सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 96 दिनांक - 18/04/2014
मीडिया कोषांग
लोक सभा आम चुनाव 2014- 02-दुमका (अ0.ज0.जा0.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्र्तगत चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यार्थियों के व्यय लेखा की जाँच दिनांक 16/04/2014 को सम्पन्न की गई।
श्री बाबुलाल मरांडी अभ्यर्थी झारखण्ड विकास मोर्चा के अभिकत्र्ता द्वारा 12/04/2014 को लेखा जाँच टीम के समक्ष पूर्णतः खाली व्यय रजिस्टर प्रस्तुत किया गया था। जिसके लिए उनको कारण पृच्छा सूचना निर्गत की गई थी। इसके आलोक में त्रुटि को स्वीकार करते हुए कारण पृच्छा दाखिल किया गया एवं व्यय लेखा दिनांक 16/04/2014 को प्रस्तुत किया गया। व्यय रजिस्टर का संधारण चुनाव आयोग के दिषा निर्देष के अनुरूप नहीं पाया गया। चुनाव आयोग के निर्देष के अनुसार सभी तरह के प्राप्त धनराषि पहले निर्वाचन के लिए खोले गये बैंक खाते में जमा होगा। उसके बाद खाता से नगद निकासी कर खर्च के एवज में भुगतान किया जाएगा। उनके द्वारा विभिन्न व्यक्तियों/स्रोतों से प्राप्त धन राषि बैंक खाता में जमा नहीं कर सीधे खर्च के एवज में भुगतान प्रदर्षित किया गया है। इस बावत निर्वाची पदाधिकारी ने सूचना प्राप्ति के 48 घंटे के पहले स्पष्टिकरण दाखिल करने का निदेष दिया।
श्री बाबुलाल सोरेन, अभ्यर्थी, आॅल इन्डिया तृणमुल काॅग्रेस को पूर्व के निर्धारित व्यय लेखा जाँच की तिथि 12/04/2014 को अनुपस्थित रहने के कारण निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा कारण पृच्छा सूचना निर्गत की गई थी। जिसका जवाब नहीं दिया गया है। दिनांक 16/04/2014 को लेखा जाँच की तिथि पर वे उपस्थित थे, परन्तु व्यय लेखा पंजी संधारित नहीं था। निर्वाची पदाधिकारी ने कारण पृच्छा का जवाब सूचना प्राप्ति के 48 घंटे के अन्दर दाखिल करने का निदेष दिया।
No comments:
Post a Comment