Monday, 6 October 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 209 दिनांक - 06/10/2014

आज दिनांक 06 अक्टूबर 2014 को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने मसलिया, दुमका में आयोजित महिला सषक्तिकरण सह परिसम्पत्ति वितरण कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि सरकार महिलाओं के विकास के लिए कृत संकल्प है। महिलाओं के लिए बहुत सारी योजनाएँ चल रही हैं भविष्य में उनके उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएँ भी संचालित की जाएँगी। हमारी सरकार की योजना है कि होम गार्ड एवं प्राथमिक षिक्षकों की बहाली में 50 प्रतिषत आरक्षण सुनिष्चित किया जाय। महिलाओं के लिए षिक्षा खासकर मेडिकल इन्जिनियरिंग जैसी उच्च षिक्षा बहुत आवष्यक होते हुए भी आर्थिक अभाव के कारण महिलाएँ प्राप्त नहीं कर पा रही हैं। हमारी कोषिष होगी कि महिलाओं को सरकारी आर्थिक मदद से योग्यता के हिसाब से उच्च षिक्षा के क्षेत्र में महिलाएँ बेहतर मुकाम हासिल करें। हमारी सरकार द्वारा गरीब और पिछड़ों के लिए कई योजनाएँ संचालित हैं। इसी कड़ी में जिन गरीबों के पास तन ढकने को वस्त्र नहीं हैं उनके लिए हमारी सरकार ने धोती साड़ी योजना का शुभारंभ किया है। हमारी यह कोषिष है कि 60 साल से अधिक उम्र के एक भी बुजुर्ग बिना पेंषन के न रहें। सभी तरह की पेंषन की राषियों में 200 रू0 की वृद्धि की गई है। जल जंगल और जमीन हमारे प्रदेष की आत्मा है। जीवन का आधार यही है। वृक्ष हमारे पर्यावरण के लिए कितना आवष्यक है, यह हम सभी जानते हैं। पेड़ जहाँ हमारे पर्यावरण को स्वच्छ एवं शुद्ध करती है वहीं हमें आर्थिक रूप से सुदृढ़ भी करती है। हमने इसी उद्धेष्य से प्रत्येक कार्यक्रम में वृक्षा रोपण हेतु पौधों के वितरण की परिपाटी प्रारंभ की है। हरएक व्यक्ति केवल एक पेड़ लगा लें तो हम पाँच व्यक्तियों के जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं साथ ही ग्लोबल वार्मिंग जैसे संकट से भी निजात पा सकते हैं। सांसद प्रतिनिधि श्री विजय कुमार सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के सुरक्षा के लिए कडे कानून बनाये गये हैं एवं उनका बेहतर क्रियान्वयन राज्य सरकार के द्वारा कराया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण से ही राष्ट्र का समग्र विकास संभव है।        
इस अवसर पर एन0 आर0एल0एम0 (एस0एच0जी0वाई0) योजना के तहत 34 स्वयं सहायता समूहों को 15 हजार रू0 प्रति समूह परिक्रमी नीधि का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री लाडली योजना के तहत 5 बालिकाओं काजोली कुमारी, किरण कुमारी, डोली कुमारी, वर्षा कुमारी रूज एवं नमिता कुमारी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पंेषन योजना के तहत 5 एवं पारिवारिक लाभ योजना के तहत 3 लाभुकों के पेंषन की शुरूआत की गई। 15 लाभुकों के बीच कम्बल, 10 लाभुकों के बीच धोती साड़ी एवं 7 लाभुकों के बीच साईकिल का वितरण किया गया। सभी लाभुकों को माननीय मुख्यमंत्री ने फलदार पौधा भी वृक्षा रोपन हेतु दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन, विषिष्ट अतिथिगण एवं इस कार्यक्रम में भाग ले रहे नागरिकगण का परियोजना निदेषक (आई0टी0डी0ए0) श्री डी0सी0दास ने स्वागत किया। मसलिया की प्रमुख श्रीमती सोनी कपूर मुर्मू ने धन्यवाद ज्ञापन तथा श्री जीवानन्द यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया।






No comments:

Post a Comment