Monday, 20 October 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 217 दिनांक - 19/10/2014

आज दिनांक 19/10/2014 को माननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड, श्री हेमन्त सोरेन ने दुमका पाॅलिटेकनिक परिसर में ’तारामंडल’ का षिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस तारामंडल के बनने से दुमका वासियों में विज्ञान के प्रति रूझान बढ़ेगा। 30 करोड़ की लागत से तारामंडल का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने आगामी छठ पूजा को देखते हुए बड़ाबांध छठ घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षीत एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद दुमका को आवष्यक दिषा निर्देष दिया। उन्होंने कहा कि शहर के सभी तालाबों एवं पोखरों की साफ सफाई की नैतिक जिम्मेवारी आम दुमका वासियों की भी है। आपसी सहयोग से ही हम अपने शहर को साफ-सुथरा रख सकते हैं। मांझीथान दुमका में जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा समाज तीव्र गति से भौतिकवाद के तरफ अग्रसर है। हमारे सामाजिक व सांस्कृतिक परम्परा का अवमूल्यन हो रहा है। अतः हमें अपने परम्परा को बचाये रखना होगा। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, उपायुक्त दुमका, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षीत, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद दुमका इत्यादि उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment