Tuesday 15 April 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 94 दिनांक - 15/04/2014
मीडिया कोषांग

लोक सभा आम चुनाव 2014 के सफल संचालन हेतु इन्डोर स्टेडियम में तृतीय चरण का प्रषिक्षण प्रारंभ किया गया। यह प्रषिक्षण 15 से 19 अप्रैल 2014 तक जारी रहेगा। आज पीठासीन पदाधिकारी पोलिंग पदाधिकारी 1, 2, 3 को दो पालियों में प्रषिक्षण दिया गया। प्रत्येक पाली में 120 मतदान दल को उनके कर्तव्य एवं दायित्व की जानकारी दी गई। पार्टी मिलान कहाँ किया जाएगा किस तारीख को किया जाएगा, ई0वी0एम0 एवं अन्य सामग्री कहाँ से प्राप्त की जाएगी, वाहन कहाँ से एवं किस समय प्राप्त किया जाएगा, इनसे संबंधित जानकारी दी गई। वैद्यानिक एवं गैर वैद्यानिक पैकेट में विभिन्न प्रपत्रों को भरने की भी जानकारी दी गई। प्रत्येक मतदान दल को ई0वी0एम0 संचालन का प्रषिक्षण प्रायोगिक तौर पर दिया गया। प्रत्येक ई0वी0एम0 के साथ प्रषिक्षक उपस्थित थे। उन्होंने ई0वी0एम0 को सेट करने, मौक पोल करने, त्रुटी निराकरण एवं सील करने की जानकारी दी। इस अवसर पर अपर समाहत्र्ता श्री उदय प्रताप, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अग्र परियोजना पदाधिकारी सहित विभिन्न मास्टर टेªनरों ने प्रषिक्षण दिया। सामान्य प्रेक्षक श्री नेपाल सिंह रवि तथा उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने इस प्रषिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। उन्होंने सभी मतदान दल के दक्षता की परीक्षा भी ली। उपस्थित मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी प्रकार की गलती न हो, अतः आप प्रषिक्षण सत्र में ही अपनी कमियों को दूर कर लें। सामान्य प्रेक्षक ने इस अवसर पर मतदान दलों से कहा कि अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करते हुए इस महापर्व को सफल बनायेंगे।


No comments:

Post a Comment