Saturday, 26 April 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 105 दिनांक - 26/04/2014
मीडिया कोषांग

लोक सभा चुनाव 2014 के दौरान 24 अप्रैल 2014 को नक्सली हमले में शहीद हुए 5 पुलिस कर्मियों एवं 3 मतदान कर्मियों का अभिलेख तैयार कर राँची भेजा गया है। शीघ्र ही उनके परिजनों को 20 लाख रू0 मुआवजा राषि उपलब्ध करा दी जाएगी। घायलों का इलाज रिम्स एवं अपोलो अस्पताल राँची में चल रहा है। मो0 नईमुद्दीन अंसारी का इलाज अपोलो में चल रहा है। उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने अपोलो के चिकित्सकों से बातचीत कर घायलों का हालचाल पूछा एवं निर्वाध रूप से चिकित्सा जारी रखने को कहा। उपायुक्त ने चिकित्सा अधीक्षक रिम्स राँची से भी बातचीत के दौरान कहा कि घायलों के इलाज में कोई कमी न हो इसका ख्याल रखा जाय। जिला प्रषासन की ओर से घायलों की चिकित्सा के लिए हर संभव आर्थिक सहायता दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment