Saturday 26 April 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 104 दिनांक - 25/04/2014
मीडिया कोषांग

प्रेक्षक, निर्वाची पदाधिकारी एवं अभ्यर्थी/अभ्यर्थी प्रतिनिधि की उपस्थिति में  ई0वी0एम0 संग्रहण के बाद 02 दुमका (अ.ज.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के स्ट्रांग रूम को विधानसभा वार सील किया गया।
     02 दुमका (अ.ज.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का प्रतिषत 71.15%  रहा। विधानसभा वार मतदान का प्रतिषत इस प्रकार रहा-
07-षिकारीपाड़ा 74.49%] 08-नाला 73.39%, 09- जामताड़ा- 70.62%, 10-दुमका 66.98%, 11-जामा 70.93%,  14-सारठ 71.15%
महिला मतदाताओं की भगीदारी नाला, दुमका, जामा, एवं सारठ विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओं के मुकाबले अधिक रही। जबकि महिला मतदाताओं की भगीदारी पुरूष मतदाताओं के मुकाबले षिकारीपाड़ा विधान सभा में 1-10%  एवं जामताड़ा में 0-46%  हीं कम रही। 02 दुमका (अ.ज.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में महिला मतदाताओं की भगीदारी 72.28%  एवं पुरूष मतदाताओं की भगीदारी 71.79%  रही।



No comments:

Post a Comment