Monday 20 October 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 213 दिनांक - 12/10/2014

उपायुक्त के निदेषानुसार आज दिनांक 12.10.2014 को सम्भावित तूफान हुद हुद के मद्देनजर जिला अन्तर्गत  सभी दस प्रखंडों में जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार कराया गया। प्रचार के दौरान आम जनता से अपील की गई कि वो घबरायें नहीं परन्तु कुछ सावधानियाँ बरतनी जरूरी है। जो लोग नीचे के इलाके में रहते हैं, जहाँ जल जमाव की समस्या होती है, वे लोग उपर के इलाके में आ जायें। आवष्यक खाद्य सामग्री एवं अन्य जरूरत के सामान अपने पास रखेंगे। बिजली नहीं रहने की स्थिति में दिया सलाई, मोमबत्ती इत्यादि सामग्री अपने घरों में रखेंगे। अपने कीमती सामान, वाहन, पशुओं इत्यादि को सुरक्षित स्थान पर रखेंगे। बज्रपात की स्थिति में खुले में या पेड़ के निकट नहीं जायेंगे। कोई पंडाल या अस्थाई ढांचा घर के आसपास हो तो उसे हटा लेंगे। तूफान आने पर बिजली चली जाएगी अतः रेडियो से प्रसारित होनेवाले समाचार एवं आवष्यक निर्देषों को ध्यान से सुनेंगे। नदी या डैम के किनारे नहीं जायेंगे। किसी भी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी/थाना प्रभारी से सम्पर्क स्थापित करेंगे। जिला मुख्यालय में चैबीस घंटे नियंत्रण कक्ष कार्यरत हैं। किसी भी प्रकार की दुर्घटना की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06434-236047 पर उपलब्ध कराना सुनिष्चित करेंगे।
           उपायुक्त श्री हर्ष मंगला ने जिला वासियों से अपील की है कि वे घबरायें नहीं। जिला प्रषासन किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है। आवष्यक सेवाओं जैसे स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल, परिवहन इत्यादि की व्यवस्था कर ली गई है।

No comments:

Post a Comment