तालमेल बिठाकर इस महापर्व को सफल बनाने हेतु निष्ठा पूर्वक कार्य करें।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 90 दिनांक - 07/04/2014
मीडिया कोषांग
आज 02 दुमका (अ.ज.जा.) लोक सभा क्षेत्र के लिए नाम निर्देषन की संवीक्षा की गई। निर्वाची पदाधिकारी ने संवीक्षा क्रम में कुल 5 (पाँच) अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द कर दिया। जिन अभ्यर्थियों के नामांकन रद्द किये गये वे हैं - ठाकुरूण सोरेन (निर्दलीय), पानेषल टुडू (निर्दलीय), बाबुलाल हेम्ब्रम (निर्दलीय), बाबुलाल मुर्मू (निर्दलीय) एवं इब्राहीम टुडू (निर्दलीय)। इस अवसर पर विभिन्न दलों के अभ्यर्थी/प्राधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित थे एवं ठाकुरूण सोरेन एवं इब्राहीम टुडू अनुपस्थित थे। नाम निर्देषन की संवीक्षा माननीय प्रेक्षक (सामान्य) श्री नेपाल सिंह रवि की उपस्थिति में की गई। इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त कर्मी उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 89 दिनांक - 06/04/2014
मीडिया कोषांग

Friday, 4 April 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 88 दिनांक - 04/04/2014
मीडिया कोषांग

           आज 02 दुमका (अ.ज.जा.) लोक सभा क्षेत्र के लिए चार प्रत्याषियों ने नामांकन दर्ज किया। श्री बाबुलाल मरांडी ने झारखण्ड विकास मोर्चा के उम्मीदवार के रूप में 3 सेटों में, श्री सुनील सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में 2 सेट में, श्री ठाकुरून सोरेन ने र्निदलीय उम्मीदवार के रूप में 3 सेटों में एवं श्रीमती बिटिया मांझी ने कम्यूनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया (माक्र्सिस्ट लेनिनिस्ट) लिवरेषन के उम्मीदवार के रूप में 1 सेट में उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी, दुमका के सामने नामांकन का पर्चा दर्ज किया। 





Thursday, 3 April 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 87 दिनांक - 03/04/2014
मीडिया कोषांग

लोक सभा आम चुनाव 2014 के मद्देनजर इन्डोर स्टेडियम, दुमका में जिला स्तरीय प्रषिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रषिक्षण में दुमका जिला के सभी पीठासीन पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त कर्मियों ने भाग लिया। प्रषिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहत्र्ता श्री उदय प्रताप, प्रभारी पदाधिकारी श्री सुधीर सिंह एवं जिला षिक्षा अधीक्षक ने  पीठासीन पदाधिकारी द्वारा ईवीएम की जाँच, बैलेटिंग यूनिट की जाँच, दिखावटी मतदान (मौक पोल), मौक पोल के बाद वास्तविक मतदान हेतु कन्ट्रोल यूनिट को सील करने, स्पेषल टैग, ग्रीन पेपर सील, के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने मतदान के दौरान पीठासीन पदाधिकारी के कृत्यों एवं दायित्यों, मतदान केन्द्र पर ईवीएम का संस्थापन तथा मतदान के प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। प्रषिक्षण के दौरान पावरप्वाईंट प्रजेन्टेषन के माध्यम से उपरोक्त जानकारियों को सहज एवं सरल बनाया गया। 


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 86 दिनांक - 03/04/2014
मीडिया कोषांग

आज 02 दुमका (अ.ज.जा.) लोक सभा क्षेत्र के लिए दो प्रत्याषियों ने नामांकन दर्ज किया। श्री बाघराई सोरेन ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दो सेटों में एवं श्री सोकोल हाँसदा ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में एक सेट में उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी, दुमका के सामने नामांकन का पर्चा दर्ज किया। 


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 85 दिनांक - 02/04/2014
मीडिया कोषांग

आज 02 दुमका (अ.ज.जा.) लोक सभा क्षेत्र के लिए छाया कोल ने भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी  उम्मीदवार के रूप में अपने चार प्रस्तावकों के साथ उन्होंने उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी, दुमका के सामने चार सेटों में नामांकन का पर्चा दर्ज किया।