Thursday 3 April 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 87 दिनांक - 03/04/2014
मीडिया कोषांग

लोक सभा आम चुनाव 2014 के मद्देनजर इन्डोर स्टेडियम, दुमका में जिला स्तरीय प्रषिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रषिक्षण में दुमका जिला के सभी पीठासीन पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त कर्मियों ने भाग लिया। प्रषिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहत्र्ता श्री उदय प्रताप, प्रभारी पदाधिकारी श्री सुधीर सिंह एवं जिला षिक्षा अधीक्षक ने  पीठासीन पदाधिकारी द्वारा ईवीएम की जाँच, बैलेटिंग यूनिट की जाँच, दिखावटी मतदान (मौक पोल), मौक पोल के बाद वास्तविक मतदान हेतु कन्ट्रोल यूनिट को सील करने, स्पेषल टैग, ग्रीन पेपर सील, के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने मतदान के दौरान पीठासीन पदाधिकारी के कृत्यों एवं दायित्यों, मतदान केन्द्र पर ईवीएम का संस्थापन तथा मतदान के प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। प्रषिक्षण के दौरान पावरप्वाईंट प्रजेन्टेषन के माध्यम से उपरोक्त जानकारियों को सहज एवं सरल बनाया गया। 


No comments:

Post a Comment