Sunday 27 April 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 107 दिनांक - 27/04/2014
मीडिया कोषांग

उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने लोक सभा आम चुनाव 2014 में अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए बस खलासी, शहीद स्व0 दिलीप मिर्धा एवं बैंक कर्मी शहीद स्व0 घनष्याम साह के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी एवं शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया। उपायुक्त ने शहीद दिलीप मिर्धा की पत्नी के लिए इन्दिरा आवास एवं पेंषन हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेष दिया। साथ ही उपायुक्त दुमका ने बैंक कर्मी शहीद स्व0 घनष्याम साह बैंक के माध्यम से पेंषन ग्रेच्यूटी आदि के अविलम्ब भुगतान कराने हेतु बैंक के पदाधिकारियों को निदेष देने का आवष्वासन दिया। वेलौर में इलाज करवा रही शहीद स्व0 घनष्याम साह की पत्नी के लिए यथा संभव सहयोग हेतु उपायुक्त ने सिविल सर्जन दुमका को निदेष देने का आष्वासन दिया तथा उनकी माँ को पेंषन स्वीकृत करने का आदेष प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया। उपायुक्त द्वारा यह बताया गया कि यथाशीघ्र शहीदों के परिजनों को 20 लाख रू0 मुआवजा राषि का भुगतान कर दी जाएगी।




No comments:

Post a Comment