सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 215 दिनांक - 16/10/2014
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दुमका द्वारा मनरेगा अन्तर्गत डाक विभाग, बैंक, जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ संयुक्त क्षेत्रीय कार्यषाला उपायुक्त, दुमका की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। उपायुक्त, दुमका ने कार्यषाला के दौरान कहा कि मनरेगा आयुक्त के आदेषानुसार इस कार्यषाला का आयोजन किया गया है। मजदूरों के भुगतान से संबंधित एफ0टी0ओ0 की समस्या का निदान करना अतिआवष्यक है। उन्होंने उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारियों से यह अपील की कि वे सभी प्रकार की समस्याओं को इस कार्यषाला में रखेंगे एवं उसका निराकरण करने का प्रयास करेंगे। वरीय डाक अधीक्षक, दुमका ने कहा कि डाकघर मनरेगा में एक सेवा प्रदाता का कार्य करती आ रही है। लेकिन किसी भी कार्य के शत प्रतिषत सफलता के लिए परस्पर सहयोग की जरूरत है।
इस अवसर पर संताल परगना प्रमंडल के सभी उपविकास आयुक्त, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे। सभी पदाधिकारियों ने अपने जिले एवं प्रखंड से संबंधित समस्याओं को बताया। बैंक एवं डाकघर के पदाधिकारियों द्वारा आवष्यक उपाय बताए गये।
No comments:
Post a Comment