Wednesday 1 October 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 208 दिनांक - 02/10/2014
आज दिनांक 02 अक्टूबर 2014 को सूचना भवन के प्रांगन में गाँधी जयन्ति एवं शास्त्री जयन्ति के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधियों ने बापू एवं शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर स्वामी विष्वस्वरूपानन्द जी महाराज ने बापू के सत्य एवं अहिंसा के मार्ग को अपनाने की अपील की। मो0 आबिद खान, नीरेन्द्र सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए गाँधी जी के बताये मार्ग पर चलने की प्रतिबद्धता दोहराई। फादर सोलोमन ने बाईबिल मंे अंकित सत्य और अहिंसा के संदेष से अपने विचार की शुरूआत करते हुए विष्व मंे शांति एवं खुषहाली की कामना की। उन्होंने यह भी कहा कि हम बापू के बताये मार्ग पर चलकर ही अपनी सच्ची श्रद्धाजलि अर्पित कर सकते हैं। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकरी ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा में सम्मिलित नागरिकगण का स्वागत किया तथा पंडित ललन जी महाराज एवं उनके छात्र/छात्राआंे ने बापू के प्यारे भजन ‘‘बैष्णव जन’’ एवं ‘‘रघुपति राघव’’ का सस्वर गायन कर लोगों को विभोर किया। 
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, पुलिस उपाधीक्षक, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला षिक्षा पदाधिकारी, क्षेत्र षिक्षा पदाधिकारी, जिला षिक्षा उपाधीक्षक, सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, पूर्व सांसद अभय कान्त प्रसाद,  पूर्व विधायक कमलाकान्त प्रसाद, राजकुमार हिम्मतसिंहका, सी0एन0मिश्रा, वाणीसेन गुप्ता, राधेष्याम बर्मा, अमरेन्द्र कुमार यादव, मनोज कुमार घोष, उमाषंकर चैबे, गौर कान्त झा, जीवानन्द यादव, प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के पत्रकारगण एवं सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के कर्मचारीगण तथा शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्प अर्पित कर बापूजी एवं शस्त्रीजी को श्रद्धांजलि दी।









No comments:

Post a Comment