Saturday 26 April 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 101 दिनांक - 21/04/2014
मीडिया कोषांग

निर्वाची पदाधिकारी ने 48 घंटे के अन्दर विज्ञापन में हुए व्यय का सम्पूर्ण व्योरा प्रस्तुत करने का दिया निदेष।
दिनांक 20/04/2014 को दैनिक समाचार पत्र प्रभात खबर के पृष्ठ संख्या 3 पर श्री जय कुमार सिंह, भाजपा नेता सारठ, देवघर द्वारा श्री सुनील सोरेन,अभ्यर्थी, भारतीय जनता पार्टी,02-दुमका (अ0ज0जा0) लोक सभा क्षेत्र के पक्ष में मतदान डालने हेतु विज्ञापन प्रकाषित कराया गया है। परन्तु इस जिला के MCMC से इस संबंध में प्रमाणीकरण प्राप्त नहीं किया गया है। दिनांक 21/04/2014 को दैनिक समाचार पत्र प्रभात खबर के पृष्ठ संख्या 3 पर श्री परिमल कुमार सिंह उर्फ भूपेन सिंह, भाजपा नेता -सह- उपाध्यक्ष जिला परिषद, देवघर द्वारा श्री सुनील सोरेन,अभ्यर्थी, भारतीय जनता पार्टी,02-दुमका (अ0ज0जा0) लोक सभा क्षेत्र केे पक्ष में मतदान डालने हेतु विज्ञापन प्रकाषित कराया गया है। परन्तु इस जिला के MCMC से इस संबंध में प्रमाणीकरण प्राप्त नहीं किया गया है। दिनांक 21/04/2014 को दैनिक समाचार पत्र प्रभात खबर के पृष्ठ संख्या 4 पर रविंद्र महतो, जिला उपाध्यक्ष, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, गोड्डा द्वारा श्री षिबू सोरेन, अभ्यर्थी, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, 02-दुमका (अ0ज0जा0) लोक सभा क्षेत्र के पक्ष में मतदान डालने हेतु विज्ञापन प्रकाषित कराया गया है। परन्तु इस जिला के MCMC से इस संबंध में प्रमाणीकरण प्राप्त नहीं किया गया है।
निर्वाची पदाधिकारी, 02 दुमका(अ.ज.जा.)सह अध्यक्ष MCMC ने श्री सुनील सोरेन,अभ्यर्थी, भारतीय जनता पार्टी,02-दुमका (अ0ज0जा0) लोक सभा क्षेत्र तथा श्री षिबू सोरेन, अभ्यर्थी, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, 02-दुमका (अ0ज0जा0) लोक सभा क्षेत्र को स्थिति स्पष्ट करने एवं 48 घंटे के अन्दर उक्त प्रकाषित विज्ञापन में हुए व्यय का सम्पूर्ण व्योरा प्रस्तुत करने का निदेष दिया है।

No comments:

Post a Comment