सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 95 दिनांक - 15/04/2014
मीडिया कोषांग
लोक सभा आम चुनाव 2014- 02-दुमका (अ0.ज0.जा0.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्र्तगत चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यार्थियों के व्यय लेखा की जाँच दिनांक 12/04/2014 को सम्पन्न की गई। श्री बाबुलाल मरांडी अभ्यर्थी झारखण्ड विकास मोर्चा के अभिकत्र्ता द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत किया गया। लेकिन व्यय लेखा रजिस्टर पूर्णतः खाली पाया गया। पंजी में एक भी दिन का खर्च दर्ज नहीं कियााा गया है। जिला निर्वाची पदाधिकारी, दुमका द्वारा उन्हें इस संबंध में 48(अड़तालिस) घंटे के अन्दर स्पष्टीकरण दाखिल करने हेतु सूचना निर्गत की गई है।
श्री षिबू सोरेन अभ्यर्थी झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के अभिकत्र्ता द्वारा लेखा रजिस्टर प्रस्तुत किया गया। जाँच के क्रम में पाया गया कि नामांकन की तिथि पर खर्च किये गये राषि को लेखा रजिस्टर में दर्ज नहीं किया गया है। नकद रजिस्टर गलत ढंग से संधारित किया गया है। इस संबंध में अगली लेखा जाँच की तिथि 16/04/2014 को स्पष्टीकरण दाखिल करने हेतु जिला निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सूचना निर्गत की गई है।
श्री सुनील सोरेन, अभ्यर्थी, भारतीय जनता पार्टी के अभिकत्र्ता द्वारा लेखा रजिस्टर प्रस्तुत किया गया। जाँच के क्रम में पाया गया कि नामांकन की तिथि को वाहन आदि पर व्यय काफी अधिक वी.एस.टी. द्वारा संकलित किया गया है, जबकि अभ्यर्थी ने बहुत कम खर्च दिखलाया है। इस विसंगति के लिए जिला निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सूचना निर्गत की गई है।
अभ्यर्थी बाबुलाल सोरेन (टी.एम.सी.), सहदेव सोरेन (आम आदमी पार्टी), श्रीलाल किस्कु (निर्दलीय), बिटीया मांझी (सी.पी.आई.एम.एल.), स्टेफन बेसरा (जे.डी.पी.), बाघराई सोरेन (निर्दलीय) अनुपस्थित थे। उन्हें नोटिस जारी किया गया है।
No comments:
Post a Comment