Monday, 20 October 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 212 दिनांक - 11/10/2014

आज दिनांक 11.10.2014 को सम्भावित तूफान हुद हुद के मद्देनजर जिला अन्तर्गत सभी पदाधिकारियों की बैठक उपायुक्त श्री हर्ष मंगला की अध्यक्ष्ता में आयोजित की गई। संभावित तूफान हुद हुद से निबटने के लिए सभी प्रषासनिक पदाधिकारियों एवं संबंधित पदाधिकारियों के अवकाष रद्द करते हुए अपने मुख्यालय में उपस्थित रहकर परस्पर संचार के माध्यम से स्थिति पर निगरानी रखते हुए समुचित सतर्कता बरतने तथा आवष्यक सेवाओं जैसे स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल, परिवहन इत्यादि की व्ष्वस्था सुनिष्चित करने का निदेष दिया गया। जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को निदेष दिया गया कि संभावित हुद हुद तुफान से निपटने के  लिए व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को निदेष दिया गया कि अपने स्तर से एक टीम गठित करेंगे जो संभावित हुद हुद तुफान से निपटने के  लिए तत्पर रहेगी। वे ग्रामीणों को यह भी निदेषित करेंगे कि ऐसे पुराने धर जो अधिक वर्षा एवं तेज हवा से गिर सकते हैं वे तत्काल नजदीकी पंचायत भवन, स्कूल भवन आदि सुरक्षित स्थानों में शरण लेंगे। सिविल सर्जन विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए सभी चिकित्सकों एवं संबंधित कर्मियों को अपने स्तर से निदेष देंगे    कि वे अपने स्थानों में बने रहेंगे। साथ हीं सदर अस्पताल दुमका में एम्बुलेंस की प्रतिनियुक्ति सभी आवष्यक दवाओं के साथ करना सुनिष्चित करेंगे साथ हीं इ्रंधन सहित जेनेरेटर की व्यवस्था भी सुनिष्चित करेंगे।  
      जिला मुख्यालय में चैबीस घंटे नियंत्रण कक्ष कार्यरत हैं। किसी भी प्रकार की दुर्घटना की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06434-236047 पर उपलब्ध कराना सुनिष्चित करेंगे। नियंत्रण कक्ष प्रभारी किसी प्रकार की दुर्धटना की सूचना प्राप्त होने पर संबंधित पदाधिकारी को इसकी सूचना देंगें

No comments:

Post a Comment