Friday, 31 October 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 223 दिनांक - 31/10/2014
मीडिया कोषांग

समाहरणालय सभागार में स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विन्दुओं पर चर्चा की गई तथा इससे संबंधित कार्य योजना की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में स्वीप कोषांग की प्रभारी पदाधिकारी -सह- सहायक दण्डाधिकारी(प्रषिक्षुभा.प्र.से.) आकांक्षा रंजन ने सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण में वृहत्तर सहभागिता सुनिष्चित करने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों यथा मानव श्रृंखला, मतदाता जागरूकता रथ, नुक्कड़ नाटक, निर्वाचन से संबंधित क्वीज प्रतियोगिता, स्कूल/काॅलेजों में सेमिनार, क्राॅस कंट्री दौड़, कैण्डल मार्च इत्यादि के सफल आयोजन हेतु आवष्यक दिषा निर्देष दिया। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी रामवृक्ष महतो, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर, परियोजना पदाधिकारी चंद्रषेखर पाण्डेय, जीवानन्द यादव, कैम्पस एम्बेस्डर अंकित पाण्डेय एवं स्वीप से संबंधित कर्मचारीगण उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 222 दिनांक - 31/10/2014
मीडिया कोषांग
उपायुक्त के सभागार मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, दुमका की अध्यक्षता में आगामी विधान सभा आम चुनाव 2014 के हेतु सभी राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने सभी राजनैतिक दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों को निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान नाम निर्देषन एवं व्यय संबंधित प्रषिक्षण दिया जाएगा। संभावित अभ्यर्थियों के लिए प्रषिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा। प्रषिक्षण के दौरान राजनैतिक दलों के तीन प्रतिनिधि एवं र्निदलीय उम्मीदवार के दो प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते हैं। आदर्ष आचार संहिता लागू है अतः कोई भी कार्यक्रम करने से पहले अनुमति लेना अनिवार्य होगा। समय समय पर आवष्यक दिषा निर्देष जिला प्रषासन की ओर से दिये जाएंगे।  बैठक में सहायक दण्डाधिकारी(प्रषिक्षुभा.प्र.से.),सभी चार विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी इत्यादि उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 221 दिनांक - 27/10/2014
मीडिया कोषांग

उपायुक्त के सभागार मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, दुमका की अध्यक्षता में विधान सभा आम चुनाव 2014 के मद्देजनर बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रकाषित प्रेस विज्ञप्ति के आलोक में विधान सभा आम चुनाव 2014 की घोषणा दिनांक 25/10/2014 को कर दी गर्ह है। उपायुक्त ने यह निदेष दिया कि चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण कार्यों के स-समय एवं त्वरित निष्पादन की आवष्यकता को देखते हुए सभी पदाधिकारी/सरकारी सेवक/कम्प्युटर आॅपरेटर बिना जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, दुमका की पूर्वानुमति के अपना मुख्यालय नहीं छोडेंगे एवं अपने मुख्यालय में उपस्थित रह कर निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों का निष्पादन करेंगे।


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 220 दिनांक - 27/10/2014
मीडिया कोषांग
न्यायालय अनुमंडल दण्डाधिकारी दुमका से प्राप्त सूचना के अनुसार विधान सभा आम चुनाव 2014 के अवसर पर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करने के उद्देष्य से अनुमंडल दण्डाधिकारी, दुमका के द्वारा संपूर्ण दुमका अनुमंडल क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 27/10/2014 से चुनाव प्रक्रिया समाप्ति होने तक द0प्र0स0 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नांकित शर्तों के साथ निषेधाज्ञा लागू कर दिये गये हैं। 
1. पाँच या पाँच से अधिक व्यक्ति किसी भी प्रकार के घातक हथियार यथा, लाठी, भाला, गड़ासा, तीर कमान, किसी भी प्रकार के आग्नेयास्त्र अथवा विस्फोटक पदार्थ लेकर नाजायज मजमा नहीं लगायेंगे तथा इन हथियारों के साथ जनप्रदर्षन नहीं करेंगे।
2. चुनाव जुलूस या चुनाव सभा का आयोजन भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्गत अनुदेष के आलोक में किया जा सकेगा तथा इसकी पूर्व सूचना सक्षम पदाधिकारी एवं संबंधित थाना प्रभारी को निष्चित रूप से देनी होगी एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग सक्षम पदाधिकारी के अनुमति के वगैर नहीं किया जा सकेगा। 
3. पाँच या पाँच से अधिक व्यक्तियों द्वारा मतदान केन्द्र के भीतर या मतदान केन्द्र के परिसर के 100 मीटर के अंदर नजायज मजमा लगाना तथा मतदान केन्द्र परिसर में ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करना, उत्तेजक नारे लगाना वर्जित होगा। 
4. कोई भी व्यक्ति मतदान पदाधिकारी एवं मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर जाने, मतदान करने के कार्य में व्यवधान उत्पन्न नहीं करेंगे। 
5. तीन से अधिक वाहनों का काफिला का आवागमन वर्जित रहेगा। 

यह निषेधाज्ञा निर्वाचन तथा मतदान कार्य में नियुक्त/प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा विधि व्यवस्था में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों/पुलिस कर्मियों पर लागू नहीं होगा। उसी प्रकार शवयात्रा में शामिल व्यक्तियों, अस्पताल ले जा रहे मरीजों के साथ जाने वाले व्यक्तियों, बारात पार्टी के सदस्यों, विद्यालय/महाविद्यालय में जाने वाले छात्र/छात्राओं एवं वर्तमान में चल रही परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों पर लागू नहीं होगा।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 219 दिनांक - 26/10/2014

आज दिनांक 26/10/2014 को उपायुक्त, दुमका ने छठ पूजा घाटों का निरीक्षण किया। खुटाबांध, बड़ा बांध, रसिकपूर, दूधानी इत्यादि घाटों के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद दुमका को आवष्यक दिषा निर्देष दिये। सभी छठ घाटों की साफ-सफाई का कार्य नगरपालिका एवं संबंधित छठ कमेटी के द्वारा किया जा रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि काली पूजा के पश्चात मूर्ती विसर्जन किया जाता है विसर्जन के पष्चात छठ घाटों की सफाई कराई जा रही है। जिस घाटों में पानी गंदा है उसमें फिटकरी डालने का निदेष दिया गया। उपायुक्त ने आम लोगों से भी अपील किया कि पूजा त्योहारों के बाद कूड़े कचरे को सार्वजनिक स्थानों पोखरों आदि में न फेकें। प्रषासन एवं आम लोगों के सार्वजनिक प्रयास से हीं छठ घाटों की पूर्णतः सफाई सम्भव है। अन्य दिनों में भी हम अपने आस पास गन्दगी न फैलायें औरों को भी ऐसा करने से रोकें तथा साफ सफाई हेतु प्रेरित करें। इस अवसर पर उपायुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद, दुमका एवं विभिन्न छठ पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 218 दिनांक - 25/10/2014

आज दिनांक 25/10/2014 को अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका ने खुटाबांध, बड़ा बांध, रसिकपूर, पुसारो इत्यादी छठ पूजा घाटों का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद दुमका को आवष्यक दिषा निर्देष दिये। सभी छठघाटों की साफ-सफाई का कार्य नगरपालिका एवं संबंधित छठ कमेटी के द्वारा किया जा रहा है। दिपावली के अवसर पर आम नागरिकों के द्वारा विसर्जन किये गये पूजा सामग्री को हटाया जा रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि काली पूजा के पश्चात मूर्ती विसर्जन किया जाता है विसर्जन के पष्चात छठ घाटों की सफाई कराई जाएगी। जिस घाटों में पानी गंदा है उसमें फिटकरी डालने का निदेष दिया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद, दुमका उपस्थित थे।

Monday, 20 October 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 217 दिनांक - 19/10/2014

आज दिनांक 19/10/2014 को माननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड, श्री हेमन्त सोरेन ने दुमका पाॅलिटेकनिक परिसर में ’तारामंडल’ का षिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस तारामंडल के बनने से दुमका वासियों में विज्ञान के प्रति रूझान बढ़ेगा। 30 करोड़ की लागत से तारामंडल का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने आगामी छठ पूजा को देखते हुए बड़ाबांध छठ घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षीत एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद दुमका को आवष्यक दिषा निर्देष दिया। उन्होंने कहा कि शहर के सभी तालाबों एवं पोखरों की साफ सफाई की नैतिक जिम्मेवारी आम दुमका वासियों की भी है। आपसी सहयोग से ही हम अपने शहर को साफ-सुथरा रख सकते हैं। मांझीथान दुमका में जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा समाज तीव्र गति से भौतिकवाद के तरफ अग्रसर है। हमारे सामाजिक व सांस्कृतिक परम्परा का अवमूल्यन हो रहा है। अतः हमें अपने परम्परा को बचाये रखना होगा। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, उपायुक्त दुमका, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षीत, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद दुमका इत्यादि उपस्थित थे।




सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 216 दिनांक - 18/10/2014

आज दिनांक 18/10/2014 को माननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड, श्री हेमन्त सोरेन ने इन्डोर स्टेडियम, दुमका में आयोजित विकास मेला सह ऋण/परिसम्पत्ति/नियुक्ति पत्र वितरण एवं उद्घाटन/षिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने बहुत सारी नई योजनाओं की शुरूआत की है। कम समय में सरकार ने जो निर्णय लिए हैं उसे पूरा किया है भविष्य में यह मील का पत्थर साबित होगा। संविदा पर नियुक्त कर्मियों का स्थायीकरण किया गया है। महिलाओं एवं वृद्धों के लिए विषेष प्रावधान किये गये हैं। आर्थिक विपन्नता के कारण जो महिलाएँ पढ़ाई नहीं कर पाती थीं उनके लिए भी सरकार ने आर्थिक सहायता की योजना बनाई है। इन्जिनियरिंग हो या मेडिकल अब वे सरकारी खर्च पर षिक्षा ग्रहण कर सकेंगी। महिलाओं के लिए 50 प्रतिषत का आरक्षण प्राथमिक षिक्षक, होमगार्ड इत्यादि की बहाली में दिया गया है। इन योजनाओं एवं प्रावधानों से समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन आएगा। उन्होंने वहाँ उपस्थित लोगों से सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी रखने एवं लाभ उठाने की अपील की।     
इस अवसर पर मुख्य मंत्री ने एन.आर.एल.एम., आई.ए.वाई. किसान क्रेडिट कार्ड, चिकित्सा अनुदान, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री लाडली योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ योजना, पारिवारिक हीत लाभ योजना, कृषि यंत्र वितरण के कुल एक हजार सतरह लाभुकों के बीच चार करोड़ तीन लाख की परिसम्पत्तियों का वितरण किया गया। सोना-सोबरन धोती साड़ी लुंगी योजना के अन्तर्गत एक सौ लाभुकों को घोती साड़ी लुंगी एवं वन प्रमंडल की ओर से चैदह लाभुकों के बीच ड्रैगन टाॅर्च एवं कीट का वितरण किया गया। प्रंडलीय आयुक्त कार्यालय, द्वारा नियुक्त सतरह मनरेगा सहायक अभियंताओं, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा नियुक्त उन्नीस मनरेगा कनीय अभियंताओं एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्नीस ए.एन.एम. को मुख्यमंत्री के द्वारा नियुक्तिपत्र प्रदान किया गया। जिला कल्याण विभाग के सतहत्तर लाख की दस योजनाओं, पथ प्रमंडल दुमका के एक सौ पचासी करोड़ की नौ योजनाओं एवं ग्रामीण कार्य विभाग के सात करोड़ की तीन योजनाओं का आॅनलाईन षिलान्यास मुख्यमंत्री के हाथों किया गया। इस अवसर पर गोड्डा विधान सभा के सदस्य संजय यादव, डी.आई.जी. प्रिया दुबे, क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला स्तर के कई पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी / अंचलाधिकारी, लाभुक एवं हजारों की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 
उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने मुख्य अतिथि, विषिष्ट अतिथिगण एवं समारोह में उपस्थित लोगों का स्वागत किया। उप विकास आयुक्त, दुमका श्री रामाषंकर प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन एवं जीवानन्द यादव ने मंच संचालन किया।








सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 215 दिनांक - 16/10/2014

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दुमका द्वारा मनरेगा अन्तर्गत डाक विभाग, बैंक, जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ संयुक्त क्षेत्रीय कार्यषाला उपायुक्त, दुमका की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। उपायुक्त, दुमका ने कार्यषाला के दौरान कहा कि मनरेगा आयुक्त के आदेषानुसार इस कार्यषाला का आयोजन किया गया है। मजदूरों के भुगतान से संबंधित एफ0टी0ओ0 की समस्या का निदान करना अतिआवष्यक है। उन्होंने उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारियों से यह अपील की कि वे सभी प्रकार की समस्याओं को इस कार्यषाला में रखेंगे एवं उसका निराकरण करने का प्रयास करेंगे। वरीय डाक अधीक्षक, दुमका ने कहा कि डाकघर मनरेगा में एक सेवा प्रदाता का कार्य करती आ रही है। लेकिन किसी भी कार्य के शत प्रतिषत सफलता के लिए परस्पर सहयोग की जरूरत है। 
इस अवसर पर संताल परगना प्रमंडल के सभी उपविकास आयुक्त, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे। सभी पदाधिकारियों ने अपने जिले एवं प्रखंड से संबंधित समस्याओं को बताया। बैंक एवं डाकघर के पदाधिकारियों द्वारा आवष्यक उपाय बताए गये।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 214 दिनांक - 13/10/2014

आज दिनांक 13.10.2014 को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक बैठक की गई। चुनाव पूर्व तैयारी के समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने बतलाया कि सभी मतदान केन्द्रों का भैतिक सत्यापन कर लिया गया है। चुनाव आयेग के निदेषानुसार उपायुक्त ने बी0एल0ओ0 की रिक्ति, वेबकास्टिंग हेतु मतदान केन्द्रों का चयन, कलस्टर का गठन, रूट चार्ट, वर्नेबिलीटी मेपिंग, स्वीप से संबंधित क्रियाकलापों आदि से संबंधित कई महत्वपूर्ण निदेष उपस्थित पदाधिकारियों को दी। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को आवष्यक सभी विन्दुओं पर अचुक प्रतिवेदन तैयार कर साफ्ट काॅपी एवं हार्ड काॅपी ससमय समर्पित करने का निदेष दिया साथ हीं अपने ई-मेल को अद्यतन करते रहने एवं ससमय निष्पक्ष एवं निष्ठापूर्वक कार्य निष्पादित करने का भी निदेष सभी पदाधिकारियों को दिया।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 213 दिनांक - 12/10/2014

उपायुक्त के निदेषानुसार आज दिनांक 12.10.2014 को सम्भावित तूफान हुद हुद के मद्देनजर जिला अन्तर्गत  सभी दस प्रखंडों में जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार कराया गया। प्रचार के दौरान आम जनता से अपील की गई कि वो घबरायें नहीं परन्तु कुछ सावधानियाँ बरतनी जरूरी है। जो लोग नीचे के इलाके में रहते हैं, जहाँ जल जमाव की समस्या होती है, वे लोग उपर के इलाके में आ जायें। आवष्यक खाद्य सामग्री एवं अन्य जरूरत के सामान अपने पास रखेंगे। बिजली नहीं रहने की स्थिति में दिया सलाई, मोमबत्ती इत्यादि सामग्री अपने घरों में रखेंगे। अपने कीमती सामान, वाहन, पशुओं इत्यादि को सुरक्षित स्थान पर रखेंगे। बज्रपात की स्थिति में खुले में या पेड़ के निकट नहीं जायेंगे। कोई पंडाल या अस्थाई ढांचा घर के आसपास हो तो उसे हटा लेंगे। तूफान आने पर बिजली चली जाएगी अतः रेडियो से प्रसारित होनेवाले समाचार एवं आवष्यक निर्देषों को ध्यान से सुनेंगे। नदी या डैम के किनारे नहीं जायेंगे। किसी भी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी/थाना प्रभारी से सम्पर्क स्थापित करेंगे। जिला मुख्यालय में चैबीस घंटे नियंत्रण कक्ष कार्यरत हैं। किसी भी प्रकार की दुर्घटना की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06434-236047 पर उपलब्ध कराना सुनिष्चित करेंगे।
           उपायुक्त श्री हर्ष मंगला ने जिला वासियों से अपील की है कि वे घबरायें नहीं। जिला प्रषासन किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है। आवष्यक सेवाओं जैसे स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल, परिवहन इत्यादि की व्यवस्था कर ली गई है।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 212 दिनांक - 11/10/2014

आज दिनांक 11.10.2014 को सम्भावित तूफान हुद हुद के मद्देनजर जिला अन्तर्गत सभी पदाधिकारियों की बैठक उपायुक्त श्री हर्ष मंगला की अध्यक्ष्ता में आयोजित की गई। संभावित तूफान हुद हुद से निबटने के लिए सभी प्रषासनिक पदाधिकारियों एवं संबंधित पदाधिकारियों के अवकाष रद्द करते हुए अपने मुख्यालय में उपस्थित रहकर परस्पर संचार के माध्यम से स्थिति पर निगरानी रखते हुए समुचित सतर्कता बरतने तथा आवष्यक सेवाओं जैसे स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल, परिवहन इत्यादि की व्ष्वस्था सुनिष्चित करने का निदेष दिया गया। जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को निदेष दिया गया कि संभावित हुद हुद तुफान से निपटने के  लिए व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को निदेष दिया गया कि अपने स्तर से एक टीम गठित करेंगे जो संभावित हुद हुद तुफान से निपटने के  लिए तत्पर रहेगी। वे ग्रामीणों को यह भी निदेषित करेंगे कि ऐसे पुराने धर जो अधिक वर्षा एवं तेज हवा से गिर सकते हैं वे तत्काल नजदीकी पंचायत भवन, स्कूल भवन आदि सुरक्षित स्थानों में शरण लेंगे। सिविल सर्जन विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए सभी चिकित्सकों एवं संबंधित कर्मियों को अपने स्तर से निदेष देंगे    कि वे अपने स्थानों में बने रहेंगे। साथ हीं सदर अस्पताल दुमका में एम्बुलेंस की प्रतिनियुक्ति सभी आवष्यक दवाओं के साथ करना सुनिष्चित करेंगे साथ हीं इ्रंधन सहित जेनेरेटर की व्यवस्था भी सुनिष्चित करेंगे।  
      जिला मुख्यालय में चैबीस घंटे नियंत्रण कक्ष कार्यरत हैं। किसी भी प्रकार की दुर्घटना की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06434-236047 पर उपलब्ध कराना सुनिष्चित करेंगे। नियंत्रण कक्ष प्रभारी किसी प्रकार की दुर्धटना की सूचना प्राप्त होने पर संबंधित पदाधिकारी को इसकी सूचना देंगें

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 211 दिनांक - 10/10/2014

आज दिनांक 10.10.2014 को सूचना भवन के सभागार में आगामी विधान सभा चुनाव 2014 हेतु जिला स्तरीय प्रषिक्षण आयोजित किया गया। प्रषिक्षण के दौरान अपरसमाहर्ता श्री उदय प्रताप ने नाम निर्देषन,सुरक्षा व्यवस्था,अभ्यर्थियों के योगयता/अयोग्यता, पोस्टल बैलेट इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ हीं उन्होने मतदान सामग्री, तथा मतदान में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रकार के प्रतिवेदन प्रारूपों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार ने आदर्ष आचार संहिता,पेड न्यूज, स्वीप तथा एम0सी0एम0सी0 के बारे में बताया उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री राम वृक्ष महतो ने ई0डी0सी0 एवं पोस्टल बैलेट के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। प्रषिक्षण के दौरान यह भी कहा गया कि सभी निर्वाचन में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी निष्पक्ष होकर निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहण करेंगे। प्रषिक्षण में  अपरसमाहर्ता, सहायक दंडाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी बीर प्रकाष प्रसाद, प्रीतिलता मुर्मू, जिला योजना पदाधिकारी, जिला षिक्षा अधीक्षक, अग्र परियोजना पदाधिकारी , सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी 
एवं जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Tuesday, 7 October 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 210 दिनांक - 07/10/2014

आज दिनांक 07 अक्टूबर 2014 को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने राजबाँध पंचायत, दुमका में आयोजित महिला सषक्तिकरण सह परिसम्पत्ति वितरण कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार पंचायत एवं ग्राम स्तर तक सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को सुलभ कराने का हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में आज राजबाँध पंचायत में आयोजित की गई है साथ ही षिविर लगाकर सरकार की विभिन्न योजनाओं यथा विभिन्न प्रकार के पेंषन, मुख्यमंत्री कन्या दान योजना, मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना, पारिवारिक लाभ योजना इत्यादि के लिए आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं तथा उनका निष्पादन भी किया जा रहा है। महिलाओं के लिए बहुत सारी योजनाएँ चलाई जा रही हैं भविष्य में उनके उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएँ भी संचालित की जाएँगी। लेकिन इन योजनाओं की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब आप सभी महिलाएँ इन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगी। महिलाएँ विकास की दौड़ में अगली पंक्ति में खड़ी हो सकें इसके लिए हमारी सरकार ने होम गार्ड एवं प्राथमिक षिक्षकों की बहाली में 50 प्रतिषत आरक्षण सुनिष्चित करने की सोच रखती है। हमारे प्रदेष के वृद्ध भी किसी के सहारे का मोहताज न हो इसके लिए हमारी सरकार यह चाहती है कि सभी वृद्धों को पेंषन का लाभ प्राप्त हो सके। हमारा प्रदेष प्राकृतिक संपदाओं का प्रदेष है। आवष्यकता इस बात की है कि हम जागरूक हों और हम अपने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में विद्यालय से जोड़ें।     
इस अवसर पर पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल दुमका के बाँसकुली मोड़ से दिगुली पष्चिम बंगाल सीमा पथ 23.93 किलो मीटर का 56 करोड़ 85 लाख 98 हजार की लागत से, बाघनल से महेषखाला भाया कालाकाटा पथ 30.80 किलो मीटर का 55 करोड़ 15 लाख 53 हजार की लागत से, कजलादाहा से पकुडि़या पथ 5.11 किलो मीटर का 8 करोड़ 77 लाख 26 हजार 8 सौ की लागत से एवं हरिपुर से आसनबनी पथ 26.25 किलो मीटर का 46 करोड़ 8 लाख 19 हजार की लागत से चैड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का षिलान्यास मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने किया। साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल दुमका के पी0डब्ल्यू0 डी0 पथ गडि़यापानी से बलिया डुमरतल्ला होते हुए टाॅयजोड़ तक 2 करोड़ 46 लाख 84 हजार की लागत से 5.02 किलो मीटर पथ निर्माण, कालीपाथर से बरमसिया तक 2 करोड़ 1 लाख 45 हजार की लागत से 4.35 किलो मीटर पथ निर्माण, पी0डब्ल्यू0डी0 पथ मधुबन से तिलाईटाँड़ तक 3 करोड़ 98 लाख 50 हजार की लागत से 7.20 किलो मीटर पथ निर्माण, हरोरायडीह से चोलीटाँड़ मनरायडीह तक 88 लाख 5 हजार की लागत से 7.20 किलो मीटर मरम्मति कार्य एवं दर्षनीया टीकर से सरडीहा तक बाईपास पथ 81 लाख 99 हजार की लागत से 1.3 किलो मीटर में अवषेष पी0सी0सी0 पथ निर्माण कार्य का षिलान्यास भी मुख्यमंत्री ने किया।       
इस अवसर पर एन0 आर0एल0एम0 (एस0एच0जी0वाई0) योजना के तहत 9 स्वयं सहायता समूहों को 15 हजार रू0 प्रति समूह परिक्रमी निधि का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री लाडली योजना के तहत 10 बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पंेषन योजना के तहत 65 एवं पारिवारिक लाभ योजना के तहत 3 लाभुकों के पेंषन की शुरूआत की गई। 83 लाभुकों के बीच कम्बल, धोती एवं साड़ी वितरण किया गया तथा 6 लाभुकों के बीच सोलर लाईट का वितरण किया गया। सभी लाभुकों को माननीय मुख्यमंत्री ने फलदार पौधा भी वृक्षा रोपन हेतु दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन, विषिष्ट अतिथिगण एवं इस कार्यक्रम में भाग ले रहे नागरिकगण का उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने स्वागत किया। उप विकास आयुक्त श्री रमाशंकर प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन तथा श्री जीवानन्द यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया।







Monday, 6 October 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 209 दिनांक - 06/10/2014

आज दिनांक 06 अक्टूबर 2014 को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने मसलिया, दुमका में आयोजित महिला सषक्तिकरण सह परिसम्पत्ति वितरण कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि सरकार महिलाओं के विकास के लिए कृत संकल्प है। महिलाओं के लिए बहुत सारी योजनाएँ चल रही हैं भविष्य में उनके उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएँ भी संचालित की जाएँगी। हमारी सरकार की योजना है कि होम गार्ड एवं प्राथमिक षिक्षकों की बहाली में 50 प्रतिषत आरक्षण सुनिष्चित किया जाय। महिलाओं के लिए षिक्षा खासकर मेडिकल इन्जिनियरिंग जैसी उच्च षिक्षा बहुत आवष्यक होते हुए भी आर्थिक अभाव के कारण महिलाएँ प्राप्त नहीं कर पा रही हैं। हमारी कोषिष होगी कि महिलाओं को सरकारी आर्थिक मदद से योग्यता के हिसाब से उच्च षिक्षा के क्षेत्र में महिलाएँ बेहतर मुकाम हासिल करें। हमारी सरकार द्वारा गरीब और पिछड़ों के लिए कई योजनाएँ संचालित हैं। इसी कड़ी में जिन गरीबों के पास तन ढकने को वस्त्र नहीं हैं उनके लिए हमारी सरकार ने धोती साड़ी योजना का शुभारंभ किया है। हमारी यह कोषिष है कि 60 साल से अधिक उम्र के एक भी बुजुर्ग बिना पेंषन के न रहें। सभी तरह की पेंषन की राषियों में 200 रू0 की वृद्धि की गई है। जल जंगल और जमीन हमारे प्रदेष की आत्मा है। जीवन का आधार यही है। वृक्ष हमारे पर्यावरण के लिए कितना आवष्यक है, यह हम सभी जानते हैं। पेड़ जहाँ हमारे पर्यावरण को स्वच्छ एवं शुद्ध करती है वहीं हमें आर्थिक रूप से सुदृढ़ भी करती है। हमने इसी उद्धेष्य से प्रत्येक कार्यक्रम में वृक्षा रोपण हेतु पौधों के वितरण की परिपाटी प्रारंभ की है। हरएक व्यक्ति केवल एक पेड़ लगा लें तो हम पाँच व्यक्तियों के जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं साथ ही ग्लोबल वार्मिंग जैसे संकट से भी निजात पा सकते हैं। सांसद प्रतिनिधि श्री विजय कुमार सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के सुरक्षा के लिए कडे कानून बनाये गये हैं एवं उनका बेहतर क्रियान्वयन राज्य सरकार के द्वारा कराया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण से ही राष्ट्र का समग्र विकास संभव है।        
इस अवसर पर एन0 आर0एल0एम0 (एस0एच0जी0वाई0) योजना के तहत 34 स्वयं सहायता समूहों को 15 हजार रू0 प्रति समूह परिक्रमी नीधि का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री लाडली योजना के तहत 5 बालिकाओं काजोली कुमारी, किरण कुमारी, डोली कुमारी, वर्षा कुमारी रूज एवं नमिता कुमारी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पंेषन योजना के तहत 5 एवं पारिवारिक लाभ योजना के तहत 3 लाभुकों के पेंषन की शुरूआत की गई। 15 लाभुकों के बीच कम्बल, 10 लाभुकों के बीच धोती साड़ी एवं 7 लाभुकों के बीच साईकिल का वितरण किया गया। सभी लाभुकों को माननीय मुख्यमंत्री ने फलदार पौधा भी वृक्षा रोपन हेतु दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन, विषिष्ट अतिथिगण एवं इस कार्यक्रम में भाग ले रहे नागरिकगण का परियोजना निदेषक (आई0टी0डी0ए0) श्री डी0सी0दास ने स्वागत किया। मसलिया की प्रमुख श्रीमती सोनी कपूर मुर्मू ने धन्यवाद ज्ञापन तथा श्री जीवानन्द यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया।






Wednesday, 1 October 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 208 दिनांक - 02/10/2014
आज दिनांक 02 अक्टूबर 2014 को सूचना भवन के प्रांगन में गाँधी जयन्ति एवं शास्त्री जयन्ति के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधियों ने बापू एवं शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर स्वामी विष्वस्वरूपानन्द जी महाराज ने बापू के सत्य एवं अहिंसा के मार्ग को अपनाने की अपील की। मो0 आबिद खान, नीरेन्द्र सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए गाँधी जी के बताये मार्ग पर चलने की प्रतिबद्धता दोहराई। फादर सोलोमन ने बाईबिल मंे अंकित सत्य और अहिंसा के संदेष से अपने विचार की शुरूआत करते हुए विष्व मंे शांति एवं खुषहाली की कामना की। उन्होंने यह भी कहा कि हम बापू के बताये मार्ग पर चलकर ही अपनी सच्ची श्रद्धाजलि अर्पित कर सकते हैं। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकरी ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा में सम्मिलित नागरिकगण का स्वागत किया तथा पंडित ललन जी महाराज एवं उनके छात्र/छात्राआंे ने बापू के प्यारे भजन ‘‘बैष्णव जन’’ एवं ‘‘रघुपति राघव’’ का सस्वर गायन कर लोगों को विभोर किया। 
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, पुलिस उपाधीक्षक, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला षिक्षा पदाधिकारी, क्षेत्र षिक्षा पदाधिकारी, जिला षिक्षा उपाधीक्षक, सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, पूर्व सांसद अभय कान्त प्रसाद,  पूर्व विधायक कमलाकान्त प्रसाद, राजकुमार हिम्मतसिंहका, सी0एन0मिश्रा, वाणीसेन गुप्ता, राधेष्याम बर्मा, अमरेन्द्र कुमार यादव, मनोज कुमार घोष, उमाषंकर चैबे, गौर कान्त झा, जीवानन्द यादव, प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के पत्रकारगण एवं सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के कर्मचारीगण तथा शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्प अर्पित कर बापूजी एवं शस्त्रीजी को श्रद्धांजलि दी।