Friday 31 October 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 219 दिनांक - 26/10/2014

आज दिनांक 26/10/2014 को उपायुक्त, दुमका ने छठ पूजा घाटों का निरीक्षण किया। खुटाबांध, बड़ा बांध, रसिकपूर, दूधानी इत्यादि घाटों के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद दुमका को आवष्यक दिषा निर्देष दिये। सभी छठ घाटों की साफ-सफाई का कार्य नगरपालिका एवं संबंधित छठ कमेटी के द्वारा किया जा रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि काली पूजा के पश्चात मूर्ती विसर्जन किया जाता है विसर्जन के पष्चात छठ घाटों की सफाई कराई जा रही है। जिस घाटों में पानी गंदा है उसमें फिटकरी डालने का निदेष दिया गया। उपायुक्त ने आम लोगों से भी अपील किया कि पूजा त्योहारों के बाद कूड़े कचरे को सार्वजनिक स्थानों पोखरों आदि में न फेकें। प्रषासन एवं आम लोगों के सार्वजनिक प्रयास से हीं छठ घाटों की पूर्णतः सफाई सम्भव है। अन्य दिनों में भी हम अपने आस पास गन्दगी न फैलायें औरों को भी ऐसा करने से रोकें तथा साफ सफाई हेतु प्रेरित करें। इस अवसर पर उपायुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद, दुमका एवं विभिन्न छठ पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment