सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 109 दिनांक - 27/04/2014
मीडिया कोषांग
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार 02 दुमका (अ0ज0जा0) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत 07 षिकारीपाड़ा (अ0ज0जा0) विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या - 100 प्राथमिक विद्यालय जामकान्दर एवं मतदान केन्द्र संख्या - 101 उत्क्रमित मध्य विद्यालय आसना में कल 28 अप्रैल 2014 को सुबह 7 बजे से 3 बजे अपराह्न तक पुर्नमतदान कराया जाएगा। मतदान कर्मियों को आवष्यक चुनाव सामग्री उपलब्ध करा दी गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कर्मी मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। मतदान केन्द्र संख्या - 100 प्राथमिक विद्यालय जामकान्दर में मतदाताओं की कुल संख्या 793 है जिसमें पुरूष 410 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 383 है। मतदान केन्द्र संख्या - 101 उत्क्रमित मध्य विद्यालय आसना में कुल 855 मतदाता हैं जिसमें पुरूष 422 एवं महिला 433 है।