Tuesday 15 April 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 93 दिनांक - 14/04/2014
मीडिया कोषांग

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार 13 अप्रैल 2014 को मतदाता जागरूकता हेतु जिला प्रषासन एकादष एवं मिडिया एकादष के बीच टी-10 टेनिस बाल क्रिकेट मैच का आयेजन किया गया। जिला प्रषासन एकादष की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओभरों में केवल एक विकेट खोकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 115 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज प्रभात षंकर, डी0पी0आर0ओ0, दुमका ने चैबीस गेंदों का सामना करते हुए शानदार उनचालीस रन बनाए वहीं दुसरे सलामी बल्लेबाज पुलिस इन्सपेक्टर ईकुद डुंगडुंग ने बाईस गेन्दों का सामना करते हुए शानदार चैवालीस रन बनाए। डी0पी0आर0ओ0 प्रभात षंकर के आउट होने पर खेलने आए प्रभारी पदाधिकारी, बन्दोबस्त कार्यालय भगवान दास ने बारह गेन्दो का सामना कर अठारह रन बनाए। बेहतरीन गेन्दबाजी एवं क्षेत्ररक्षण करते हुए जिला प्रषासन एकादष ने मिडिया एकादष को सैकड़ा भी पूरा नहीं करने दिया। बेहतरीन बल्लेबाज का पुरस्कार पुलिस इन्सपेक्टर ईकुद डुंगडुंग को एवं बेहतरीन गेन्दबाज का पुरस्कार डी0पी0आर0ओ0 प्रभात षंकर को मिला। मेन आफ द मैच राजेष गुप्ता का दिया गया।
     इस अवसर पर उपायुक्त दुमका ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 24 अप्रैल को होने वाले लोक सभा आम चुनाव में आप अपने मताधिकार का प्रयोग अवष्य करें। पुलिस अधीक्षक दुमका एवं अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका ने भी लोगों को अनके मताधिकार के महत्व को बताते हुए 24 अप्रैल को होने वाले लोक सभा आम चुनाव में अवष्य मतदान करने की अपील की एवं यह संदेष प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर जिला प्रषासन, पुलिस प्रषासन एवं मीडिया कर्मियों सहित हजारों की संख्या में दर्षक मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment