Monday, 20 October 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 216 दिनांक - 18/10/2014

आज दिनांक 18/10/2014 को माननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड, श्री हेमन्त सोरेन ने इन्डोर स्टेडियम, दुमका में आयोजित विकास मेला सह ऋण/परिसम्पत्ति/नियुक्ति पत्र वितरण एवं उद्घाटन/षिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने बहुत सारी नई योजनाओं की शुरूआत की है। कम समय में सरकार ने जो निर्णय लिए हैं उसे पूरा किया है भविष्य में यह मील का पत्थर साबित होगा। संविदा पर नियुक्त कर्मियों का स्थायीकरण किया गया है। महिलाओं एवं वृद्धों के लिए विषेष प्रावधान किये गये हैं। आर्थिक विपन्नता के कारण जो महिलाएँ पढ़ाई नहीं कर पाती थीं उनके लिए भी सरकार ने आर्थिक सहायता की योजना बनाई है। इन्जिनियरिंग हो या मेडिकल अब वे सरकारी खर्च पर षिक्षा ग्रहण कर सकेंगी। महिलाओं के लिए 50 प्रतिषत का आरक्षण प्राथमिक षिक्षक, होमगार्ड इत्यादि की बहाली में दिया गया है। इन योजनाओं एवं प्रावधानों से समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन आएगा। उन्होंने वहाँ उपस्थित लोगों से सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी रखने एवं लाभ उठाने की अपील की।     
इस अवसर पर मुख्य मंत्री ने एन.आर.एल.एम., आई.ए.वाई. किसान क्रेडिट कार्ड, चिकित्सा अनुदान, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री लाडली योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ योजना, पारिवारिक हीत लाभ योजना, कृषि यंत्र वितरण के कुल एक हजार सतरह लाभुकों के बीच चार करोड़ तीन लाख की परिसम्पत्तियों का वितरण किया गया। सोना-सोबरन धोती साड़ी लुंगी योजना के अन्तर्गत एक सौ लाभुकों को घोती साड़ी लुंगी एवं वन प्रमंडल की ओर से चैदह लाभुकों के बीच ड्रैगन टाॅर्च एवं कीट का वितरण किया गया। प्रंडलीय आयुक्त कार्यालय, द्वारा नियुक्त सतरह मनरेगा सहायक अभियंताओं, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा नियुक्त उन्नीस मनरेगा कनीय अभियंताओं एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्नीस ए.एन.एम. को मुख्यमंत्री के द्वारा नियुक्तिपत्र प्रदान किया गया। जिला कल्याण विभाग के सतहत्तर लाख की दस योजनाओं, पथ प्रमंडल दुमका के एक सौ पचासी करोड़ की नौ योजनाओं एवं ग्रामीण कार्य विभाग के सात करोड़ की तीन योजनाओं का आॅनलाईन षिलान्यास मुख्यमंत्री के हाथों किया गया। इस अवसर पर गोड्डा विधान सभा के सदस्य संजय यादव, डी.आई.जी. प्रिया दुबे, क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला स्तर के कई पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी / अंचलाधिकारी, लाभुक एवं हजारों की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 
उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने मुख्य अतिथि, विषिष्ट अतिथिगण एवं समारोह में उपस्थित लोगों का स्वागत किया। उप विकास आयुक्त, दुमका श्री रामाषंकर प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन एवं जीवानन्द यादव ने मंच संचालन किया।








No comments:

Post a Comment