Saturday, 26 April 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 100 दिनांक - 21/04/2014
मीडिया कोषांग

लोक सभा निर्वाचन 2014 के अवसर आज इन्डोर स्टेडियम दुमका में चुनाव प्रक्रिया की संक्षिप्त जानकारी (विषेषकर वर्ग X से XII के छात्र छात्राओं के लिए) पर एक बुकलेट जारी की गई। इस बुकलेट के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने सभी मतदाताओं के लिए मतदान की प्रक्रिया एवं महत्व को आम जनों तक पहुँचाने का प्रयास किया गया है। साथ ही दुमका जिला के मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व ‘‘लोक सभा आम चुनाव 2014’’ में सुदृढ़ प्रजातंत्र हेतु वृहत्तर सहभागिता की अपील की गई है। इस अवसर पर इन्डोर स्टेडियम में वर्ग वर्ग X से XII के छात्र छात्राओं को मतदान की प्रक्रिया एवं महत्व से अवगत कराया गया। अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री प्रभात शंकर, जिला षिक्षा पदाधिकारी श्री सतीष चन्द्र सिंकु जिला षिक्षा अधीक्षक श्री मसुदी टुडू ने अपने संबोधन में मताधिकार के प्रयोग के महत्व पर प्रकाष डाला। उपस्थित छात्र/छात्राओं ने कार्यक्रम के दौरान मतदान की प्रक्रिया एवं महत्व से संबंधित अपनी जिज्ञासायें प्रष्न के माध्यम से रखा। उपस्थित पदाधिकारियों ने उनकी जिज्ञासा भरे प्रष्नों का जवाब देते हुए उन्हें संतुष्ट किया। धन्यवाद ज्ञापन श्री अषोक कुमार साह प्राचार्य श्री रामकृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय, दुमका ने किया। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन दिलीप झा ने किया।





No comments:

Post a Comment